Sunday, 22 October 2017

राजस्थान सरकार का भ्रष्टाचारियों को बचाने का नया सगूफा !

"राजस्थान में नया कानून: जजों-अधिकारियों पर आरोप लगने के 6 महीने बाद ही मीडिया पूछ सकेगी सवाल !"राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार सोमवार से शुरू होने जा रहे विधान सभा सत्र में जजों, मजिस्ट्रेटों और अन्य सरकारी अधिकारियों, सेवकों को सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला बिल पेश करेगी।see more....
  http://www.jansatta.com/rajya/rajasthan/rajasthan-law-no-probe-judges-officers-without-sanction-vasundhara-raje-government-ready-bill-replace-ordinance/462935/

      इसीलिए तो कहते हैं कि भ्रष्टाचार का पैसा ऊपर तक जाता है उसके बदले में ऊपर वाले भी तो कुछ उनके लिए करेंगे !जो अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार की कमाई ऊपर वालों तक पहुँचाया करते हैं !

    ऐसे तो भ्रष्टाचार यदि बिल्कुल बंद हो गया तब तो सरकारों में सम्मिलित नेताओं की कमाई ही बिल्कुल बंद हो जाएगी !अन्यथा भ्रष्टाचार में पकड़े जाने वाले लोग सरकारों में सम्मिलित अपने आकाओं का नाम कबूलने लगेंगे इसलिए मामला यदि सरकार के हाथ में रहेगा तो सरकार जब जैसी रिपोर्ट चाहेगी वैसी जारी करेगी !रही बात मीडिया के 6 महीने बाद प्रश्न पूछने की तब तक लीपा पोती कर ली जाएगी !वैसे भी तब तक लोग सारा प्रकरण भूल जाया करते हैं !

    नेताओं की कमाई के प्रत्यक्ष कोई स्रोत दिखते नहीं हैं सम्पत्तियों के अंबर लगे होते हैं न उनसे कोई पूछता है कि कहाँ से लाए हो भाई साहब कैसे कमाए हैं ये सारे पैसे ?तुमने काम कब किया कमाए कैसे ? चुनाव लड़ने से पहले तो तुम भी गरीब थे चुनाव लड़ने के बाद सम्पत्तियों की अचानक बाढ़ कहाँ से आ गई ?



No comments: