Tuesday, 5 February 2019

विषय :वायुप्रदूषण से संबंधित पूर्वानुमान के विषय में !

माननीय श्रीमान जितेंद्र जी
                   (सलाहकारपर्यावरण, नीतिआयोग) 

विषय :वायुप्रदूषण से संबंधित पूर्वानुमान के विषय में !

         महोदय,

      मैं वायुप्रदूषण घटने बढ़ने के पूर्वानुमान के लिए लगभग 20 वर्षों से अनुसंधान करता आ रहा हूँ !हमारे द्वारा लगाए गए पूर्वानुमान लगभग 80 प्रतिशत तक सही सिद्ध हो रहे हैं !इस प्रक्रिया से वायुप्रदूषण प्रारंभ होने के कुछ सप्ताह पहले ही इस बात का पूर्वानुमान लगा लिया जाता है कि वायु प्रदूषण कब बढ़ेगा और कितने दिन के लिए बढ़ेगा !
     हमारे द्वारा ये सरकार के कुछ मंत्रालयों में भेजे जाते रहे हैं जो बाद में सही एवं सटीक सिद्ध हुए हैं !ईमेल पर भेजे गए वे पत्र हमारे पास प्रमाण हैं एवं वायुप्रदूषण से संबंधित अखवारों में छपने वाले समाचार पत्रों की कटिंग हमारे पास है ! इसका परीक्षण अभी और आगे भी किया जा सकता है !
          इसी अनुसंधान को और आगे बढ़ने के लिए मुझे धन एवं संसाधनों की और अधिक आवश्यकता है जिसमें मुझे सरकार से मदद चाहिए !
        महोदय !इसी विषय में आपसे मिलने के लिए मुझे समय चाहिए कृपया समय देने का कष्ट करें !



आप अपनी संतुष्टि के आधार पर कर सकते हैं !यदि हमारी


एवं इसके बढ़ने के निश्चित कारणों को खोजने में भी मुझे सफलता मिली है !इनकी एक और विशेषता यह है कि वायुप्रदूषण घटने या बढ़ने से संबंधित पूर्वानुमान महीनों पहले  लगाया जा सकता है !इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के लिए पर्याप्त समय मिल पाता है !
    इसमें सिद्धांतगणित के अनुशार बदलती खगोल परिस्थितियों के बनस्पतियों पर पड़ने वाले प्रभाव एवं उससे होने वाले वायु मंडल में बदलावों का अध्ययन अनुसंधान आदि करना होता है !
    श्रीमान जी !इस वर्ष अक्टूबर के महीने से लेकर अभी तक के पूर्वानुमान मैंने प्रधानमंत्री जी की एवं कुछ मुख्यमंत्रियों की ईमेल पर भी भेजे हैं जो प्रत्येक महीने के प्रारंभ होने से पूर्व ही मैं भेज देता रहा  हूँ वो हमारे पास प्रमाण हैं !इसके बाद हमारे द्वारा किए जाने वाले पूर्वानुमानों की सच्चाई का निर्णय मैं अखवारों में प्रकाशित वायु प्रदूषण से संबंधित समाचारों के आधार पर करता रहा हूँ उसकी कटिंग हमारे पास है !
       इसके अलावा और जिस भी माध्यम से हमारे द्वारा किए जाने वाले पूर्वानुमानों का परीक्षण करना उचित लगे उस प्रकार से कर लिया जाए !यदि वायु प्रदूषण से संबंधित हमारे पूर्वानुमान सही सिद्ध हों तो इस अनुसंधान को और आगे बढ़ाने में हमारी मदद की जाए !
     महोदय ! इसी संदर्भ में मैं आपसे मिलने का समय चाहता हूँ कृपा करके समय देने का कष्ट करें !
 महोदय !आपको सादर नमस्कार !

      कृपया पीडीऍफ़ देखने का कष्ट करें -

No comments: