Tuesday, 10 October 2017

नगरनिगम को कोचिंग संस्थानों पर फटकार !किंतु ब्यूटीपार्लरों के नाम पर चलने वाले वेश्यालय ठीक हैं क्या ?

  नगर  निगम  वाले लोग बड़े बड़े पापों को पैसे लेकर पवित्र  बना  देते हैं ! 
     केवल कोचिंग संस्थानों को क्यों बाकी सब पवित्र हैं क्या ? दिल्ली की ही एक बिल्डिंग में 12 फ्लैट थे सब में अलग अलग परिवार  रहा करते  थे !उन्हीं के बीच कोई एक ऐसा व्यक्ति आया उसने एक फ्लैट खरीद लिया और उसमें उसने वेश्यावृत्ति का धंधा करना शुरू कर दिया !लोगों ने नगर निगम में उसे बंद करवाने के लिए कम्प्लेन  कर  दी  निगम वाले बड़े धूम धाम से तमाम लोग आए बड़ा गुस्सा दिखाया और बंद करने की हिदायद देकर  चले  गए दूसरे  दिन वो लोग निगम की आफिस पहुँच गए वहाँ  घूस देकर उन्हें खुश किया जब निगम के जिम्मेदार लोग खुश हुए तो उन्होंने समझाया कि तुम काम वेश्यावृत्ति का भले ही करते रहो किंतु बाहर का साइन बोर्ड बदल लो यहाँ  ब्यूटी पार्लर का लगा लो कुछ थोड़ा बहुत मेकअप का सामान भी रख लो !उन्होंने ऐसा ही किया किंतु वहाँ धंधा वही चलता रहा इस पर क्रोधित होकर क्षेत्र के लोग फिर शिकायत करने पहुँचे फिर वही नाटक नौटंकी फिर वही लेन देन होने के बाद निगम वालों ने उन्हें समझाया कि  ब्यूटी पार्लर के नाम के आगे 'एकेडमी' लगाकर ऐसा दिखाओ  कि यहाँ ब्यूटी पार्लर से संबंधित काम काज सिखाया भी जाता है इससे तुम्हारा काम प्रतिबंधित की श्रेणी में नहीं आएगा और तुम्हारा वेश्यावृत्ति का धंधा आराम से चलता रहेगा !
     इसके बाद वैसा ही किया जाने लगा अब तो स्कूल के बैग लेकर लड़के लड़कियां उसमें आने लगे और स्कूल जाने की जगह वेश्यावृत्ति के धंधे में सम्मिलित होने लगे !देखने वाले लोग समझें कि रिहायसी बिल्डिंग है 12 फ्लैट हैं किसी के यहाँ जा रहे होंगे इस भावना से कोई उन पर शक भी नहीं करता था इसके बाद जिन गुंडों बदमाशों को लड़कियाँ परोसी जाती थीं उन्होंने मोर्चा संभाल लिया बोले अब कोई शिकायत करे तो हमें बताना मैं उनसे निपटूंगा !उन्होंने दो चार से मार पीट की इसके बाद किसी ने उस वेश्यालय को बंद करवाने की हिम्मत नहीं की बड़े  अधिकारी कर्मचारी भी उनकी सुविधाओं का लाभ उठाने लगे और उनके विरुद्ध शिकायत करने वालों  के नाम आ आकर बताने लगे !
      ऐसी परिस्थिति में किसी को किसी से कोई समस्या नहीं रही जिन्हें समस्या थी वे शांत हो गए !इस प्रकार से नगर  निगम  वाले लोग बड़े बड़े पापों को पैसे लेकर पवित्र  बना  देते हैं  उपराज्यपाल साहब !ने कोचिंग सेंटरों पर शक्ति की बात बोली है कोई बात नहीं है जिन कामों को प्रतिबंधित नहीं बताया गया है उसका साइन बोर्ड देंगे !तब कोई क्या कर लेगा !


No comments: