Saturday, 15 November 2014

कानपुर के जनप्रतिनिधियों , सामाजिक कार्यकर्ताओं , अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नैतिक निवेदन -

                    बात अब कानपुर की -

  कानपुर में कोई चलता हुआ अत्यंत उपयोगी रास्ता यदि कोई अपने सोर्स और घूस के बल पर बंद कर देना चाहे तो क्या ईमानदार नेताओं और अफसरों को ऐसा होने देना चाहिए ! इस विषय में हमारी ओर से सभी जिम्मेदार महानुभावों से नैतिक एवं विनम्र निवेदन !-

  
     बात  कानपुर के कल्याणपुर कला क्षेत्र की है यहाँ पनकी रोड से पुराने शिवली रोड के बीच या आसपास की काफी बड़ी बस्ती के दिन रात आवागमन के लिए एक ही सीधा  रास्ता है जो जवाहर लाल स्कूल के सामने पनकी रोड से प्रारंभ होकर गैस गोदाम के पास से होते हुए फूलेश्वर शिवमंदिर परिषर के बाउंडरी वाल के साथ साथ  निकलकर यही रोड पुराने शिवली रोड में मिलता है इसमें अधिसंख्य लोगों की आवाजाही दिनरात लगी रहती है अभी तक ये रास्ता पूरी तरह से निरवरोध चल रहा है ।
      पिछले वर्ष यह रोड  सीमेंटेड किया गया था जिसमें बीच का करीब करीब बीस फिट रास्ता किसलिए छोड़ दिया गया है निश्चित तौर पर कुछ कह पाना हमारे लिए कठिन है किन्तु यह पता है कि इतना रास्ता सीमेंटेड नहीं किया गया है ,बाद में पता लगा कि रोड की यह जगह निजी उपयोग के लिए छोड़वा ली गई है यहाँ सीमेंटेड रोड इसीलिए नहीं बनाया जाएगा और इस रास्ते को  यहीं से बंद कर दिया जाएगा  !
     महोदय ! इस आम रास्ते का निजी तौर पर उपयोग करने के लिए छोड़वाना या छोड़ा जाना कितना न्यायोचित है क्या ऐसा किया जाना चाहिए या होने देना चाहिए !वह भी तब जबकि यह जगह विशुद्ध रूप से सरकारी और सार्वजनिक है । इससे जिसका रास्ता रुकेगा उस आम जनता का इसमें दोष आखिर क्या है !उस आवागमन को बाधित करने का समाजहित में उद्देश्य क्या है ?
     अतएव आप से हमारा विनम्र निवेदन है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस रास्ते को अतिक्रमण मुक्त एवं अनवरत चालू रखने के लिए इस  छोड़े गए रास्ते को भी अविलम्ब सीमेंटेड करवा दिया जाना चाहिए इस काम में विलंब करने का अर्थ अप्रत्यक्ष रूप से अतिक्रमण को प्रोत्साहित करना ही होगा जो आज रास्ता बाधित करने के रूप में समाज के लिए कष्टकारी होगा और आगे चलकर कुछ और लोग भी ऐसे लोगों से  प्रेरित होकर यदि ऐसा करेंगे तो उन्हें कैसे और क्यों रोका जाएगा इसलिए ऐसे संभावित अतिक्रमणों को रोकने के लिए यहाँ यथा संभव शीघ्रातिशीघ्र सीमेंटेड रोड बना दिया जाना चाहिए !                                                    

                                   सम्बंधित जगह का मैप 


    
  

  इस मैप में  संबंधित जगह का संकेत काले रंग से किया गया है!



       

                                                                    


No comments: