- India | सोमवार जुलाई 2, 2018 07:43 AM IST मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों के बीकानेर, जैसलमेर और बाडमेर में 2 सेंटीमीटर से 5 सेंटीमीटर तक जबकि प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के करौली, उदयपुर, धौलपुर और सीकर में एक सेंटीमीटर से दो सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.
- Delhi-NCR | सोमवार जुलाई 2, 2018 08:47 PM ISTदिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश के बाद मिली गर्मी से राहत !दिल्ली एनसीआर में मौसम ने सोमवार शाम को अचानक करवट ली. राष्ट्रीय राजधानी के लगभग सभी इलाकों में शाम को जोरदार बारिश हुई.
- India | मंगलवार जुलाई 3, 2018 05:37 AM ISTभारी बारिश की वजह से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए कर्नाटक के 290 तीर्थयात्री फंसे राज्य सरकार ने यह जानकारी दी और हिमालयी राष्ट्र में भारतीय दूतावास को सहायता उपलब्ध कराने लिए कहा है
- बुधवार जुलाई 4, 2018 04:14 PM ISTबारिश की वजह से एग्जाम नहीं दे पाए मुंबई यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट, अब फिर से मिलेगा मौका !
- Updated: July 4, 2018, 10:39 AM ISTशिमला में 1,2,3 तारीखों में बारिश ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, पेड़ गिरा, आठ गाड़ियां क्षतिग्रस्तभारी बारिश के चलते हिमाचल में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. see more...https://hindi.news18.com/news/himachal-pradesh/shimla-rain-breaks-13-year-old-record-in-shimla-1436145.html
- ...शिमला में बारिश ने तोड़ा 68 साल का रिकॉर्डhimachalabhiabhi.com/rainfall-in-shimla-breaks-68-years-record.html
- Maharashtra | शुक्रवार जुलाई 6, 2018 02:25 PM IST बारिश के कारण महाराष्ट्र विधानसभा की बिजली गुल, बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने, कार्यवाही स्थगित देश भर में अभी लगातार बारिश का असर देखने को मिल रहा है.
- Lastupdated: Sat, 07 Jul 2018 07:28 AM IST नदियां उफान पर,14 राज्यों में सुरक्षा का अलर्ट, NDRF की 46 टीमें तैनातएनडीआरएफ ने 14 राज्यों के बाढ़ उन्मुख क्षेत्रों में 46 बचाव दलों को तैनात किया है। इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
- शनिवार जुलाई 7, 2018 06:20 PM ISTभारी बारिश के कारण ठाणे, नवी मुंबई, मलाड, बोरिवली, पवई, भंडूप, बदलापुर और कल्याण के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. मुंबई में भारी बारिश के बाद चिंचोटी झरने में फंसे 106 लोगों को बचाया गया, एक की मौत!
- Maharashtra | रविवार जुलाई 8, 2018 12:37 PM IST झरने में पानी के तेज बहाव की वजह से यहां 107 लोग फंस गए थे. राहत और बचाव के काम में नौसेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई !
- मंगलवार जुलाई 10, 2018 12:16 PM IST मुंबई में लगातार बारिश से ट्रेनें थमीं, स्कूल किये गये बंद ! बीते कुछ दिनों से जारी मुंबई में भारी बारिश की वजह से मायानगरी की रफ्तार थम सी गई है. मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबईवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई और उसके आस-पास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया है भारी रविवार और सोमवार की भारी बारिश की वजह से करीब 90 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा,
- Maharashtra | बुधवार जुलाई 11, 2018 07:38 AM IST बारिश ने रोकी मुंबई की रफ्तार, अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी !आज भी भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हवाई पट्टी से आगे निकल गया. विमान पर सवार 89 लोग बाल-बाल बचे.
- 11 जुल॰ 2018 - इस साल मुंबई की बारिश ने तोड़ा 7 साल का रेकॉर्ड शनिवार से जारी मुंबई में भारी बारिश ने पिछले 7 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है।
1 जून ... इस साल मुंबई की बारिश ने तोड़ा 7 साल का रेकॉर्ड ... 1 जून से 9 जुलाई तक यानी 39 दिन में
औसत बारिश का 61 प्रतिशत पानी बरस चुका है
शुक्रवार जुलाई 13, 2018 03:34 PM ISTWeather Report :
Delhi | मंगलवार जुलाई 17, 2018 07:48 AM IST दिल्ली में भारी बारिश के बाद ब्रिज के नीचे डूबी बस
- 18 जुल॰ 2018 - Home छत्तीसगढ़ टॉप न्यूज़ बड़ी खबर बस्तर बीजापुर सुर्खियां बीजापुर में बारिश ने तोड़ा पिछले 10 सालों का रिकार्ड... इस साल अब तक 200 ... बारिश के इस सिलसिले ने औसत बारिश के मामले में पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है।
- India | बुधवार जुलाई 18, 2018 10:14 AM ISTबारिश से तबाही : केरल में अब तक 18 लोगों की मौत, गुजरात में NDRF रेस्क्यू में जुटी
- India | सोमवार जुलाई 23, 2018 07:46 AM IST
- File Facts | शुक्रवार जुलाई 27, 2018 12:18 PM IST दिल्ली-NCR में रात से लगातार हो रही है बारिश से जगह-जगह पानी भरा, गाजियाबाद में बंद किये गये स्कूल,
- India | शुक्रवार जुलाई 27, 2018 02:26 PM ISTWeather Report : अगले 24 घंटे में दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान! दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई
- Delhi-NCR | शुक्रवार जुलाई 27, 2018 07:15 PM IST
- बारिश ने तोड़ा 32 साल का रिकॉर्ड, बच्चों से भरी ...https://m.dailyhunt.in/.../barish+ne+toda+32+sal+ka+rikord+baccho+se+bhari+skul+ba...27 जुल॰ 2018 - मेरठ में लगातार भारी बारिश ने शुक्रवार को 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जिलाधिकारी ने शनिवार को कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
- Uttar Pradesh | शनिवार जुलाई 28, 2018 08:12 AM IST बारिश से दिल्ली-एनसीआर का हाल-बेहाल, गाजियाबाद में पार्किंग में डूबी गाड़ियां,गाज़ियाबाद में दो दिन की ही बारिश में एक सड़क धंस गई और दो सोसाइटियों पर खतरा मंडरा रहा है.पार्किंग और बारात घर में खड़ी 25 गाड़ियां डूब गईं.
- Bihar | रविवार जुलाई 29, 2018 11:04 PM IST पटना में भारी बारिश के कारण एनएमसीएच में पानी भरा, आईसीयू में पानी में तैर रही हैं पटना में पिछले दो दिनों से हुई भारी बारिश के कारण यहां के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के कुछ वार्ड सहित आईसीयू में पानी भर गया है.
- Bihar | मंगलवार जुलाई 31, 2018 11:46 AM ISTपटना के एनएमसीएच अस्पताल में घुसा पानी, RJD सांसद ने संसद में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस
भाग्य से ज्यादा और समय से पहले किसी को न सफलता मिलती है और न ही सुख ! विवाह, विद्या ,मकान, दुकान ,व्यापार, परिवार, पद, प्रतिष्ठा,संतान आदि का सुख हर कोई अच्छा से अच्छा चाहता है किंतु मिलता उसे उतना ही है जितना उसके भाग्य में होता है और तभी मिलता है जब जो सुख मिलने का समय आता है अन्यथा कितना भी प्रयास करे सफलता नहीं मिलती है ! ऋतुएँ भी समय से ही फल देती हैं इसलिए अपने भाग्य और समय की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए |एक बार अवश्य देखिए -http://www.drsnvajpayee.com/
Thursday, 6 September 2018
जुलाई फाइनल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment