जिस देश का प्रधान मंत्री अपने मन का सूट पहनने के लिए भी स्वतंत्र न हो उनकी अन्य क्षमताओं पर क्या कहा जाए !
वैसे भी अब केंद्र में सरकार बदल चुकी है इसलिए "आज किस कलर की पगड़ी पहननी है"यह पूछने उनके पास अब कोई नहीं जाएगा !
पहनावा का सरकार चलाने से क्या लेना देना !इसका ये मतलब तो नहीं कि यदि हम धोती कुर्ता पहनते हैं तो कुछ और पहनने वालों को चोर कहने लगें !भाषाई संयम रखा जाना चाहिए था और बात मुद्दे पर होनी चाहिए !वैसे भी ऐसा तो नहीं चलेगा कि हम सूट पहनें तुम न पहनो !इसका क्या मतलब है ?
जहाँ तक बात वर्तमान प्रधानमंत्री जी की है उनके या उनकी सरकार के अभी तक के आचरणों को सामने रखकर उन्हें चोर नहीं कहा जा सकता इतना अवश्य हो सकता है उन्होंने जितने समय में जो काम करने के लिए कहे हों वो न कर पाए हों किंतु यदि सूट बूट की सरकार कहकर इशारा देश के प्रधानमंत्री की ओर किया जा रहा हो तो ये बिलकुल ठीक नहीं है । प्रधान मंत्री किसी भी पार्टी के क्यों न हों उनका सम्मान बनाए रहने में ही भलाई है !
जहाँ तक बात सूटबूट पहनने की है तो कई लोग कई प्रकार के पहनावे पहनते हैं इसका मतलब क्या हुआ कि वो ठीक नहीं हैं !और बात यदि मोदी जी के उस सूट को लेकर की जा रही हो जिसकी नीलामी हो गई तो ये अत्यंत निचले स्तर की टिप्पणी है ये अस्वीकार्य है !
जहाँ तक बात ओबामा के सामने सूट पहनकर बैठने की है उस पर किसी भी प्रकार से अँगुली नहीं उठाई जा सकतीं क्योंकि ऐसी पोशाक मोदी जी प्रतिदिन नहीं पहनते हैं और किसी विशेष दिन विशेष परिस्थिति में विशिष्ट अतिथि के साथ वार्ता में पहनी गई पोशाक को विशेष परिप्रेक्ष्य में ही देखा जाना चाहिए उस दृष्टि से हमें इस बात का भी विचार करना होगा कि क्या भारत का प्रधान मंत्री इतना लाचार है कि एक सूट पहनकर बैठ क्या गया अभी भी सूट की चर्चाएँ नहीं समाप्त हो रही हैं जबकि सूट नीलाम किया गया या करना पड़ा मुझे नहीं पता किंतु इसी बहाने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए सूट का मोह छोड़ने में उन्होंने देर नहीं लगाई इस व्यवहार का भी सम्मान होना चाहिए । विपक्ष का मतलब विरोधी पक्ष न होकर अपितु प्रतिपक्ष होता है इसलिए हर बात का विरोध करने से तो सत्ता का भुक्खड़पन झलकता है जो ठीक नहीं है ।
मोदी साकार को अभी समय दिया जाएगा जब कमियाँ होंगी तो आलोचना उनकी भी होगी किंतु अकारण उनकी सरकार के प्रति अरुचि फैलाना ठीक नहीं है ।
इसी विषय में देखें हमारे ये लेख -
- मोदी जी कोट नहीं तो क्या लँगोट पहनकर बैठ जाते ओबामा के सामने !आखिर क्यों उठाए जा रहे हैं कोट पर प्रश्न ?see more .... http://samayvigyan.blogspot.in/2015/02/blog-post_5.html
मोदी जी के सूट की नीलामी !जन भावना को नमन ! बारे लोकतंत्र ! ऐसा करने के लिए प्रधानमंत्री जी को बधाई !seemore... http://samayvigyan.blogspot.in/2015/02/blog-post_21.html
No comments:
Post a Comment