Sunday, 20 August 2017

सरकार जिन्हें सैलरी देने के लिए टैक्स माँगती है काम करने के लिए वही घूस माँगते हैं क्यों ?

 सरकारी अपराधी गिरोहों तक पहुँचने में असफल रही है सरकार !बेकार ही बीते जा रहे हैं 5 साल मोदी सरकार !               सरकारी अपराधियों  के गिरोह प्राईवेट अपराधियों से ज्यादा खतरनाक हैं !  जो जितने बड़े ओहदे पर वो उतनी बड़ी भूमिका निभा रहा है भ्रष्टाचार  को प्रोत्साहित करने में !यदि अच्छाई होती तो इसका श्रेय भी उन्हें ही जाता जिन्हें आज दोषी माना जा रहा है !    भ्रष्टाचार अकर्मण्यता लापरवाही घूस खोरी कामचोरी यदि देश में बढ़ी है तो इसका कारण या तो सरकार भ्रष्टाचारी है या फिर सरकारी कर्मचारी जनता की इसमें कोई भूमिका नहीं है !जनता से घूस लेकर यदि सरकारी जमीनों पर ये कब्जे करवा देते हैं हैं तो जनता पेमेंट करके ले लेती है वो न ले कोई दूसरा ले लेगा जब ये बेचने को तैयार बैठे ही हैं तो कोई खरीद लेगा !सरकार अपने भ्रष्टाचारियों की भ्रष्टाचारी कमाई से यदि हिस्सा नहीं लेती है तो सरकार उन पर कार्यवाही क्यों नहीं करती है !इससे सरकार या तो भ्रष्ट सिद्ध होती है या फिर लापरवाह अथवा कामचोर!या फिर गरीब जनता से वोट माँगने के लिए बड़ी बड़ी योजनाओं की घोषणा किया करती है करना धरना कुछ नहीं है आखिर सरकार के ऐसे आचरणों को किस श्रेणी में रखा जाए !     सरकार पहले अपने अपराधियों को पकड़े बाद में शुरू करे विकास का कामकाज अन्यथा जनता के विकास का सारा पैसा ये खुद खाए जा रहे हैं और जनता को ठेंगा दिखाते जा रहे हैं ! सरकार को बेवकूप बना देंगे जनता को !सरकारी अपराधी शिक्षित तो होते ही हैं इसलिए अपने बचाव के सारे इंतजाम करके चलते हैं तभी तो उन्हें पकड़ना आसान नहीं होता है !      सरकार यदि काम कम भी करवा पावे केवल सरकारी अपराधियों के द्वारा किए जाने वाले अपराध रोक ले को पकड़ पावे तो प्राईवेट अपराधियों से ज्यादा खतरा नहीं है जनता को !वैसे भी प्राईवेट अपराधियों में इतनी हिम्मत कहाँ होती है सरकारी मदद के बिना वे बेचारे छोटे मोटे अपराध ही कर पाते हैं दाल रोटी चलने भर के लिए इसलिए जनता को उनसे अधिक समस्या नहीं है मुख्य समस्या तो सरकारी विभागों से ही है ! इसलिए सरकार जनता की केवल इतनी मदद कर दे कि वो जनता से घूस मांगना और जनता को सताना बंद कर दें हो सके तो कुछ काम भी करें और न करें तो न करें केवल लूट पात बंद कर दें सैलरी लेते रहें सरकार से जनता उनके बीबी बच्चों परिवार आदि का बोझ यूं ही ढोती रहेगी !
  
   


No comments: