केजरीवाल जी के ये कहने का मतलब आखिर क्या है ? " केजरीवाल ने कहा, कामयाबी के पीछे मेरी पत्नी- IBN-7"
अरे केजरीवाल जी !
मोदी जी अपनी कामयाबी का श्रेय यदि अपने भाग्य को दे देते हैं तो सबको बुरा लगता
है और केजरीवाल जी!आप अपनी पत्नी को दे रहे हैं सो !आपके हिसाब से क्या दिल्ली की जनता
का इसमें कोई योगदान नहीं है !अभी तो चुनाव परिणाम घोषित हुए तीन दिन भी नहीं हुए हैं !
केजरीवाल जी ! चुनावों में विजय तो जनता दिलाती है पत्नी नहीं, फिर भी आपको
जैसा ठीक लगे किन्तु इस कामयाबी के पीछे तो जनता का ही हाथ है इसे आप
मानें या न मानें ! आपकी इस कामयाबी के पीछे दूसरा बड़ा हाथ भाजपा और काँग्रेस दोनों का है भाजपा का इसलिए कि उसने अबकी बार चुनाव लड़ा ही नहीं ,कैसे चुनाव लड़ना है केवल इसकी तैयारी में ही लगी रही तब तक अचानक वोट पड़ने लगे ! तभी तो जल्दी जल्दी में वो अपनी पार्टी में से कोई योग्य सी एम प्रत्याशी नहीं खोज पायी और एक सामाजिक कार्यकर्ता को बना लिया अपना सी एम प्रत्याशी !!
इसी प्रकार से केजरीवाल जी !आपकी कामयाबी के पीछे तीसरा हाथ उस काँग्रेस का था जो पन्द्रहवर्ष तक सत्ता में रहकर थक चुकी थी इसलिए थकी माँदी बुड्ढी काँग्रेस न देश में थी न रेस में वो तो रेस्ट करना चाह रही थी लेकिन आप लोग भ्रष्टाचार के नाम से सीधे उसी पर हमले करने लगे अतः उसे मजबूरीवश चुनावों में सम्मिलित होना पड़ा !इसलिए आपकी कामयाबी का श्रेय भाजपा काँग्रेस और जनता तीनों को जाता है बाद में आप किसी को भी दें श्रेय वो आपकी मर्जी !
No comments:
Post a Comment