आँधीतूफान : अक्टूबर - 2018
इनबॉक्स
|
x
|
|
4 अक्तू॰ 2018, 11:03 pm
|
rajnish.ranjan, Ramesh, kj.ramesh, arunpandeyiisf,मैं
डॉ .शेषनारायण वाजपेयी ज्योतिषाचार्य,
|
व्याकरणाचार्य,
Ph.D. हिंदी(ज्योतिष) B.H.U
आँधीतूफान : अक्टूबर - 2018
बहुत वर्षों के बाद ऐसा दिखेगा जब अक्टूबर के महीने में आँधी तूफ़ान जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रकोप देखने को मिलेंगे !चक्रवात सुनामी भूकंप जैसी घटनाएँ कुछ देशों को बिचलित कर सकती हैं सरकारों के द्वारा जन धन के हित के लिए किए जाने वाले अधिकतम प्रयास भी कमजोर सिद्ध होंगे !इस वर्ष कुछ देशों में ऐसा प्राकृतिक वातावरण बनेगा जो शायद पिछले कुछ दशकों में न दिखाई पड़ा हो !
आँधी तूफ़ान लाने वाला ऐसा समय 10 अक्टूबर 2018 से प्रारंभ हो जाएगा जो सारे अक्टूबर के महीने में तो रहेगा ही आगे भी पीड़ित करता रहेगा ! इसलिए इस महीने हवाओं का वेग विशेष अधिक होगा !इसमें भी 11,12,13,14 तारीखों में आँधी तूफ़ान चक्रवात जैसे प्राकृतिक प्रकोप देखने को मिलेंगे !18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आँधी तूफान की घटनाएँ अधिक घटित होंगी !इस दृष्टि से 24, 25, 26, 27, 28 तारीखों में उठे बवंडरों का स्वरूप अत्यंत विकराल होगा !इसकी चपेट में जो देश आ जाएँगे उनका बड़ा नुक्सान होगा !इसमें भी 25,26,27 तारीखों में आँधी तूफ़ानों के साथ साथ सुनामी और भूकंप जैसी बड़ी प्राकृतिक आपदाओं का प्रबल भय है !29,30 और 31 तारीखों में भी आँधी तूफान जैसी घटनाएँ तो घटित होंगी किंतु उतनी अधिक हिंसक नहीं होंगी !
जिन देशों स्थानों में बहुत बड़ी प्राकृतिक आपदाएँ नहीं भी घटित होंगी वहाँ भी वायु का वेग क्रमशः बढ़ता चला जाएगा !12 अक्टूबर से 17अक्टूबर तक प्रायः प्रत्येक देश में वायु का वेग अधिक होगा !
निवेदक -
डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
फ्लैट नं 2 ,A-7 /41,कृष्णानगर,दिल्ली -51
मो.9811226973 /83
Gmail -vajpayeesn @gmail.com
अटैचमेंट क्षेत्र
No comments:
Post a Comment