माननीय प्रधानमंत्री जी
आपको सादर नमस्कार
विषय : 'प्रयागराज' की तरह ही 'हिंदुस्तान' शब्द को बदलकर 'आर्यावर्त' करने हेतु निवेदन !इसीविषय में आपसे मिलने हेतु !
महोदय,
मैंने काशी हिन्दू विश्व विद्यालय से वर्ण विज्ञान से संबंधित रिसर्च की है जिस अनुसंधान से मुझे पता लगा कि किसी के नाम के पहले अक्षर का कितना अधिक महत्त्व होता है उस व्यक्ति जनपद प्रांत देश आदि में उस नाम के पहले अक्षर के अनुसार गुण आ जाते हैं तथा उसके संबंध दूसरे व्यक्ति जनपद प्रांत देश आदि के साथ कैसे होंगे अर्थात निभेंगे या नहीं निभेंगे !इस पर भी उन दोनों के नाम के पहले अक्षरों का असर होता है !वर्णविज्ञान का पालन करने से बड़े बड़े संयुक्त परिवार होते देखे जाते थे तभी तो 'वसुधैव कुटुम्बकं' की भावना साकार हो पाती थी !'वर्णविज्ञान' की उपेक्षा करते ही पति पत्नी तक का साथ रह पाना कठिन होता जा रहा है !
मैंने काशी हिन्दू विश्व विद्यालय से वर्ण विज्ञान से संबंधित रिसर्च की है जिस अनुसंधान से मुझे पता लगा कि किसी के नाम के पहले अक्षर का कितना अधिक महत्त्व होता है उस व्यक्ति जनपद प्रांत देश आदि में उस नाम के पहले अक्षर के अनुसार गुण आ जाते हैं तथा उसके संबंध दूसरे व्यक्ति जनपद प्रांत देश आदि के साथ कैसे होंगे अर्थात निभेंगे या नहीं निभेंगे !इस पर भी उन दोनों के नाम के पहले अक्षरों का असर होता है !वर्णविज्ञान का पालन करने से बड़े बड़े संयुक्त परिवार होते देखे जाते थे तभी तो 'वसुधैव कुटुम्बकं' की भावना साकार हो पाती थी !'वर्णविज्ञान' की उपेक्षा करते ही पति पत्नी तक का साथ रह पाना कठिन होता जा रहा है !
हिंदी
हिंदू हिंदुस्तान जैसे शब्दों को ही लें इनका पहला अक्षर 'ह' वर्णविज्ञान
की दृष्टि से अत्यंत कमजोर प्रजाति का है !ये शब्द हमें किसने दिए क्यों
दिए कब दिए देने वाले का उद्देश्य क्या रहा होगा !इससे उसे कितना लाभ हुआ
एवं इसका लाभ या हानि हमें कितनी उठानी पड़ी !इसका मूल्याङ्कन भी किया जाना
चाहिए !हिंदी हिंदू हिंदुस्तान जैसे शब्दों का भारत के
प्राचीन किसी ग्रंथ में कोई इतिहास नहीं है इसका कहीं भी वर्णन नहीं मिलता
है यदि कहीं प्रक्षिप्त हो तो और बात है ! 'वर्णविज्ञान' की दृष्टि से 'ह' अक्षर को सबसे कमजोर प्रजाति का वर्ण माना गया है !तभी तो -
हिंदी - हिंदीभाषी लोगों की जो रूचि या आदर अंग्रेजी के प्रति है वो हिंदी के प्रति क्यों नहीं है ?
हिंदू -
हिंदू नाम मिलने के बाद ही तो हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ अयोध्या मथुरा काशी
के प्रमुख मंदिर तोड़े गए जो आज तक अपने पुराने स्वरूप में नहीं लाए जा सके
हैं !
हिंदुस्तान- देश का नाम हिंदुस्तान पड़ने के बाद ही यह देश सैकड़ों वर्षों तक परतंत्र रहा और देश के टुकड़े टुकड़े हो गए !पहले तो ऐसा नहीं हुआ था !
विदेशियों ने अपना लक्ष्य साधन करने के लिए हमारे देश धर्म एवं भाषा के नाम बदल डाले और हमें गुलाम बना लिया एवं हमारे भारत देश को टुकड़ों में बाँट दिया !
'हस्तिनापुर' को ही देखिए -
'ह' की कमजोरी के कारण ही तो हस्तिनापुर को सात बार गंगा जी बहा ले गईं
!एक बार बलराम जी ने हल से इस नगर को खींच कर गंगा जी में लटका दिया था !पहले इस नगर का नाम 'आसंदीवत' था तब तो ऐसा नहीं हुआ था !हाथी अधिक हो जाने के कारण उसका नाम हस्तिनापुर बाद में रख दिया गया था !
ह अक्षर कमजोर होने के कारण ही तो श्री राम का नाम 'ह' अक्षर से न रख कर 'र' अक्षर से रखा गया था !अन्यथा 'पुनर्वसु' नक्षत्र में (के को हा ही) अक्षर होते हैं चौथे चरण में श्री राम का जन्म हुआ था तो उनका नाम नियमानुसार तो 'ही' अक्षर से बनता था !किंतु 'ह' के कारण ही तो वशिष्ठ जी ने 'ही' अक्षर पर न रखकर अपितु 'र' अक्षर से 'राम' नाम रखा था ! "धरे नाम गुरु हृदय बिचारी !"
मान्यवर !इन्हीं कारणों से मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि 'भारतवर्ष' को या तो 'भारतवर्ष' के रूप में ही प्रतिष्ठित किया जाए अथवा 'आर्यावर्त' के रूप में !
No comments:
Post a Comment