Monday, 21 August 2017

मरने वालों को मुआबजा देने और मारने वालों को सैलरी देने के लिए ही होती है सरकार ! या कुछ काम भी करना होता है ?!

 सरकारी विभागों की लापरवाही घूसखोरी अकर्मण्यता से घटित होती हैं अधिकाँश दुर्घटनाएँ और सभी प्रकार के अपराध !मुआबजा और सैलरी देने के लिए बनती है सरकार वो अपना काम किया करती है !
    काम करना जिनके बश का न हो योग्यता जिनमें हो न फिर भी उन्हें सैलरी देने का बहाना खोजती  सरकार और उन्हें आफिस बोला लेती है घर भेज देती है !उन्हें भी केवल सैलरी के लिए हाजिरी लगाने आफिस आना पड़ता है !लक्ष्यहीन, जिम्मेदारी विहीन जीवन जीने वाले तो ऐसे ही काण्ड करेंगे ही !गोरखपुर अस्पताल हो या ट्रेन हादसा जनता की सेवा ऐसे करते हैं सरकारी लोग ! सरकार के हर विभाग का ऐसा ही बुरा हाल है जब तक इनकी छटनी कायदे से बड़ी संख्या में नहीं की जाएगी तब तक ये लोग न काम करेंगे और न किसी और को करने देंगे !
     अधिकारी आफिसों में बैठे रहते हैं कर्मचारी काम करने के बहाने निकलते हैं मार्केट किया करते हैं या अपनी नाते रिस्तेदारियों में घूमा करते हैं काम करना न जरूरी है न कोई करता है और न सरकार ने काम करने के लिए उन्हें रखा है यदि ये काम करते ही होते तो लोग सिफारिस के लिए पार्षदों विधायकों सांसदों मंत्रियों मुख्यमंत्रियों के यहाँ चक्कर क्यों लगाते !वो भी सरकारी कार्यालयों में फाड़ कर फ़ेंक दिए जाने वाले सिफारिशी लेटर बाँटने के लिए सुबह सुबह दुकानें सजाकर बैठ जाते हैं !उन्हें भी इतना अपना कर्तव्य नहीं समझते हैं कि उन अधिकारियों कर्मचारियों से पूछें कि आप काम क्यों नहीं करते लोगों को सिफारिस के लिए हमारे पास क्यों आना पड़ता है !किंतु उन्हें पता है कि सरकारी अधिकरियों कर्मचारियों के दिमाग में जनप्रतिनिधियों की क्या औकात होती है और वो कितनी उनकी बात मानते हैं इसी डर  से तो वो दबाव नहीं डालते हैं !
     जिस विभाग  से जुड़े सारे काम बिगड़े पड़े हों अधूरे पड़े हों जनता उन्हें करवाने के लिए धक्के खाती घूमती हो किंतु इन पर जूँ न रेंगता हो समझ में नहीं आता है किस काम के लिए बने हैं अधिकारी कर्मचारी और सरकार इन्हें क्यों देती है सैलरी !अधिकारियों की तो भूमिका ही धीरे धीरे समाप्त होती जा रही है ये कुछ करते नहीं हैं इसलिए जनता भी इनसे निरास होने लगी है !
 अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही ,संवेदनशून्यता अयोग्यता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया गोरख पुर अस्पताल और रेलवे दुर्घटना !सरकार के हर विभाग को ऐसे ही बर्बाद कर रहे हैं सरकार के दुलारे !सरकार इनसे डरती क्यों है इनकी योग्यता परीक्षा ले !सोर्स और घूस के बलपर नौकरी पाने वालों में काम करने की योग्यता कहाँ से आएगी !घूस देकर नौकरी पाने वाले घूस लेकर घापने घोटाले करके अपना दिया हुआ धन तो निकालेंगे ही जिनके बच्चे मरे वो बच्चे वाले जानें !

No comments: