Sunday, 22 November 2015

नितीश जी का लोकतंत्र विरोधी बंशवादी गिरोह उन्हें PM बनाने की बात करके चढ़ा रहा है बाँस पर !!

 गलतियाँ करेंगे अयोग्य नेता पुत्र और माफी माँगेगे नितीश कुमार ऐसे चलेगी बिहार सरकार !
    यदि पाँच वर्ष चलगई तो मनमोहन सिंह जी की तरह होगा राजनीति से किनारा अपर नहीं चला तो फिर जनता का सहारा !
   जिनके पास CM बनने की संख्या अपनी नहीं है उन्हें PM बनाने की बात बारे फारुख साहब !बारे सहयोगी बारी हमदर्दी !किंतु सरकार की सारे शक्तिवान मंत्रालय अपनी ओर खींच ले गए हैं लालू जी ।उन्होंने तो मनमोहन सिंह जी जैसा बनाकर रखा है नीतीश जी को ।  दूसरी बात राहुलगाँधी जी ,फारूक अब्दुल्ला जी ,शरद पवार जी , मुलायमसिंह जी, सुखबीरसिंह बादल,केजरीवाल जी तथा सुना है कि शिव सेना आदि लोकतंत्र  की दुहाई देने वाले  ये अधिकांश वो लोग थे जिन्हें केवल वोट लेने के लिए ही याद  रहता है लोकतंत्र !
    लालू जी की पार्टी के विधायक कैसे सहते हैं इतना अपमान !
     सर्वप्रथम श्री लालू जी पार्टी तो केवल चुनाव लड़ने के लिए चलाते हैं बाक़ी पार्टी में कितना भी ज्ञानवान बुद्धमान अनुभवी नेता बना रहे किंतु उस पर भरोसा नहीं करते हैं लालू जी ! मुख्यमंत्री बनाने की बात आई तो रावड़ी जी को बना दिया इसी प्रकार से उपमुख्यमंत्री अपने अनपढ़ बेटे को बना दिया !यहाँ तक कि तीन तीन मंत्रालय अपने नकारा बेटों को गिफ्ट किए किंतु उन विधायकों की निष्ठा पर भरोसा नहीं किया जो उनके एवं उनकी पार्टी के लिए जीने मरने को हमेंशा तैयार रहते हैं ! लालू जी अपनी पार्टी के विधायकों का क्यों करते हैं इतना अपमान !वो सहते किस लालच में हैं !
राहुलगाँधी जी ,फारूक अब्दुल्ला जी ,शरद पवार जी ,मुलायमसिंह जी,सुखबीरसिंह बादल,केजरीवाल जी तथा सुना है कि शिव सेना वालों को भी आजकल नितीश जी का लोकतंत्र विरोधी गिरोह ही अच्छा लगने लगा  है ! 
     इसीप्रकार से वालेंटियर का दिनरात राग अलापने वाले केजरीवाल ने जब भ्रष्टाचार विरोधी बात करनी चाहीतब किसी का भरोसा नहीं किया उदाहरण  केवल अपनी बेटी का दिया था !
      कुल मिलाकर इस वंशवादी गिरोह को लगता है कि लोकतंत्र पर भरोसा ही नहीं है !

No comments: