"पांच महीने में 23 गुना बढ़ गई चंद्रबाबू नायडू के बेटे की संपत्ति"किंतु कैसे ? see more.... http://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/hyderabad/chandrababu-naidus-son-nara-lokesh-declares-assets-worth-rs-330-crore/articleshow/57548704.cms
अधिकाँश नेतालोग गरीब या सामान्य परिवारों से आते हैं राजनीति में आने के बाद व्यापार करने के लिए उनके पास न पैसा होता है न समय और न ही वो कभी कुछ करते ही देखे जाते हैं इसके बाद भी वे स्वदेश से लेकर विदेशों तक जहाजों में चढ़े घूमते हैं !अच्छे मकानों में रहते हैं गाड़ी घोड़े नौकर चाकर आदि सारी महँगी महँगी सुख सुविधाएँ भोगते हैं इसके बाद भी उनकी संपत्तियाँ अनाप शनाप बढ़ती चली जाती हैं कैसे ! यदि वे ईमानदार हैं तो किस सन में उनके किस प्रयास से कितनी संपत्तियाँ अर्जित की गईं और उसके लिए धन किन स्रोतों से जुटाया गया !भूतपूर्व एवं वर्तमान नेताओं की सारी संपत्तियों का सारा ब्यौरा आन लाइन किया जाए ताकि जनता भी नेताओं की ईमानदारी की जाँच परख अपने आधार पर अपने अनुसार कर सके और उन पर कमेंट कर सके शंका होने पर उन उन नेताओं की संपत्तियों एवं उनके स्रोतों की जाँच करवाए सरकार ताकि जनता को भी विश्वास हो जाए कि देश कितने ईमानदारों के हाथों में है और टैक्स जनता से वसूला गया पैसा कितना देश के विकास में लगता है और कितना नेताओं के भोजनालयों में जल जाता है या शौचालयों में बह जाता है ।
No comments:
Post a Comment