वायुप्रदूषण बढ़ने का वास्तविक कारण क्या है ?
भारत में वायुप्रदूषण बढ़ने के लिए वैज्ञानिकों के द्वारा इतने अधिक कारण बताए जा रहें हैं उनमें से सच किन्हें माना जाए भरोसा उनकी किस प्रकार की बातों पर किया जाए और जनता सुधार क्या करे ?जनता में भयंकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है सरकार प्रदूषण के लिए कब किसे कितना जिम्मेदार ठहरा देगी और प्रदूषण कम करने के लिए कब कौन सा उपाय सुझा देगी भरोसा ही नहीं हो रहा है !इस विषय में किसी की कोई जिम्मेदारी ही नहीं दिखती है !
1. उद्योगधंधों से धुआँ निकलने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
2. बाहनों के द्वारा धुआँ फेंकने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
3. मकान बनाने से उड़ने वाली धूल के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
4. गर्मी में वायु प्रदूषण बढ़ता है तो वायु अधिक चलने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
5. सर्दी में वायु प्रदूषण बढ़ता है तो वायु कम चलने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
6. दिवाली के बाद बढ़ता है तो पटाखे जलाने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
7. दिवाली के पहले बढ़ता है तो पराली जलाने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
8. कुछ वैज्ञानिकों का कहना है महिलाओं के स्प्रे अधिक करने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
9.भौगोलिक कारणों से वायु प्रदूषण बढ़ता है !
ऐसी परिस्थिति में इन दकियानूसी बातों से ऊपर उठकर मैं सरकार से जानना चाहता हूँ कि प्रदूषण बढ़ने के विषय में सरकार ने कोई वैज्ञानिक पारदर्शी अनुसंधान करवाया है क्या ? जिसके आधार पर सरकार के पास कोई तर्क युक्त पारदर्शी उत्तर है क्या और यदि है तो बताए -
1. "वायु प्रदूषण बढ़ने का वास्तविक कारण क्या है और उसका वास्तविक निवारण क्या है "?
2. सरकार के द्वारा सुझाए गए उपायों को यदि मान लिया जाए तो सरकार कितने प्रतिशत आश्वस्त है कि वायु प्रदूषण समाप्त हो ही जाएगा ?
भारत में वायुप्रदूषण बढ़ने के लिए वैज्ञानिकों के द्वारा इतने अधिक कारण बताए जा रहें हैं उनमें से सच किन्हें माना जाए भरोसा उनकी किस प्रकार की बातों पर किया जाए और जनता सुधार क्या करे ?जनता में भयंकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है सरकार प्रदूषण के लिए कब किसे कितना जिम्मेदार ठहरा देगी और प्रदूषण कम करने के लिए कब कौन सा उपाय सुझा देगी भरोसा ही नहीं हो रहा है !इस विषय में किसी की कोई जिम्मेदारी ही नहीं दिखती है !
1. उद्योगधंधों से धुआँ निकलने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
2. बाहनों के द्वारा धुआँ फेंकने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
3. मकान बनाने से उड़ने वाली धूल के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
4. गर्मी में वायु प्रदूषण बढ़ता है तो वायु अधिक चलने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
5. सर्दी में वायु प्रदूषण बढ़ता है तो वायु कम चलने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
6. दिवाली के बाद बढ़ता है तो पटाखे जलाने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
7. दिवाली के पहले बढ़ता है तो पराली जलाने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
8. कुछ वैज्ञानिकों का कहना है महिलाओं के स्प्रे अधिक करने के कारण वायु प्रदूषण बढ़ता है !
9.भौगोलिक कारणों से वायु प्रदूषण बढ़ता है !
ऐसी परिस्थिति में इन दकियानूसी बातों से ऊपर उठकर मैं सरकार से जानना चाहता हूँ कि प्रदूषण बढ़ने के विषय में सरकार ने कोई वैज्ञानिक पारदर्शी अनुसंधान करवाया है क्या ? जिसके आधार पर सरकार के पास कोई तर्क युक्त पारदर्शी उत्तर है क्या और यदि है तो बताए -
1. "वायु प्रदूषण बढ़ने का वास्तविक कारण क्या है और उसका वास्तविक निवारण क्या है "?
2. सरकार के द्वारा सुझाए गए उपायों को यदि मान लिया जाए तो सरकार कितने प्रतिशत आश्वस्त है कि वायु प्रदूषण समाप्त हो ही जाएगा ?
No comments:
Post a Comment