Sunday, 24 January 2016

jaruuri

                  ज्योतिष अपनाओ अंधविश्वास मिटाओ !
     बंधुओ ! हमारे संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे ज्योतिष जन जागरण अभियान से आप स्वयं जुड़ें औरों को भी जोड़ें और समझें ज्योतिष एवं वास्तु ज्योतिष का सच !आज टीवी चैनलों से ज्योतिष के नाम पर जो परोसा जा रहा है वो ज्योतिष नहीं है और न ही वो ज्योतिषी हैं जिन्होंने किसी सरकार द्वारा प्रमाणित विश्व विद्यालय द्वारा ज्योतिष सब्जेक्ट में MA,PhD जैसी डिग्रियाँ नहीं ली हैं वो किस  बात के ज्योतिषी ! बंधुओ !यदि आप झोला छाप डॉक्टरों का बहिष्कार करते हैं तो झोला छाप ज्योतिषियों का क्यों नहीं !और यदि आप स्वयं ऐसा नहीं कर सकते तो किसी पाखंडी के द्वारा यदि कोई धोखाधड़ी होती है तो उसके लिए ज्योतिष शास्त्र कतई जिम्मेदार नहीं होगा !इसलिए आप स्वयं समझें कि ज्योतिष में क्या सच है और क्या झूठ !https://www.facebook.com/


  CM शीला दीक्षित जी को कोस कोस कर CM बनने वाले केजरीवाल जी अब PM बनने के लालच में किया करते हैं PM मोदी जी की निंदा !जनता ने इन्हें जितना समर्थन दिया है यदि चाहते तो कुछ काम भी कर सकते थे !
    हे केजरीवाल जी ! अब आप अपनी दिल्ली सँभालिए जहाँ गुंडागर्दी भ्रष्टाचार और अपराधों पर बिलकुल लगाम नहीं लगा सके हैं आप !   स्कूलों से लेकर सरकारी आफिसों के कामकाज में लापरवाही जस की तस जारी है पिछली बार आपके दो महीने के शासन को जनता सराह रही थी अब कराह रही है !क्या अपने और अपनी शासन शैली में कुछ परिवर्तन करना पसंद करेंगे आप !दिल्ली में रामराज्य है क्या ?जो आप दादरी और हैदराबाद में चक्कर लगाते घूम रहे हैं । हे केजरीवाल जी ! मृतकों से मिलने आप दादरी और अहमदाबाद पहुँच जाते हैं वहीं जीवितों के लिए दुर्लभ हैं दर्शन आपके !ऐसा क्यों ?इसी प्रकार से राहुल गाँधी जी जैसे लोग हैं और भी ऐसे जनता के हमदर्द नेता लोग हैं जो यदि जीवितों की समस्याएँ सुनते ही होते तो क्यों मरना पड़ता उन बेचारों को !आखिर क्यों नहीं खोजे जा सकते थे उनकी समस्याओं के समाधान !आखिर कोई ठेस तो लगी ही होगी अन्यथा मरना इतना आसान होता है क्या ?
समय रहते खोजे जाते यदि उनकी समस्याओं के समाधान तो संभव था कि दादरी में 'अखलाख' जैसों का जीवन बचाया जा सका होता और हो सकता है कि टाली जा पाती हैदराबाद के उस होनहार छात्र की मौत see more....http://sahjchintan.blogspot.in/2016/01/blog-post_96.html

No comments: