Wednesday, 29 August 2018

सितंबर

 मौसम पूर्वानुमान -

   इस महीने सारे देश में अच्छी वर्षा होगी पूर्वी और दक्षिणी भाग वर्षा से अधिक प्रभावित होंगे !उत्तरी पश्चिमी क्षेत्रों में वर्षा का प्रभाव कुछ हल्का रहेगा !बहुत अधिक बाढ़ एवं अत्यधिक वर्षा की संभावनाएँ पहले की अपेक्षा कुछ कम मात्रा में और कुछ कम दिनों में ही देखने को मिलेंगी !
       1 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक क्षेत्र बदल बदलकर वर्षा प्रतिदिन होती रहेगी  वर्षा की मात्रा भी अधिक होगी!10 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक वर्षा का वेग विशेष अधिक रहेगा !प्रकृति के प्रकोप से अतिवर्षा एवं बाढ़ जैसी परिस्थितियाँ बनेंगी !जिससे  बचाव के लिए सरकार एवं समाज दोनों को ही सतर्क रहना होगा ! देश के अधिकाँश भागों में इस समय वर्षा की मात्रा अधिक होगी !पूर्वोत्तरीय भाग इससे विशेष अधिक प्रभावित होगा !
    1से 14 सितंबर तक दक्षिण पूर्वी क्षेत्र  वर्षा से विशेष अधिक प्रभावित रहेंगे !1 से 18 सितंबर तक पश्चिमोत्तरीय क्षेत्र में भी वर्षा का वेग अधिक किंतु दक्षिण पूर्वी भाग की अपेक्षा कुछ कम होगा ! 18 से 24 सितंबर तक उत्तर और दक्षिण दोनों में वर्षा होगी !15 -27 तारीख़ तक अन्य क्षेत्रों के साथ साथ दक्षिणी क्षेत्रों में भी वर्षा की अधिकता रहेगी !19, 20,21 ,22, 24 को अन्य क्षेत्रों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड  में भी वर्षा अधिक होगी !26,27 ,29 को मध्य भाग में वर्षा होगी !1,2 ,19 और 29 तारीखों में देश का दक्षिण पश्चिमी भाग वर्षा से विशेष अधिक प्रभावित होगा !
           5, 6,7,9,10,11 तारीखों में देश के दक्षिण पूर्वी भाग में अधिक वर्षा होगी !19,20,22,23,24  में उत्तर क्षेत्र में भी  अधिक वर्षा होगी !  19 को पश्चिम में भी वर्षा होगी !
      कुछ विशेष प्रकार के प्राकृतिक परिवर्तनों के कारण 3 सितंबर से 29 सितंबर तक वातावरण में व्याप्त गर्मी अचानक और अप्रत्याशित रूप से तेजी से घटने लग जाएगी 29 सितंबर के बाद प्राकृतिक वातावरण फिर सामान्य हो जाएगा !15 से 30 तारीख़ तक दक्षिण पश्चिम के मध्यभाग से आने वाली हवाओं का वेग अधिक होगा !

No comments: