श्रीमान जी नमस्कार
महोदय
महोदय
वायुप्रदूषण स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है सरकार ने इसे कम करने के लिए बहुत सारे प्रयास प्रारंभ किए हुए हैं !किंतु न तो प्रदूषण में कमी लाने में सफलता मिल पाई है और न ही वायु प्रदूषण बढ़ेगा कब इसका पूर्वानुमान लगाना ही संभव हो पाया है !वस्तुतः वायुप्रदूषण हमेंशा घटता बढ़ता रहता है !बढ़े हुए प्रदूषणकाल में जब तक
प्रदूषण घटाने के प्रयास प्रारंभ किए जाते हैं तब तक प्रदूषण स्वयं घट जाता
है!फिर जब बढ़ जाता है तब प्रयास प्रारंभ होते हैं हमेंशा यही क्रम चला करता है!ऐसी परिस्थिति में वायु प्रदूषण का पूर्वानुमान लगाए बिना वायुप्रदूषण को नियंत्रित कर पाना कठिन ही नहीं अपितु असंभव भी है !
श्रीमान जी ! मैं पिछले लगभग तीस वर्षों से वायु प्रदूषण का पूर्वानुमान लगाने के विषय पर अनुसंधान करता आ रहा हूँ अब मैं एक महीना पहले ही ये बता सकता हूँ कि आनेवाले महीने में किस तारीख से प्रदूषण बढ़ेगा !किस तारीख़ तक बढ़ा रहेगा और किस तारीख़ से वायु प्रदूषण घटना शुरू हो जाएगा !
हमने सरकार को कई बार सूचित किया जिसका मुझे कोई जवाब तक नहीं मिला है !
सरकार वायुप्रदूषण से संबंधित पूर्वानुमान यदि हमसे लेना चाहे तो हम सशुल्क उपलब्ध करा सकते हैं !
डॉ. शेष नारायण वाजपेयी
9811226973 ,9811226983
No comments:
Post a Comment