वर्षा -अगस्त -2018
- India | शुक्रवार अगस्त 3, 2018 10:30 AM IST
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से 24 घंटों में 17 की मौत, संख्या पहुंची 180, जानें-देश भर के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में गुरुवार देर
रात से ही बारिश का दौर जारी है.
- बारिश ने तोड़ा पांच साल का रिकार्ड, तबाह हुए ... - Patrika
- India | शनिवार अगस्त 4, 2018 10:26 AM IST - यूपी में जोरदार बारिश ने तोड़ा पांच सालों का रिकॉर्ड, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से 24 घंटों में 17 की मौत, संख्या पहुंची 180, उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते वर्षा से जुड़े हादसों में बीते 24 घंटों में 17 और लोगों की जान चली गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये.
- Uttar Pradesh | शनिवार अगस्त 4, 2018 11:23 AM IST उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से 6 जिलों में बाढ़ का खतरा, गोंडा में बांध में दरार आने से मचा हड़कंप ! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से वाराणसी, इलाहाबाद, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर और गोंडा में गंगा, यमुना और घाघरा के साथ ही सहायक नदियां उफान पर हैं. इससे इन जिलों में दर्जनभर गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.!
- यूपी के हरदोई में बारिश ने तोड़ा पिछले 14 सालों का रिकार्ड 4 अग॰ 2018 - लगातार हो रही बारिश ने तोड़ा पिछले 14 सालो का रिकार्ड,औसत से ज्यादा 148 mm के ऊपर चल रही है बारिश,हरदोई में भारी बारिश से पानी पानी हुआ शहर जिला मुख्यालय सहित शहर के कई इलाकों में भरा घुटनो तक पानी,लोग पानी मे घुसकर घर जा रहे हैं !
- 7 अग॰ 2018 - देहरादून: बारिश ने तोड़ा 10 का रिकार्ड, सड़कें-पुलों में दरार, मुख्यमंत्री ने लिया स्थिति का जायजा. By ... भारी बरसात के कारण कई जगह सड़कों पर दरारें हैं,
- india | मंगलवारअगस्त 7, 2018 12:44 PM IST उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा के कारण हुए हादसों में बीते चौबीस घंटे के दौरान दस और लोगों की जान चली गयी. उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से उफनाई नदियों, पहाडों से जगह-जगह भूस्खलन होने और 100 से ज्यादा ग्रामीण और मोटर मार्ग बाधित होने के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
- South India | गुरुवार अगस्त 9, 2018 11:15 PM IST केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से 24 लोगों की मौत, कई बांध खोले गए !केरल में बाढ़ जनित घटनाओं एवं भूस्खलन के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी है. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. केरल राज्य आपात अभियान केन्द्र के अनुसार बीती रात से भारी बारिश एवं भूस्खलन के चलते 22 लोगों की जान चली गयी है
- .India | शुक्रवार अगस्त 10, 2018 08:56 PM ISTकेरल के आधे हिस्से में बाढ़ से त्राहिमाम, 29 लोगों की मौत, 54,000 से ज्यादा लोग बेघरकेरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी है. बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है तो कई जगह भूस्खलन हुआ है. अब तक बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से 29 लोगों की मौत हो चुकी है.
- India | शुक्रवार अगस्त 10, 2018 02:18 PM IS दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश एवं केरल में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. अब तक केरल में भारी बारिश और भुस्खलन की वजह से 26 लोगों की मौत हो चुकी है. कई जगह तो बाढ़ जैसे हालात हैं, जिसकी वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.वहीं, राजस्थान के कुछ इलाकों में गुरुवार को बारिश दर्ज की गई.
- India | रविवार अगस्त 12, 2018 05:49 PM IST हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और ऊना में कल से भारी से भारी बारिश हो रही है. राज्य में सबसे ज्यादा नैना देवी में 130.8 मिलीमीटर बारिश हुयी है.
- Breaking News | सोमवार अगस्त 13, 2018 09:21 PM ISTNEWS FLASH: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से अब तक 16 लोगों की मौत, राज्य के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे
- South India | सोमवार अगस्त 13, 2018 12:13 AM IST केरल में भारी बारिश का कहर, सीएम ने कहा - ऐसी त्रासदी राज्य में पहले नहीं, राहत-बचाव के काम में लगी सेना!केरल में भारी बारिश का कहर, सीएम ने कहा - ऐसी त्रासदी राज्य में पहले नहीं, राहत-बचाव के काम में लगी सेना !केरल की भारी बारिश लोगों पर क़हर बनकर टूटी है. बारिश और बाढ़ ने राज्य में तबाही मचा रखी है. अब तक 37 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 6 लोग लापता हैं. सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड, इडुक्की और मल्लापुरम हैं. क़रीब 30 हजार लोग राहत कैंप में रहने के मजबूर हैं.
- India | सोमवार अगस्त 13, 2018 08:29 AM ISTदेश के सात राज्यों में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 774 लोगों की मौत !गृह मंत्रालय ने कहा कि मानसून के इस मौसम में सात राज्यों में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में अभी तक 774 लोगों की मौत हो गई है. गृह मंत्रालय के नेशनल इमर्जेंसी रिस्पांस सेंटर (एनईआरसी) के मुताबिक बाढ़ और बारिश के कारण केरल में 187, उत्तर प्रदेश में 171, पश्चिम बंगाल में 170 और महाराष्ट्र में 139 लोगों की जान गयी है. आंकड़ों में कहा गया है कि गुजरात में 52, असम में 45 और नगालैंड में आठ लोगों की मौत हुई है. केरल में 22 और पश्चिम बंगाल में पांच लोग लापता भी हैं. राज्यों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 245 लोग जख्मी हुए हैं. बारिश और बाढ़ की विभीषिका से महाराष्ट्र के 26, असम के 23, पश्चिम बंगाल के 22, केरल के 14, उत्तर प्रदेश के 12, नगालैंड के 11 और गुजरात के 10 जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.
- न्यूज डेस्क,Updated Tue, 14 Aug 2018 10
:21 AM IST.मूसलाधार बारिश ने तोड़ा 11 सालों का रिकॉर्ड
अमर उजाला, शिमला, heavy rainfall broke 11 years record in shimla himachal. 1 of 12. राजधानी शिमला में बारिश ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
- Haryana-Himachal | मंगलवार अगस्त 14, 2018 08:44 AM IST हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 18 की मौत, शिमला में टूटा 117 सालों का रिकॉर्ड, जानें- अपने राज्य के मौसम का हाल हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 18 की मौत, शिमला में टूटा 117 सालों का रिकॉर्ड, जानें- अपने राज्य के मौसम का हाल हिमाचल प्रदेश में कल शाम से ही मूसलाधार बारिश हो रही है और विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी है. शिमला में 117 सालों से इतनी भारी बारिश नहीं हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य मुख्यालय से मिली सूचना के अनुसार सोलन जिले में आठ, मंडी में चार, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में दो दो तथा बिलासपुर एवं उना में एक एक व्यक्ति की जान चली गयी.
- India | सोमवार अगस्त 13, 2018 11:21 AM IST उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून का जोर बरकरार है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश हुई. आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक हिस्से मानसूनी बारिश से तर-बतर रहे. इस अवधि में नानपारा में सबसे ज्यादा 10 सेंटीमीटर वर्षा हुई.
- IANS, बेंगलुरू में बादल फटे, बारिश ने तोड़ा 100 साल पुराना रिकॉर्डबेंगलुरू में मंगलवार सुबह शुरुआती तीन घंटों में रिकॉर्ड 180 मिलीमीटर बारिश हुईsee more...https://khabar.ndtv.com/news/india/bengaluru-overnight-rains-wreck-havoc-heaviest-august-downpour-since-1890-1738032
- चेन्नई, 17 अगस्त 2018, अपडेटेड 23:33 ISTकेरल में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से राहत मिलती नहीं दिख रही है. वर्षा और बाढ़ से तबाह केरल के ऊपर अब भी खतरा मंडरा रहा है!मौसम विभाग ने कहा, 'तमिलनाडु में नीलगिरि, कोयंबटूर, थेनी, डिंडीगुल और तिरुनेलवेली जिलों में घाट इलाकों पर छिटपुट स्थानों व दक्षिणी अंदरुनी कर्नाटक में शनिवार को भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.' मौसम विशेषज्ञों ने उत्तर केरल, तटीय कर्नाटक के छिटपुट स्थानों और दक्षिणी अंदरुनी कर्नाटक में 19 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान लगाया है.मूसलाधार बारिश और भयानक बाढ़ से जूझ रहे केरल को अभी किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
- 18 अगस्त, 2018 12:09 AM मध्य प्रदेश और गोवा समेत 6 राज्यों में होगी भारी बारिश, बाढ़ से तबाह केरल में भी खूब बरसेंगे बादल! वर्षा से तबाह केरल के ऊपर मंडरा रहा जोरदार दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस सप्ताहांत को तमिलनाडु और कर्नाटक के साथ ही इस राज्य में भी खूब बरसेगा.see more...https://khabar.ndtv.com/news/india/imd-forecast-for-heavy-rains-in-6-states-flood-affected-kerala-to-face-heavy-rains-in-weekends-1902292
- ABP News - updated 18 अगस्त 2018 ,10.35 PM केरल: भारी बारिश से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने 20 अगस्त से बारिश में कमी का अनुमान जताया !केरल भारी बारिश के चलते बाढ़ से प्रभावित है. मौसम विभाग ने आज कहा है कि केरल में अगले दो से तीन दिनों में भारी बारिश में कमी आएगी.
- विशेष बात -मौसम विभाग ने 17 अगस्त को अपनी भविष्यवाणी में मूसलाधार वारिस होने एवं मौसम में किसी प्रकार की राहत न मिलने की बात कही किंतु जब पानी नहीं बरसा उल्टा मौसम साफ होने लगा तो वर्षा समाप्त होने की घोषणा 18 अगस्त को कर दी !
- केरल : 20 दिनों में हुई इतनी बारिश, टूटे सारे रिकॉर्ड, 87 साल बाद हुआ ऐसा Kerala Floods : केरल में बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इडुक्की जिले में बारिश ने पिछले 111 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां इससे पहले 1907 में सर्वाधिक 1,387 मिलीमीटर बारिश हुई थी।see more... https://hindi.timesnownews.com/india/article/kerala-floods-state-gets-771-mm-rainfall-in-august-this-year-highest-rains-in-87-years/272578
- India | गुरुवार अगस्त 23, 2018 11:10 AM IST दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश,दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं बूंदा-बांदी दिख रही है.
- बरेली में हो रही मूसलाधार बारिश ! दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज भी सुबह में कुछ जगहों पर बारिश देखने को मिली. कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं बूंदा-बांदी दिख रही है
- August 24, 2018 Partiksha solanki मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी, तो राजस्थान में ...जयपुर– भारी बारिश का कहर धीरे-धीरे अब मध्यप्रदेश से राजस्थान की और जाता नजर आ रहा है। राजस्थान के जयपुर में कई दिनों से बारिश ने कहर मचा रखा है। राजधानी के साथ-साथ अलवर, दौसा, राजगढ़ में भी पिछले कई दिनों से वर्षा हो रही है !
- 25 अगस्त को मौसम का हाल भारी बारिश : झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, असम, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में
- 25 अग॰ 2018 - Newsरात-भर-हुई-भारी-बारिश-ने-तोड़े-रिकार्ड |ttps://news.raftaar.in/...record...भारी-बारिश-तोड़ा-रिकार्ड/.../e08a3648b4...
- 26 अगस्त को मौसम का हालभारी बारिश : ओडिशा, असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल का गंगा मैदानी इलाके, झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश
- 27 अगस्त को मौसम का हालभारी बारिश : नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त है.
- 28 अगस्त को मौसम का हाल
आज भी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में बारिश
No comments:
Post a Comment