ऐसे तो कल कोई राष्ट्रपति बनने के लिए राष्ट्रपति जी की निंदा करने लगेगा !बारे केजरीवाल जी !
"'मैं पीएम को चैन से सोने नहीं दूंगा- केजरीवाल'"
"'मैं पीएम को चैन से सोने नहीं दूंगा- केजरीवाल'"
किंतु
श्रीमान केजरीवाल जी ! PM बनने के बाद मोदी जी बूढ़े लगने लगे हैं जबकि आप जवान लगने लगे हो !जनता की चिंता किसको कितनी है ये चेहरे बता रहे हैं और जनता समझ रही है !जनता को बुद्धू मत समझिए !
रही बात सोने देने की तो केजरीवाल जी !तुम खुद ही भटके हुए राहगीर हो तुम क्या मोदी जी को नहीं सोने दोगे ! मोदी जी स्वयं साधक व्यक्ति हैं नींद और भोजन पर उनका अद्भुत नियंत्रण है ये दुनियाँ ने देख लिया है । CM साहब !आपतो केवल इतनी बात से खुश हो सकते हैं कि मोदी जी काम करते रहे फिर भी हम उन्हें बदनाम करते रहे !बेचारी जनता देखती रही !
रही बात सोने देने की तो केजरीवाल जी !तुम खुद ही भटके हुए राहगीर हो तुम क्या मोदी जी को नहीं सोने दोगे ! मोदी जी स्वयं साधक व्यक्ति हैं नींद और भोजन पर उनका अद्भुत नियंत्रण है ये दुनियाँ ने देख लिया है । CM साहब !आपतो केवल इतनी बात से खुश हो सकते हैं कि मोदी जी काम करते रहे फिर भी हम उन्हें बदनाम करते रहे !बेचारी जनता देखती रही !
देशवासियों को दिए गए बचनों की चिंता मोदी जी को सोने नहीं देती है और केजरीवाल जी को कोई चिंता ही नहीं है ! मोदी जी सत्ता को भोगने नहीं आए हैं उन्होंने तो स्वयं को देश का सेवक माना है अन्यथा वो भी सैकड़ों करोड़ रुपए फूँक देते विज्ञापनों में और जनता का पैसा खर्चा करके करवा लेते अपनी प्रशंसा !किंतु जो काम करेगा वो प्रदर्शन क्यों करेगा !
मोदी जी का काम ही उनका परिचय है जबकि केजरीवाल जी !आपने केवल अपनी तारीफ करवाने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई के सैकड़ों करोड़ रुपए विज्ञापनों के नाम से दाँव पर लगा दिए हैं ! दूसरी ओर डेंगू से जूझते रहे दिल्ली के लोग फागिंग तक नहीं हो सकी समय से ,क्या आपके विज्ञापन की अपेक्षा ये काम ज्यादा जरूरी नहीं था किंतु आपको दिल्ली वालों की चिंता ही कहाँ है आप तो अपना चेहरा चमकाने में लगे हुए हो !
महोदय !आप कभी मोदी जी का और अपना चित्र PM और CM बनने के पहले और बाद का मिला लेना !पता लग जाएगा कि देश वासियों की चिंता किसे कितनी है !
मुझे विश्वास है कि आपकी जगह मोदी जी होते तो इतनी बड़ी धनराशि विज्ञापनों में खर्चा करने की अपेक्षा डेंगू से निपटने की तैयारियों में लगाते वो धन !
किंतु ये अपेक्षा आप से कैसे की जा सकती है औरों को बदनाम करके खुद आराम
करने के शौकीन केजरीवाल जी !आप तो कभी भी किसी पर भी कोई आरोप लगा सकते हैं किंतु
मोदी जी को ऐसा करने में हिचक होगी ! आप को अपने अच्छे कार्यों का भरोसा उतना नहीं होता है जितना कि दूसरों की बुराइयों का है ! आप CM की बुराई करके CM बन गए तो क्या समझते हैं कि PM की बुराई करके PM भी बन जाएँगे !
मैं शीला दीक्षित नहीं हूं, - केजरीवाल
किंतु
केजरीवाल जी ! शीला
दीक्षित आप हो तो सकते ही नहीं हैं उनका अभिनय करना भी आपके वश का नहीं है
आज उनके किए विकास कार्य उनका परिचय देने के लिए पर्याप्त हैं उनकी भाषा
हमेंशा मर्यादित और संयमित रही उन्होंने कभी किसी नेता को चोर बेईमान नहीं कहा सबके
सम्मान का ख्याल रखा इसलिए उनके आचरण की नक़ल कर पाना भी आपके वश का नहीं है
इसलिए आप उनसे अपनी तुलना कैसे कर सकते हैं । उन्होंने दिल्ली वालों के लिए बहुत कुछ किया है और आपको बहुत कुछ करना बाक़ी है फिर आप ये कैसे कह सकते हैं कि हम उनसे अच्छा ही कर लेंगे !
No comments:
Post a Comment