चूँकि 8 जून को तूफान आ गया था इसलिए30 जून के लिए भी भविष्यवाणी कर दी गई --
-
India | सोमवार जून 11, 2018 01:50 PM ISTपूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड आज तूफान आने की आशंका है.वहीं तटीय कर्नाटक, कोंकण, असम, मेघालय, नगालैंड और केरल सहित बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ भारी बारिश की भी चेतावानी मौसम विभाग ने जारी की है.. जबकि पश्चिमी राजस्थान में लू के थपेड़े चलने का अनुमान है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीते हफ्ते आये आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई थी.चूँकि 2 जून को आँधी आ गई थी इसलिए30 जून के लिए भी भविष्यवाणी कर दी गई --
-
Uttar Pradesh | सोमवार जून 4, 2018 09:36 AM ISTमौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि सोमवार और मंगलवार को उत्तर-प्रदेश के 13 जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और धूल भरी आंधी आने की पूरी संभावना है.चूँकि 29 मई को तूफान आ चुका था इसलिए30 मई के लिए भी भविष्यवाणी कर दी गई -
-
India | बुधवार मई 30, 2018 01:46 PM ISTमौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है.
-
India | मंगलवार मई 29, 2018 12:46 PM ISTउत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी है. सूचना विभाग के प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि उन्नाव जिले में कल बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये.
-
No comments:
Post a Comment