डॉ .शेषनारायण वाजपेयी
ज्योतिषाचार्य,व्याकरणाचार्य,
एम. ए. हिंदी,पी.जी.डी.पत्रकारिता
Ph.D. हिंदी(ज्योतिष) B.H.U
श्रीमान जी सादर नमस्कार !
विषय - मौसम पूर्वानुमान के विषय में -
महोदय,
मैं वेदों में वर्णित 'समयविज्ञान' के आधार पर वर्षा बाढ़ ,आँधी-तूफान एवं भूकंप आदि प्राकृतिक घटनाओं से संबंधित पूर्वानुमान के लिए अनुसंधानकार्य पिछले कुछ दशकों से करता चला आ रहा हूँ !जिसमें काफी विश्वसनीय सफलता मिल रही है !
समयविज्ञान पद्धति में सूर्य और चंद्र की गति युति आदि संचार का अध्ययन ग्रहगणित के आधार पर करके उसी के द्वारा मौसम संबंधी पूर्वानुमान लगाया जाता है जो काफी अधिक सटीक घटित होते हैं !इस माध्यम से दीर्घावधि मौसम पूर्वानुमान भी लगाए जाते हैं वे भी सही होते देखे जा रहे हैं !
महोदय, इस विषय पर और अधिक अनुसंधान की आवश्यकता है !जो सीमित ससाधनों से किसी एक व्यक्ति के द्वारा किया जाना संभव नहीं है !
अतएव इस विषय में आपसे सहयोग की अपेक्षा है !
निवेदक -
डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
फ्लैट नं 2 ,A-7 /41,कृष्णानगर,दिल्ली -51
मो.9811226973 /83
Gmail -vajpayeesn @gmail.com
डॉ .शेषनारायण वाजपेयी
ज्योतिषाचार्य,व्याकरणाचार्य,
एम. ए. हिंदी,पी.जी.डी.पत्रकारिता
Ph.D. हिंदी(ज्योतिष) B.H.U
पूर्वानुमान आँधी और तूफान - जून 2018
9 -6 -2018 से 13 -6-2018तक आँधी तूफान का समय है !
इसमें भी 10-6 -2018 सायं 9 बजे से प्रारंभ होकर 12 -6 -2018 सायं 8 बजे तक आँधी तूफान का प्रकोप काफी अधिक होगा जिससे जनधन की हानि अधिक हो सकती है !
इसके बाद 13 जून को फिर माध्यम वेग वाली आँधी तूफान की घटनाएँ घटित होंगी !
इसके बाद -
22 जून को प्रातः 4 बजे से लेकर 27 जून दोपहर 11 बजे तक आँधी तूफान जैसी घटनाएँ घटित होंगी !
इसमें भी 24-6-2018 को प्रातः 4 बजे से लेकर 26-6-2018 प्रातः 9 बजे तक आँधी तूफान का स्वरूप विशेष अधिक उग्र अर्थात भयावह होगा !इसमें जनधन की हानि काफी अधिक होना संम्भव है !
इसके लिए सरकार एवं समाज को अपनी अपनी सुरक्षा के लिए यथा संभव सतर्क हो जाना चाहिए !
27-28-29और 30 जून को हवा का वेग अधिक होगा किंतु इन तारीखों में उतना भयंकर आँधी तूफान जैसा वातावरण नहीं होगा !
निवेदक -
डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
फ्लैट नं 2 ,A-7 /41,कृष्णानगर,दिल्ली -51
मो.9811226973 /83
Gmail -vajpayeesn @gmail.com
डॉ.शेषनारायण वाजपेयी
ज्योतिषाचार्य,व्याकरणाचार्य
एम. ए.हिंदी,पी.जी.डी.पत्रकारिता
Ph.D. हिंदी(ज्योतिष)By- BHU
मौसमपूर्वानुमान :अगस्त 2018
अगस्त के संपूर्ण महीने में अत्यंत अधिक वर्षा होगी !जिसमें 1 से 11 अगस्त तक ही वर्षा की मात्रा इतनी अधिक होगी कि पिछले कुछ दशकों में संभव है कि इतनी अधिक वर्षा न हुई हो !केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के अनेकों देश वर्षा के इस विशाल वेग को सँभाल पाने में असमर्थ होंगे !बचाव के लिए सरकारों के द्वारा किए जाने वाले अधिकतम प्रयास भी इन दिनों में होने वाली वर्षा के प्रचंड वेग में जन धन की हानि को रोक पाने में असफल रहेंगे !वर्षा का स्वरूप इतना अधिक डरावना होगा !
1 अगस्त से 31 अगस्त तक विश्व के सर्वाधिक देश वर्षा के इस रौद्र रूप का शिकार होंगे सभी देशों प्रदेशों में वर्षा की मात्रा सामान्य से काफी अधिक होगी फिर भी वर्षा का अधिकतम प्रभाव दक्षिण पूर्वी देशों प्रदेशों में अधिक होगा !उत्तर पश्चिमी देशों प्रदेशों में वहाँ की अपेक्षा कुछ कम होगा !
भारत वर्ष का प्रत्येक प्रदेश वर्षा के अत्यंत अधिक वेग से प्रभावित होगा फिर भी कश्मीर ,हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड उत्तर प्रदेश,राजस्थान ,गुजरात आदि जगहों की अपेक्षा सिक्किम मेघालय मणिपुर मिजोरम नागालैंड अरुणाचल प्रदेश त्रिपुरा पश्चिम बंगाल उड़ीसा आंध्रप्रदेश आदि अत्यंत अधिक वर्षा और बाढ़ का स्वरूप दिखाई देगा !भारत के पूर्वी प्रदेशों के साथ साथ भूटान, बांग्लादेश,म्यांमार ,चीन जैसे देशों में वर्षा की विकरालता संपूर्ण महीने में ही अत्यंत अधिक दिखाई दे सकती है !कुल मिलाकर इस समय में वर्षा और भीषण बाढ़ के कारण जनधन की भारी हानि हो सकती है !
1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच वर्षा की मात्रा बहुत अधिक होगी !ऐसा भी संभव है कि ऐसी वर्षा पिछले कई दशकों में न हुई हो इस समय में वर्षा एवं बाढ़ की मात्रा इतनी अधिक भी हो सकती है !सभी जगह अधिक वर्षा होगी किंतु पूर्वी प्रांत इसके अधिक शिकार होंगे !
इसमें भी 8 -12 तक काली काली घनघोर घटाएँ उठेंगी और अधिक वर्षा होगी एवं 23 -28 में भी विशेष अधिक बारिस की संभावना है !अगस्त महीने की 3,4,5, 7, 8,9 ,10,11, 13,14,15,21, 24,27,28,29,30,31 तारीखों में अधिक वर्षा की सम्भावना है !
निवेदक -
डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
फ्लैट नं 2 ,A-7 /41,कृष्णानगर,दिल्ली-51
मो.9811226973 /83
Gmail -vajpayeesn @gmail.com
No comments:
Post a Comment