Friday, 22 February 2019

सादर

आदरणीया रक्षामंत्री जी 
                         आपको सादर नमस्कार !

विषय - पुलवामा जैसी आतंकीघटनाओं से बचाव के लिए कुछ आवश्यक सुझाव देने हेतु !

  महोदया ,

     अपने देश को आतंकी घटनाओं से अक्सर सैनिकों एवं आमजनता का बहुमूल्य जीवन खोना पड़ता है!घटनाएँ घट जाने के बाद में सुरक्षा के बड़े सारे उपाय किए जाते हैं किंतु तब तक देश का जो नुक्सान  होना होता है वो तो हो ही चुका होता है!शहीद हुए सैनिकों का बहुमूल्यजीवन वापस तो नहीं लाया जा सकता है !
       ऐसी परिस्थिति में मौसम के पूर्वानुमान की तरह ही आतंकी घटनाओं का पूर्वानुमान लगाना यदि संभव हो पाता तो देश की सक्षम खुपिया एजेंसियाँ,सेना,पुलिस बल आदि की प्राशासनिक सतर्कता से ऐसी आतंकी घटनाओं को रोकने में मदद मिल सकती है !
       इसी उद्देश्य से मैंने ऐसी आतंकी घटनाओं के पूर्वानुमान के बिषय में कई वर्ष पहले अनुसंधान करना प्रारंभ किया था जिसके आधार पर कई बार बहुत सटीक जानकारी कोई आतंकी घटना घटित होने से पहले मिल जाती है जिसका सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण उपयोग किया जा सकता है !पुलवामा वाली घटना घटित होने से पहले भी ऐसा कुछ  हुआ था !जिसको हमने अपने ब्लाग पर प्रकाशित भी किया था !जो प्रमाण है ऐसा कई अन्य घटनाओं से पहले भी होता रहा है !
      पुलवामा की घटना घटित होने के बाद भी कुछ ऐसी जरूरी जानकारियाँ हैं जिसके आधार पर मैं देशहित में आपको कुछ जरूरी सुझाव देना अपना कर्तव्य समझता हूँ !यदि आप उचित समझें तो अपने बहुमूल्य समय में से  मुझे मिलने के लिए कुछ समय देने का कष्ट करें !
                                 -निवेदक -
              डॉ.शेष नारायण वाजपेयी                                                                                                           Ph.D. By बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 
  A -7,41 कृष्णा नगर दिल्ली -51 
        9811226973,9811226983   

No comments: