मौसम पूर्वानुमान : दिसंबर -2018
Forecasting- All
प्रकृति हो या जीवन - सभी प्रकार के पूर्वानुमान
दिसंबर 2018 में क्या क्या होगा आप भी जानें - पहले परीक्षण करें फिर विश्वास करें !
दिसंबर महीने में आँधी तूफानों चक्रवातों की बहुत अधिकता रहेगी
! जिनका स्वरूप अत्यंत डरावना होगा !वायु प्रदूषण भी काफी अधिक बढ़ा रहेगा !विश्व के अनेक देश,प्रदेश,जनपद ऐसी प्राकृतिक पीड़ा से पीड़ित होंगे
जिनसे जनधन हानि की संभावना है !वैसे तो ऐसे वायु संबंधी उत्पात पूरे महीने ही
दिखाई पड़ते रहेंगे फिर भी 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्थान बदल बदल कर आँधी तूफान आदि की घटनाएँ घटित होंगी ! इसमें भी 7 से 16 तक एवं 20 से 31 तक वायु वेग विशेष अधिक रहेगा !
इसमें 2 से 17 एवं 24 से 31 तारीख की अवधि में चलने वाली हवाएँ हिंसक होंगी ये जनधन की हानि करने वाली होंगी !इसमें कई प्रकार की प्राकृतिक आपदाएँ घटित होंगी !प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से विशेष भयानक दिसंबर महीने की 5,6,7,8, एवं 19,20,21,22 तारीखें होंगी !इसमें भी 5,6,7,8,एवं21,22 ,23 तारीखें अधिक चिंतनीय होंगी !इन तारीखों में आँधी, तूफ़ान,चक्रवात,सुनामी , भूकंप आदि का निर्माण होगा जिससे विश्व के अनेकों देश पीड़ित होंगे !
वायुप्रदूषण की दृष्टि से
दिसंबर का संपूर्ण महीना ही विशेष डरावना होगा !उसमें भी 7,8,9,10,11 एवं 22 ,23,24 तारीखों में वायु प्रदूषण काफी अधिक बढ़ जाएगा ! आकाश से गिरी हुई धूल के कारण वातावरण इतना अधिक प्रदूषित होगा ! इसलिए सूर्य की किरणें बहुत धूमिल
दिखाई देंगी! इस दृष्टि से विशेष अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है !
दिसंबर के महीने में बिना मुद्दों के भी मुद्दे बना लिए जाएँगें उन्हें लेकर तरह तरह के जनांदोलन छेड़े जाएँगे !उन्माद हिंसा अपराध के अनेकों भयानक दृश्य दिखाई पड़ेंगे !निर्दयी होकर लोग अकारण एक दूसरे को चोट देने पर उतारू हो जाएँगे !आतंकवादी इस समय मरने मारने पर उतारू हो जाएँगें ऐसी घटनाओं की अधिकता रहेगी !इसमें भी 5,6,7,8, एवं 17,18,19,20,21 तारीखों में लोग आपस में भी अकारण उलझते दिखाई देंगे !सामाजिक उन्माद एवं उत्तेजना में इस समय में विशेष अधिक बढ़ोत्तरी होगी !बाहन एवं विमान दुर्घटनाओं की दृष्टि से भी ये समय विशेष चिंतनीय होगा !अकारण अचानक छोटी छोटी बातों पर बड़ा क्रोध आ जाएगा लोग असहनशील हो जाएँगे ! सामाजिक तनाव इस समय बहुत अधिक बढ़ जाएगा छोटे छोटे विवाद थोड़ी असावधानी में बड़े बड़े रूप धारण कर लेंगे !हड़ताल ,आंदोलन आदि में कोई भीड़ कब हिंसक रूप धारण कर ले कहा नहीं जा सकता है !
दिसंबर के महीने में बिना मुद्दों के भी मुद्दे बना लिए जाएँगें उन्हें लेकर तरह तरह के जनांदोलन छेड़े जाएँगे !उन्माद हिंसा अपराध के अनेकों भयानक दृश्य दिखाई पड़ेंगे !निर्दयी होकर लोग अकारण एक दूसरे को चोट देने पर उतारू हो जाएँगे !आतंकवादी इस समय मरने मारने पर उतारू हो जाएँगें ऐसी घटनाओं की अधिकता रहेगी !इसमें भी 5,6,7,8, एवं 17,18,19,20,21 तारीखों में लोग आपस में भी अकारण उलझते दिखाई देंगे !सामाजिक उन्माद एवं उत्तेजना में इस समय में विशेष अधिक बढ़ोत्तरी होगी !बाहन एवं विमान दुर्घटनाओं की दृष्टि से भी ये समय विशेष चिंतनीय होगा !अकारण अचानक छोटी छोटी बातों पर बड़ा क्रोध आ जाएगा लोग असहनशील हो जाएँगे ! सामाजिक तनाव इस समय बहुत अधिक बढ़ जाएगा छोटे छोटे विवाद थोड़ी असावधानी में बड़े बड़े रूप धारण कर लेंगे !हड़ताल ,आंदोलन आदि में कोई भीड़ कब हिंसक रूप धारण कर ले कहा नहीं जा सकता है !
3,4,5,6,7 एवं 30,31तारीखों में मानसिक तनाव विशेष बढ़ा चढ़ा रहेगा !जो पहले से तनाव ग्रस्त हैं उनका तवाव इस समय बहुत अधिक बढ़ जाएगा !समाज के प्रत्येक व्यक्ति संयम को ऐसा समय अत्यंत संयमपूर्वक पार करना चाहिए !
आग लगने की घटनाएँ इस महीने में कम घटित होंगी फिर भी 1 से 29 तारीख़ तक पश्चिमी देशों और दिशाओं में ऐसी दुर्घटनाएँ अधिक देखने को मिलेंगी !इसमें 1से 6 तारीख़ तक ऐसी संभावनाएँ दक्षिण दिशा और दक्षिण भारत में भी अधिक रहेंगी !इस दृष्टि से 3,8,17,22,24,31 तारीखें विशेष अग्नि पीड़ा प्रदान करने वाली हैं !
स्वास्थ्य की दृष्टि से नवंबर के संपूर्ण महीने में सूखीखाँसी,
स्वाँसरोग,हृदयरोग,ज्वररोग,शरीर में दर्द, गैस, उल्टी, दस्त, आँखों में
जलन जैसे रोग बढ़ेंगे!
वर्षा संबंधी पूर्वानुमान की दृष्टि से दिसंबर के महीने की 5 तारीख़ से 31 तक पूर्वोत्तर क्षेत्र में वर्षा की संभावनाएँ बनी रहेंगी !1 से 25 तारीख तक उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हिमाचल में वर्षा का वातावरण बना रहेगा !1 को दक्षिण भारत में 10 ,12,13 को जम्मू कश्मीर हिमाचल आदि में 15 को उत्तर भारत में ,25 को असम अरुणाचल मेघालय आदि में वर्षा होगी !26 त्रिपुरा पश्चिम बंगाल मिजोरम 27 को छत्तीस गढ़ आंध्रप्रदेश एवं 28 , 29को केरल तमिलनाडु आदि में वर्षा की विशेष संभावनाएँ रहेंगी !
No comments:
Post a Comment