Sunday, 10 January 2016

बिहार में 'अपराधोत्सव' मना रहे हैं लालू जी के गण !हे भगवान ! बिहारबासियों की रक्षा करो !

        जंगल राज के 15 वर्ष और मंगल राज के दस वर्ष अब जंगल मंगल के गठबंधन के पाँच वर्ष !नीतीश जी तो अपराध रोकना चाहते हैं किंतु लालू जी के गण अपना परिचय देने से बाज नहीं आ रहे हैं । 
      केले के पेड़ और बेर के पेड़ में गठबंधन  किया तो जा सकता है किंतु बिजयी  बेर ही होता है केले के पत्ते तो फट जाते हैं वही स्थिति आज बिहार की है बेचारे केले सुरक्षित नहीं है !
   मैं निजी तौर पर मानता हूँ कि इतने दिन बाद लालू जी को सत्ता मिली है तब भी उनके गण ख़ुशी न मनावें क्या ?बिहार की बुद्धिमान जनता ने 15 वर्ष लालू जी के जंगल राज का स्वाद लिया देखा और फिर नितीश का दस साल मंगल राज देखा अब जंगल और मंगल का महागठबंधन हो गया है अब जंगल में मंगल है या मंगल में जंगल किंतु जनता जंगल और मंगल के मिले जुले स्वाद को पचा नहीं पा रही है मंगल पर भारी पड़ रहा है जंगल !  नीतीश जी भ्रष्टाचार पकड़ने का दावा करते है और लालू जी स्वयं साक्षात मूर्तिमान भ्रष्टाचार आरोपी हैं भ्रष्टाचार में पकड़े गए थे बेचारे  !लालू जी के जिस जंगल राज को समाप्त करने का नारा देकर नीतीश जी नेता बने थे आज उसी जंगल के साथ नीतीश जी का गठबंधन है । लालू जी और नीतीश जी एक दूसरे से उल्टा सोचते हैं उल्टा बोलते हैं उल्टा चलते हैं फिर भी गठबंधन !
" मोदी की पाक यात्रा की नीतीश ने की तारीफ और लालू ने कस तंज !"
     
नीतीश ने की मोदी के पाकिस्तान यात्रा की तारीफ, पर लालू ने पूछा-कहां गया 56 इंच का सीना - See more at: http://www.jansatta.com/national/nitish-kumar-praise-narendra-modi-lahore-visit-but-lalu-prasad-criticise/59999/?utm_content=bufferbd73d&utm_medium=social&utm_source=facebook.com&utm_campaign=buffer#sthash.szdynTL0.dpuf

No comments: