Monday, 30 May 2016

सेना पर जनता को शक नहीं है !

  सेना में भी भ्रष्टाचार है किंतु सेना पर जनता को शक नहीं है उसका कारण है कि वहाँ जो ईमानदार और सजीव अधिकारी कर्मचारी हैं वो जनता के द्वारा दिए दायित्वों का इतनी शक्ति से निर्वाह कर रहे हैं कि मजाल क्या कोई दुश्मन ताक तक जाए भारत की ओर !ऐसी शर्म , स्वाभिमान ,जीवंतता अन्य अधिकारियों कर्मचारियों एवं सरकारों में सम्मिलित नेताओं में क्यों नहीं दिखती !
गुंडागर्दी रोकने के लिए भी तो कुछ करें  सरकारें,जनता कर रही है इंतजार !

  गुंडों का सहयोग लेकर चुनाव जीतने वाले नेता और भ्रष्टाचार के द्वारा ऊपरी कमाई के लालची अधिकारी गुंडों को पालपोष रहे हैं किंतु क्या ईमानदार नेता और ईमानदार अधिकारी अब रहे ही नहीं आखिर वो क्या कर रहे हैं उन्हें भी अपने जीवित होने का परिचय देना चाहिए समय फैशन और भ्रष्टाचार के बहाव में मुर्दे बहते हैं ज़िंदा लोग तो तमाम बहते जा रहे मुर्दों के साथ बहना पसंद नहीं करते अपितु तैर कर बाहर निकलते हैं !इसलिए जनता के टुकड़ों पर जिनके बच्चे पलते हैं और उन्हें इस बात की शर्म भी हो ऐसे जीवित अधिकारी कर्मचारी और सरकारों में सम्मिलित नेता लोग तो सुनें अपनी आत्मा की आवाज !जनता को भी तो लगे कि हम परेशान भले हैं किंतु अकेले नहीं हैं हमारे दुःख कम करने के लिए हमारे आत्मवान जीवित नेता अधिकारी कर्मचारी भी तो जूझ रहे हैं जनता को इस बात का संतोष हो जाएगा !लिए और जूझें

No comments: