Monday, 18 May 2015

"मेरी बेटी से नहीं ली रिश्वत, ​दिल्ली में भ्रष्टाचार 70-80 % घटा: अरविंद केजरीवाल"

      यदि घूस नहीं तो काम कहाँ और कितना हो रहा है !

   किंतु केजरीवाल जी ! आपकी बेटी को तो सभी लोग जानने लगे हैं इसलिए ऐसा हो सकता है कि लोग उससे घूस न लेते हों ! बाकी सरकारी सर्विस में जाने के बाद एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा भी है कि जो सोचता है कि हमें सरकार जो सैलरी देती है वो तो नौकरी की परीक्षा पास करने का पुरस्कार मात्र है बाकी काम करने का तो अलग से बनता ही है और  जिसे काम करवाना है उसे तो देना ही पड़ेगा अन्यथा हम खाली भले बैठे रहेंगे वापस घर चले जाएँगे किंतु फ्री में काम कभी नहीं करेंगे ! वैसे भी ऐसा तो है नहीं कि कुछ नहीं करेंगे तो घर खाली हाथ लौट कर जाना पड़ेगा यहाँ तो कुछ करें न करें किन्तु अपने कर्मचारियों के लिए इतनी दयालु है कि खाली बैठकर चाहें जिंदगी ही क्यों न गुजार दें किंतु सरकार उन्हें खाली हाथ कभी नहीं लौटाएगी !

No comments: