Friday, 11 December 2015

दिल्ली के बजट में भुक्खड़ों ने अड़ा दिए अपने अपने पेट !दिल्ली की जनता तो जहाँ की तहाँ खड़ी है !दिल्ली वालों के विषय में भी कुछ सोचो !

 अन्ना जी ! दिल्ली वालों को गुड़ दिखाकर जहर क्यों दिया है आपने !
  अन्ना जी इन भुक्खड़ों को दिल्ली की जनता पर आपने क्यों थोपा क्या बिगाड़ा था आपका दिल्ली वालों ने ?आपतो त्याग वैराग्य की बड़ी बड़ी बातें किया करते थे ।see more .... http://sahjchintan.blogspot.in/2015/12/jaruuri.html
    भुक्खड़ों ने बढ़ा लिए अपने अपने भाव !
   अपना पेट भरे दुनियाँ जहन्नुम में जाव ।बारी दिल्ली सरकार !अरे !झूठों के सरदारो !दिल्ली सरकार में बैठे पहरेदारो ! तुमने सादगी के सामने दिखाए थे तुम्हीं लूटने लगे !see more .... http://sahjchintan.blogspot.in/2015/12/jaruuri.html


अरे राजनैतिक सादगी और शिष्टाचार के दुकानदारो !
  दिल्ली वालों ने तुम्हें नेता समझा था तुम तो कँगले निकले !आपको तो हर बात के पैसे चाहिए !देश वासियो ! विधायकों की जितनी सैलरी देश के किसी प्रदेश में नहीं मिलती है !जितनी सैलरी देश के प्रधानमंत्री की नहीं है जितनी सैलरी राष्ट्रपति की नहीं है उतनी ले रहे हैं ये !ये हैं अन्ना जी की सादगी के संस्कार !see more .... http://sahjchintan.blogspot.in/2015/12/jaruuri.html   

वारी दिल्ली सरकार !जो सेवा करने आए थे वो बन गए साहूकार !
    दिल्ली की जनता को तो आश्चर्य हो रहा है अन्ना जी की चुप्पी पर और कोई होता तो उसके विरुद्ध अब तक बैठ जाते धरने पर !वारे अन्ना जी !चलो अब सैलरी से संतुष्ट तो हैं काम हो तो और बढ़वा लीजिए !अन्ना जी जनता आपकी ईमानदारी से प्रभावित है इसलिए आप अपने चेलों से कुछ भी करवाइए सबकुछ सहेंगे दिल्लीवाले !वोट दिया है तो जान भी देंगे.....! see more .... http://sahjchintan.blogspot.in/2015/12/jaruuri.html
 
  जनता का धन यदि अपनी सुख सुविधाओं पर खर्च किया जाए तो ये भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है !
   दिल्ली की गुरुचेला सरकार को अब तो पसंद आ गया भ्रष्टाचार !जहाँ तक बिल पास करने की बात है तो जिन्हें लेना है उन्हीं के पास बहुमत है उन्होंने ही बढ़ा ली है अपनी अपनी सैलरी ये भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है जनता से पूछ कर बढ़ाते तो यही लोकतंत्र हो जाता किंतु .......! see more .... http://sahjchintan.blogspot.in/2015/12/jaruuri.html

     अन्नाजी और केजरीवाल जी की पार्टी ने लग रहा है कि भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है !      
 काँग्रेस पर भ्रष्टाचार के बड़े बड़े आरोप लगाने वाले गुरु  चेला न जाने  कहाँ दुबक गए हैं अब !या फिर उन्हीं में सम्मिलित हो गए होंगे जिन्हें सत्ता प्राप्ति से पूर्व जन्म में भ्रष्टाचार के लिए कोसा करते थे !अब तो भ्रष्टाचार या काँग्रेस का कभी नाम ही नहीं लेते हैं और न ही शीला जी वाली उन  बनावटी झूठी फाइलों का ही जिक्र करते हैं जिनकी चर्चा तब रोज किया करते थे !मजे की बात ईमानदारी पसंद बुढ़ऊ को भी अब सत्ता भोगना अच्छा लगने लगा है !अन्यथा सैलरी बढ़ाकर सत्ता भोगने पर कुछ तो बोलते !see more .... http://sahjchintan.blogspot.in/2015/12/jaruuri.html


दिल्ली की जनता तो जहाँ थी वहीँ खड़ी है किंतु दिल्ली के बजट में भुक्खड़ों ने अड़ा दिए अपने अपने पेट !
      दिल्ली की पूर्व सरकार भ्रष्टाचार के द्वारा सत्ता भोगती थी तो वर्तमान सरकार बिल पास करके भोग रही सत्ता ! see more .... http://sahjchintan.blogspot.in/2015/12/jaruuri.html

   भ्रष्टाचार का टेस्ट ही ऐसा है कि सत्ता प्राप्ति के बाद बिरले ही बच पाते हैं उससे !भ्रष्टाचार  का स्वाद जिसे एक बार लग जाता है वो उसी का हो जाता है !
   मुझे याद है कि जब रामलीला मैदान में इन गुरुचेलों  ने जब दुकानदारी शुरू की थी तब बेचारों ने ईमानदारी और सादगी की बड़ी बड़ी बातें की थीं किंतु सत्ता पाते ही पद में पागल हो गए !
see more .... http://sahjchintan.blogspot.in/2015/12/jaruuri.html
जनता  तो जहाँ की तहाँ खड़ी है झुट्ठे भोग रहे हैं राज्य !
    अपने चेहरे चमकाने के लिए विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं इतनी भारी भरकम धनराशि और बढ़ा ली अपनी अपनी सैलरी ऊपर से कहते हैं कि हम तो भ्रष्टाचार से लड़ेंगे ! see more .... http://sahjchintan.blogspot.in/2015/12/jaruuri.html
   अन्ना जी ! आपने ने रोजगार भ्रष्ट 63 लोगों को रोजी रोटी मुहैया कराकर बुढ़ापे में बड़ा उपकार किया है भगवान आपको लम्बी उम्र दे और आप ऐसे ही अपनों का ख्याल रखते रहें !
  जिनके पास कुछ नहीं था वो दो दो लाख वाले हो गए !
अन्ना जी आपकी इस दुकानदारी से और कुछ हुआ हो न हुआ हो जनता मरे तो मरे किंतु 63 लोगों को रोटी तो मिलेगी चलो अन्ना जी ने बुढ़ापे में इतना ही पुण्य कमा लिया कम है क्या ?और सबसे बड़ी बात जो सरकारी नौकरी पाकर भी छोड़कर भाग आया हो वहाँ न टिक पाया हो उसे भी अन्ना जी आपने हिल्ले से लगा दिया इसके बधाई हो अन्ना जी आपको ! see more .... http://sahjchintan.blogspot.in/2015/12/jaruuri.html
 केजरीवाल जी !आपकोअब झूठा मुख्यमंत्री कहा जा सकता है क्या ?
   "हमारे चुने हुए नेता न सरकारी बंगला लेंगे, न गाड़ी, न सुरक्षा और सैलरी आधी ही लेंगे!" जनता को दिए हुए अपने  इस बचन का पालन क्यों नहीं कर आप ?see more .... http://sahjchintan.blogspot.in/2015/12/jaruuri.html
  

  केजरीवाल जी !आपने दिल्ली की पूर्व सरकारों पर कई घोटालों के आरोप लगाए थे और कहा था कि ये सब जेल जाएँगे !
     क्या आप अपने इस बचन का पालन कर पाए ?see more .... http://sahjchintan.blogspot.in/2015/12/jaruuri.html


No comments: