Wednesday, 25 November 2015

मोदी सरकार इस समय भ्रष्टाचार और आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध छेड़े हुए है !इसी समय अकारण देश छोड़ने वालों पर शंका होती है ?

मोदी सरकार में डर किस बात का !और डरे कौन ?   
    इस समय दुनियाँ आतंकवाद से जूझ रही है रोज सुना जा रहा है कि मानवता के विरोधी लोग पैर पसारते चले जा रहे हैं ऐसे विषम समय में देश का साथ छोड़कर भागने की बात करने वालों की गतिविधियों पर रखी जाए निगरानी !अन्यथा देश की सरकार से यदि किसी को कोई शिकायत है तो देश में रहकर समाधान क्यों न खोजा  जाए !
  जिस समय मोदी जी भ्रष्टाचार और आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध छेड़े हुए हैं ऐसी परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति के द्वारा देश छोड़कर जाने की बात करना शंका पैदा करता ही है । वैसे भी जो लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से ऐसी किसी गतिविधि में सम्मिलित हों तो उन्हें जरूर डरना चाहिए और ऐसे डरने वालों पर सरकार को निगाह रखनी चाहिए और ऐसे लोगों को भागने भी नहीं दिया जाए !ऐसे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जानी चाहिए !आतंकवादी संगठनों के द्वारा मानवता के विरुद्ध सम्पूर्ण विश्व में आज जाल फैलाया जा रहा है ऐसे में कोई व्यक्ति अचानक कहने लगे कि मेरी पत्नी कहती है कि मुझे तो देश में डर लगता  है और उस डर का कोई प्रमाणित कारण न बताए तो ऐसे लोगों पर शंका होना स्वाभाविक है !हिंदुओ और हिन्दुतानियों से डरने डरने का तो बहाना है कारण कुछ और भी हो सकता है ।
पढ़ें हमारा ये लेख भी - 
जिस महिला को हिंदूधर्म पसंद ही न आया हो उसे हिंदुस्तान पसंद आएगा ऐसी उम्मींद ही क्यों ?
see more....http://sahjchintan.blogspot.in/2015/11/blog-post_12.html

 

No comments: