Monday, 16 January 2017

साइकिल जीतने की नेता जी को बहुत बहुत बधाई ! अंततः नेता जी की मेहनत रंग लाई !

   जो साइकिल अभी तक पूरे परिवार की थी पार्टी फाउंडर मेंबरों की थी अब वो केवल अपनी हो गई !आगामी चुनावों में अब पार्टी यदि पराजित भी होती है तो भी परिवार और पार्टी के अंदर विजय मिल जाने के बाद चुनावों में तो अभी नहीं तो अगले बार मिलेगी विजय ! 
     जिस साइकिल पर पहले पूरा परिवार धौंस जमाया करता था वो साइकिल अब नेता जी की अपनी हो गई !पहले जो पार्टी साझे की थी उसमें सारा परिवार सम्मिलित था फाउंडर मेंबर भी थे सभी सलाहें दिया करते थे और आँखों की शर्म तो माननी ही पड़ती है इसलिए सबकी बातें भी सुननी और माननी पड़ती थीं जैसे पिछले चुनावों में मिली जीत के बाद जब पुत्र अखिलेश का राज्याभिषेक किए जाने की बात आई तो जिन कुछ लोगों को नेता जी की ये ख़ुशी बर्दाश्त नहीं हुई इन चुनावों से पहले ही उन्हें ठिकाने लगाना बहुत जरूरी था अन्यथा वो फिर पंगा करते और उनकी बात भी सुननी माननी पड़ती किंतु अब जिस रणनीति पूर्वक पार्टी अखिलेश की ओर खिसकाई गई है वो बड़ी काबिले  तारीफ है !
    अब न कोई फाउंडर मेंबर और न ही परिवार का कोई व्यक्ति सबकी दखलंदाजी एक साथ ही समाप्त हो गई !रही बात नेता जी की !पहले तो केवल साइकिल ही थी अब तो साइकिल का ड्राइवर मिल गया  नेता जी को उसकी पीठ पर सवार होकर आनंद से घूमेंगे पहलवान नेता जी !पहलवान जी के एक ही दाँव से कहीं के कहीं फेंका  गए अखिलेश की राह में रोड़े अटकाने वाले पार्टी के फाउंडर मेंबर और परिवार एवं पार्टी के बड़े बूढ़े सारे लोग !अब तो जो अखिलेश से हाँजी !हाँजी करेगा वही पार्टी में रहेगा !! नेता जी तो कह देंगे अब अपना बचा क्या है पार्टी में !
       चुनाव चिन्ह हार कर भी उन्होंने वो सबकुछ जीत लिया है जो उनके लिए जरूरी था !सपा यदि इस चुनाव में हार भी जाती है तो भी पार्टी तो अपनी हो गई पार्टी की मालिकियत की ये लड़ाई पूरी तरह जीत जाने के बाद यदि चुनावों में पार्टी को पराजय भी मिलती है तो भी पार्टी पुत्र को सौंपने का सुख तो रहेगा ही !वैसे भी ये कोई छोटी विजय तो नहीं है !वैसे भी ये कोई छोटी विजय तो नहीं है !नेता जी की मेहनत रंग लाई !इसके लिए बार बार बधाई !!
       

No comments: