बच्चे भूखे सो रहे हैं उनकी सोचो सादगी पसंद केजरीवाल जी !आपकी फोटो तो जनता टीवी पर भी देख लेगी !कलेंडर टाँग लेगी घरों में उस पर पैसे मत फूँकिए दिल्ली वालों पर रहम कीजिए !
दिल्लीवालों की गाढ़ी कमाई का पैसा विज्ञापनों पर बर्बाद मत कीजिए दिल्ली वालों को मत बताइए कि आप कितने अच्छे कितने कर्मठ कितने सादगी पसंद कितने भ्रष्टाचार विरोधी कितने ईमानदार हैं कुछ काम करना तो शुरू कीजिए जनता खुद समझ जाएगी आपको आपके काम से !
भ्रष्टाचार और घूस की कमाई का यदि लालच नहीं है तो दिल्ली की रोडों पार्कों बाजारों स्कूलों से अतिक्रमण हटाएँ साफ सुथरी दिल्ली बनाएँ न ट्रेफिक जाम होगा न होगा प्रदूषण!जब जाम मुक्त होगी ट्रेफिक व्यवस्था तब घटेगा प्रदूषण !अन्यथा प्रदूषण घटाने के नाम पर दिल्ली वालों के ट्रेफिक से खिलवाड़ न करें दो बार तंग कर चुके हैं आप !आपको केवल आफिस जाना होता है जाएँ न जाएँ तो भी चलेगा किंतु जिन्हें मेहनत से परिवार पालना होता है ऐसे लोगों से पूछिए कैसे कहर बन कर टूटता है उन पर ऑड इवन ! यदि आपकी तरह ही दिल्ली वालों को भी रोटी मिलने का सहारा होता तो 15 दिन क्या 15 महीने लगा दीजिए ऑड इवन !सच तो ये है कि आपके नौसिखिएपन से तंग हैं दिल्ली के लोग !आपके लिए किस किस से माफी माँगें !
दूसरों की कमियाँ दिखाने के लिए केजरीवाल जी किसी भी हद तक जा सकते हैं किंतु अपनी कमियाँ लापरवाही गैर जिम्मेदारी अदूरदर्शिता सरकारी धन की बर्बादी लगता है आपको दिखाई ही नहीं देती शिकायती पत्रों पर न कार्यवाही होती है और न ही उनके जवाब दिए जाते हैंआखिर आपके आने से दिल्ली वालों का मनोरंजन छोड़कर क्या बदलाव हुआ दिल्ली में !प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने की केवल बातें करके करोड़ों रुपए पानी की तरह विज्ञापनों में बहाए जा रहे हैं ! उस दिल्ली की हकीकत ये है कि साठ साठ फिट चौड़े रोड 30 -30 फिट में समिट कर रह गए हैं वहाँ घंटों का लगता है जाम !कई मार्केटों में जिनकी पाँच फिट की दुकानें हैं वे दस फीड रोड पर लगाए बैठे हैं मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो हटाएँ उन्हें !'ऑड इवन' के नियम से भी यदि गाड़ियाँ चलें तो क्या जाम में फँसने पर वो धुआँ नहीं सुगंध फेंकेगी !इसी प्रकार से कई पार्कों की जगह में मकान बने खड़े हैं हिम्मत है तो गिराएँ न !
'ऑडइवन' के ड्रामे से दिल्ली को उस प्रदूषण सेदिल्ली सरकार के द्वारा प्रदूषण मुक्त करने का नाटक किया जा रहा है जिसके लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह विज्ञापनों में बहाए जा रहे हैं !उस दिल्ली की हकीकत ये है कि दिल्ली के इस स्कूल के आगे तपती दोपहर में बच्चे एवं अभिभावक दोपहर में खुले रॉड पर खड़े होते हैं अतिक्रमण के कारण इस पेड़ की छाया में बैठ भी नहीं सकते !बिना घूस दिए अतिक्रमण करने दिया गया होगा क्या? see more... http://samayvigyan.blogspot.in/2016/04/blog-post_18.html साठ साठ फिट चौड़े रोड 30 -30 फिट में समिट कर रह गए हैं वहाँ घंटों का लगता है जाम !कई मार्केटों में जिनकी पाँच फिट की दुकानें हैं वे दस फीड रोड पर लगाए बैठे हैं मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो हटाएँ उन्हें !'ऑड इवन' के नियम से भी यदि गाड़ियाँ चलें तो क्या जाम में फँसने पर वो धुआँ नहीं सुगंध फेंकेगी !इसी प्रकार से कई पार्कों की जगह में मकान बने खड़े हैं हिम्मत है तो गिराएँ न ! केजरीवाल जी ! दिल्ली की ही कई जगहों पर एक एक बिल्डिंगें ऐसी हैं जिनमें 15 -20 फ्लैट बने होते हैं बिल्डर बेचकर चला जाता है बिल्डिंग की छत गुंडे मवाली खरीद लेते हैं और पैसे के बल से सरकारी मशीनरी को खरीदकर बिल्डिंग में रहने वालों की बिना किसी सहमति के बिना ऐसी छतों पर लगा देते हैं सौ प्रतिशत गैर कानूनी टॉवर !किंतु उनमें रहने वालों को ये भी नहीं पता होता है कि टावर लगवा कौन रहा है उसका किराया कौन खा रहा है !वो पुलिस में कहते हैं तो वो कहते हैं निगम में कहो निगम वाले कहते हैं दिल्ली सरकार से कहो ! तब तक टावर लग जाता है ये है भ्रष्टाचार !
दिल्लीवालों की गाढ़ी कमाई का पैसा विज्ञापनों पर बर्बाद मत कीजिए दिल्ली वालों को मत बताइए कि आप कितने अच्छे कितने कर्मठ कितने सादगी पसंद कितने भ्रष्टाचार विरोधी कितने ईमानदार हैं कुछ काम करना तो शुरू कीजिए जनता खुद समझ जाएगी आपको आपके काम से !
भ्रष्टाचार और घूस की कमाई का यदि लालच नहीं है तो दिल्ली की रोडों पार्कों बाजारों स्कूलों से अतिक्रमण हटाएँ साफ सुथरी दिल्ली बनाएँ न ट्रेफिक जाम होगा न होगा प्रदूषण!जब जाम मुक्त होगी ट्रेफिक व्यवस्था तब घटेगा प्रदूषण !अन्यथा प्रदूषण घटाने के नाम पर दिल्ली वालों के ट्रेफिक से खिलवाड़ न करें दो बार तंग कर चुके हैं आप !आपको केवल आफिस जाना होता है जाएँ न जाएँ तो भी चलेगा किंतु जिन्हें मेहनत से परिवार पालना होता है ऐसे लोगों से पूछिए कैसे कहर बन कर टूटता है उन पर ऑड इवन ! यदि आपकी तरह ही दिल्ली वालों को भी रोटी मिलने का सहारा होता तो 15 दिन क्या 15 महीने लगा दीजिए ऑड इवन !सच तो ये है कि आपके नौसिखिएपन से तंग हैं दिल्ली के लोग !आपके लिए किस किस से माफी माँगें !
दूसरों की कमियाँ दिखाने के लिए केजरीवाल जी किसी भी हद तक जा सकते हैं किंतु अपनी कमियाँ लापरवाही गैर जिम्मेदारी अदूरदर्शिता सरकारी धन की बर्बादी लगता है आपको दिखाई ही नहीं देती शिकायती पत्रों पर न कार्यवाही होती है और न ही उनके जवाब दिए जाते हैंआखिर आपके आने से दिल्ली वालों का मनोरंजन छोड़कर क्या बदलाव हुआ दिल्ली में !प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने की केवल बातें करके करोड़ों रुपए पानी की तरह विज्ञापनों में बहाए जा रहे हैं ! उस दिल्ली की हकीकत ये है कि साठ साठ फिट चौड़े रोड 30 -30 फिट में समिट कर रह गए हैं वहाँ घंटों का लगता है जाम !कई मार्केटों में जिनकी पाँच फिट की दुकानें हैं वे दस फीड रोड पर लगाए बैठे हैं मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो हटाएँ उन्हें !'ऑड इवन' के नियम से भी यदि गाड़ियाँ चलें तो क्या जाम में फँसने पर वो धुआँ नहीं सुगंध फेंकेगी !इसी प्रकार से कई पार्कों की जगह में मकान बने खड़े हैं हिम्मत है तो गिराएँ न !
'ऑडइवन' के ड्रामे से दिल्ली को उस प्रदूषण सेदिल्ली सरकार के द्वारा प्रदूषण मुक्त करने का नाटक किया जा रहा है जिसके लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह विज्ञापनों में बहाए जा रहे हैं !उस दिल्ली की हकीकत ये है कि दिल्ली के इस स्कूल के आगे तपती दोपहर में बच्चे एवं अभिभावक दोपहर में खुले रॉड पर खड़े होते हैं अतिक्रमण के कारण इस पेड़ की छाया में बैठ भी नहीं सकते !बिना घूस दिए अतिक्रमण करने दिया गया होगा क्या? see more... http://samayvigyan.blogspot.in/2016/04/blog-post_18.html साठ साठ फिट चौड़े रोड 30 -30 फिट में समिट कर रह गए हैं वहाँ घंटों का लगता है जाम !कई मार्केटों में जिनकी पाँच फिट की दुकानें हैं वे दस फीड रोड पर लगाए बैठे हैं मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो हटाएँ उन्हें !'ऑड इवन' के नियम से भी यदि गाड़ियाँ चलें तो क्या जाम में फँसने पर वो धुआँ नहीं सुगंध फेंकेगी !इसी प्रकार से कई पार्कों की जगह में मकान बने खड़े हैं हिम्मत है तो गिराएँ न ! केजरीवाल जी ! दिल्ली की ही कई जगहों पर एक एक बिल्डिंगें ऐसी हैं जिनमें 15 -20 फ्लैट बने होते हैं बिल्डर बेचकर चला जाता है बिल्डिंग की छत गुंडे मवाली खरीद लेते हैं और पैसे के बल से सरकारी मशीनरी को खरीदकर बिल्डिंग में रहने वालों की बिना किसी सहमति के बिना ऐसी छतों पर लगा देते हैं सौ प्रतिशत गैर कानूनी टॉवर !किंतु उनमें रहने वालों को ये भी नहीं पता होता है कि टावर लगवा कौन रहा है उसका किराया कौन खा रहा है !वो पुलिस में कहते हैं तो वो कहते हैं निगम में कहो निगम वाले कहते हैं दिल्ली सरकार से कहो ! तब तक टावर लग जाता है ये है भ्रष्टाचार !
ऐसी सामूहिक बिल्डिंगों की छत पर टॉवर में फाल्ट ठीक करने के नाम पर
जाने वाले अपरिचित टेक्नीशियन आदि छतों पर टावर के बहाने कभी भी कितना भी
बड़ा विस्फोटक रख रख कर जा सकते हैं उनसे कोई पूछने वाला नहीं होता है कौन
जिम्मेदार होगा उस महबिनाश का ?
ऐसे मोबाइल टावरों से निकलने वाला रेडिएशन भुगत रहे हैं बिल्डिंगों में
रहने वाले लोग !रेडिेशन के दुष्प्रभाव से लोग रोगी और मनोरोगी होते चले जा
रहे हैं दिल्ली का बढ़ता अपराध ग्राफ इसका जीता जागता उदाहरण है ये जनता
की अपनी रिसर्च है इसे झुठलाने वालों को खुले मंच पर बहस की चुनौती है !ऐसे
भयंकर रेडिेशन का खतरा भुगत रहे हैं वो लोग जिनकी जेब में टावर के किराए
का एक पैसा भी नहीं जाता है ऐसे गुंडे मवालियों का कोर्ट कचहरियों में
सामना करना उन फ्लैटों में रहने वालों के बश की बात नहीं होती है !
कई जगहों पर तो ऐसी बिल्डिंगों में इसी गुंडागर्दी के बलपर बिल्डिंग में
रहने वाले लोगों की पहले से लगी हुई पानी की टंकियाँ तक छत से उतार दी गई
हैं बिल्डिंग में रहने वाले अपनी टंकियों में पानी तक नहीं भर सकते
!भगवान न करे यदि ऐसी बिल्डिंगों में कहीं कोई आग लग जाए तो बिल्डिंग में
रहने वाले लोगों के पास आग बुझाने तक का पानी नहीं होता है और ये सारा काम
भ्रष्टाचार के कारण ही तो है !केजरीवाल जी !भ्रष्टाचार घटने के पोस्टर लगा
रहे हैं !
जाते हैं जिस प्रदूषण से दिल्ली में भ्रष्टाचार न होता तो स्थितियाँ ऐसी न
होतीं !कहने को सरकारें बदलती हैं बाकी वास्तविकता वही रहती है क्योंकि
पैसा हर किसी को प्यारा होता है !आप स्वयं देखिए -
ये समझने के लिए अपनी आँखों से देखिए दिल्ली और अनुभव कीजिए पूछिए दिल्ली
की जनता से कि वो क्या फेस कर रही है !बैनरों पोस्टरों खबरों को देखकर
भ्रमित मत होना ये तो सरकारें अपने बेरोजगार नाते रिस्तेदारों को रोजगार
उपलब्ध करने के लिए जो बजट पास करती हैं उसे दिखाने के लिए कुछ बैनर पोस्टर
तो लगाने ही पड़ते हैं !
स्कूल की छुट्टी दोपहर दो बजे होती है तपती दोपहर में छुट्टी होने से पहले खुली धूप में बच्चों का इंतजार किया करते हैं अभिभावक कुछ अभिभावक आने में लेट हो जाते हैं उनका इन्तजार इसी धूप में खड़े बच्चे किया करते हैं छुट्टी होते समय भीड़ बहुत होती है जाम लग जाता है तो बच्चे तपती धूप में उस जाम में फँसे से रहते हैं अगर जाम खुलने का इंतजार करना चाहें तो कहाँ खड़े हों गेट पर जो जगह जो छाया बच्चों के खड़े होने की है उसमें अतिक्रमण हो गया है घड़े वाले कहते हैं कि हमारा पैसा हर विभाग में पहुँचता है कोई हटा ले उसे चुनौती !दिल्ली सरकार कहती है दिल्ली में भ्रष्टाचार ख़त्म हो गया है !
विज्ञापनों पोस्टरों और हकीकत के अंतर को समझने के लिए दिल्ली आपको अपनी आँखों से देखनी पड़ेगी तब अनुभव होगा कि नेता झूठे विज्ञापनों पर जनता का पैसा कितना बर्बाद करते हैं उतना काम करें तो राम राज्य हो जाए !see more...http://samayvigyan.blogspot.in/2016/04/blog-post_18.html
स्कूल की छुट्टी दोपहर दो बजे होती है तपती दोपहर में छुट्टी होने से पहले खुली धूप में बच्चों का इंतजार किया करते हैं अभिभावक कुछ अभिभावक आने में लेट हो जाते हैं उनका इन्तजार इसी धूप में खड़े बच्चे किया करते हैं छुट्टी होते समय भीड़ बहुत होती है जाम लग जाता है तो बच्चे तपती धूप में उस जाम में फँसे से रहते हैं अगर जाम खुलने का इंतजार करना चाहें तो कहाँ खड़े हों गेट पर जो जगह जो छाया बच्चों के खड़े होने की है उसमें अतिक्रमण हो गया है घड़े वाले कहते हैं कि हमारा पैसा हर विभाग में पहुँचता है कोई हटा ले उसे चुनौती !दिल्ली सरकार कहती है दिल्ली में भ्रष्टाचार ख़त्म हो गया है !
विज्ञापनों पोस्टरों और हकीकत के अंतर को समझने के लिए दिल्ली आपको अपनी आँखों से देखनी पड़ेगी तब अनुभव होगा कि नेता झूठे विज्ञापनों पर जनता का पैसा कितना बर्बाद करते हैं उतना काम करें तो राम राज्य हो जाए !see more...http://samayvigyan.blogspot.in/2016/04/blog-post_18.html
No comments:
Post a Comment