वोट मत दो ऐसे प्रत्याशियों को ! ऐसे दलों का बहिष्कार करो !
परिवारवादियों, अनपढ़ों , गुंडों ,भूमाफियाओं ,दलालों ,बलात्कारियों अपराधियों के चंगुल से राजनीति को मुक्त करवाइए !क्या आप जानते हैं कि सभी प्रकार के अपराधी भ्रष्ट नेताओं के यहाँ ही शरण लेते हैं ऐसे पापियों को वोट न देकर हरा सकते हैं आप !अपराधियों के आकाओं के हारते ही समाप्त हो जाएँगे सभी प्रकार के अपराध और अत्याचार !
वोट देते समय केवल योग्यता और ईमानदारी ही देखिए -
प्रत्याशियों की कर्मठता ईमानदारी और योग्यता देखकर वोट दें जाति सम्प्रदाय देखकर नहीं !कर्मठ ईमानदार योग्य लोग आपके साथ बुरा बर्ताव नहीं करेंगे वो किसी भी जाति और किसी भी संप्रदाय के क्यों न हों !आपकी जाति और आपके संप्रदाय का नेता यदि जीत भी जाएगा तो उसके खा लेने से आपके पेट में तो नहीं पहुँच जाएँगी रोटियाँ !इसलिए वोट देते समय केवल योग्यता और ईमानदारी ही देखिए और ऐसे प्रत्याशियों के पक्ष में चुपचाप बटन दबा दीजिए जिनके अच्छे चरित्र और योग्यता पर आपको भरोसा हो !
ऐसे लोगों को आप उन्हें क्या करने के लिए देते हैं वोट ?
जो कम पढ़े लिखे हों !वे जीत भी जाते हैं तो न बोल पाते हैं न समझ पाते हैं सदनों में पहुँच कर केवल हुल्लड़ मचाया करते हैं ऐसे लोगों के कारण ही अब सदनों की कार्यवाही चलते समय काम कम और हुल्लड़ अधिक होता है क्योंकि काम करने वाले सुशिक्षित सदस्यों की अपेक्षा अल्पशिक्षित सदस्यों की संख्या अधिक होती है !वो सदनों में सोएँ या मोबाईल पर मूवी देखें या हुल्लड़ मचावें आखिर आप उन्हें क्या करने के लिए देते हैं वोट ?
परिवारवादियों, अनपढ़ों , गुंडों ,भूमाफियाओं ,दलालों ,बलात्कारियों अपराधियों के चंगुल से राजनीति को मुक्त करवाइए !क्या आप जानते हैं कि सभी प्रकार के अपराधी भ्रष्ट नेताओं के यहाँ ही शरण लेते हैं ऐसे पापियों को वोट न देकर हरा सकते हैं आप !अपराधियों के आकाओं के हारते ही समाप्त हो जाएँगे सभी प्रकार के अपराध और अत्याचार !
वोट देते समय केवल योग्यता और ईमानदारी ही देखिए -
प्रत्याशियों की कर्मठता ईमानदारी और योग्यता देखकर वोट दें जाति सम्प्रदाय देखकर नहीं !कर्मठ ईमानदार योग्य लोग आपके साथ बुरा बर्ताव नहीं करेंगे वो किसी भी जाति और किसी भी संप्रदाय के क्यों न हों !आपकी जाति और आपके संप्रदाय का नेता यदि जीत भी जाएगा तो उसके खा लेने से आपके पेट में तो नहीं पहुँच जाएँगी रोटियाँ !इसलिए वोट देते समय केवल योग्यता और ईमानदारी ही देखिए और ऐसे प्रत्याशियों के पक्ष में चुपचाप बटन दबा दीजिए जिनके अच्छे चरित्र और योग्यता पर आपको भरोसा हो !
ऐसे लोगों को आप उन्हें क्या करने के लिए देते हैं वोट ?
जो कम पढ़े लिखे हों !वे जीत भी जाते हैं तो न बोल पाते हैं न समझ पाते हैं सदनों में पहुँच कर केवल हुल्लड़ मचाया करते हैं ऐसे लोगों के कारण ही अब सदनों की कार्यवाही चलते समय काम कम और हुल्लड़ अधिक होता है क्योंकि काम करने वाले सुशिक्षित सदस्यों की अपेक्षा अल्पशिक्षित सदस्यों की संख्या अधिक होती है !वो सदनों में सोएँ या मोबाईल पर मूवी देखें या हुल्लड़ मचावें आखिर आप उन्हें क्या करने के लिए देते हैं वोट ?
सभी भाई बहनों से निवेदन है कि बलात्कार भ्रष्टाचार अपराध मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए आप अपनी भी भूमिका निभाएँ सारी अपेक्षा केवल राजनीति से ही मत कीजिए !अब समय आ गया है जब राजनीति को शुद्ध करने के लिए आप अपना दायित्व आप भी सँभालें !