आखिर इसका कोई समाधान क्यों नहीं खोजा जा रहा है इस ओर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है !
विवाह करना बड़ी बात नहीं है अपितु विवाह का निर्वाह करना सबसे बड़ी बात है !दो मित्रों के संबंधों की तरह ही बहुतविवाह में भी दोनों पक्षों की ओर से बहुत सारी सावधानियाँ बरतनी पड़ती हैं ! जिसका जब समय ठीक होता है तब वो अपनी परिस्थितियों से प्रसन्न और संतुष्ट होता है समय न ठीक हो तो सुख सुविधा के साधन कितने भी अच्छे क्यों न बने रहें किंतु व्यक्ति को प्रसन्नता नहीं होती है !
ऐसी परिस्थिति में पति पत्नी में से जिस किसी का समय जब ख़राब चल रहा होता है उस समय उसे तनाव होता है जिसका कारण उसका अपना समय होता है जबकि उसके लिए वो अपने सबसे अधिक करीबी अर्थात जीवन साथी को जिम्मेदार मानने लगता या लगती है !ऐसी परिस्थिति में जीवन साथी का समय यदि सही चल रहा होता है तो वो अपने ऊपर लगाए गए सारे झूठे आरोप सह जाता है और मानसिक सपोर्ट करते हुए अपने जीवन साथी का बुरा समय सहयोग पूर्वक पार करवा देता है !बुरा समय बीतने के बाद फिर दोनों अपना सामान्य जीवन आनंद पूर्वक व्यतीत करने लगते हैं !
कई बार पति पत्नी दोनों का ही बुरा समय कुछ अंतर से एक साथ शुरू हो जाता है उसमें एक का तीन वर्ष है और दूसरे का एक वर्ष है ऐसी परिस्थिति में वो जो एक वर्ष का समय है जो कि दोनों का बुरा समय एक साथ आ गया उसमें दोनों ही लोग अपनी समस्याओं के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार मानने लगते हैं !ऐसी परिस्थिति में यदि एक दूसरे के प्रति थोड़ी भी गैर जिम्मेदारी असहनशीलता उग्रता आदि दिखाई गई तो संबंध विच्छेद (तलाक)जैसी घटनाएँ घटित होते देर नहीं लगती है !ऐसे बुरे समय को पार करने में दोनों ओर से बड़े धैर्य एवं सूझ बूझ की आवश्यकता होती है !दोनों यदि सहन शीलता पूर्वक ऐसे समय को व्यतीत कर लें तो बाद में फिर दोनों आनंद पूर्वक रहने लगते हैं !प्रेम या संबंधों की परीक्षा बुरे समय में भी होती है !
ऐसी परिस्थिति पैदा होने पर सबसे बड़ी कठिनाई यह होती है कि उन दोनों को यह पता नहीं होता है कि उनमें से किसका कितने समय के लिए बुरा हैं इसमें उन्हें किस किस प्रकार की सावधानियाँ बरतनी पड़ेंगी !इसके लिए जो लोग हमारे यहाँ संपर्क करके अपने समय का पूर्वानुमान लगाकर उसके अनुसार चल जाते हैं उनका समय शांति पूर्वक बीत जाता है !
इसी प्रकार से ऐसे दोनों लोगों के नाम के पहले अक्षरों में आपसी तालमेल यदि मधुर हुआ तब तो दोनों एक दूसरे के प्रति हमेंशा मधुर व्यवहार किया करते हैं यदि ये सम या शत्रु हुआ तो ऐसे दोनों लोग आपस आजीवन एक दूसरे से असहमत बने रहते हैं कई बार ये असहमति घृणा और शत्रुता में बदलते देखी जाती है !
यहाँ सबसे बड़ी कठिनाई इस जगह होती है कि नाम के कारण होने वाले तनावों या बिगड़ने वाले संबंधों में असावधानी दोनों ओर से बरती जा रही होती है !नाम के अक्षरों के असामंजस्य के कारण दोनों एक दूसरे को गलत समझने की भूल कर रहे होते हैं !जिससे दोनों को तनाव हो रहा होता है दोनों एक दूसरे को कोसा करते हैं कई बार संबंध अधिक भी बिगड़ते देखे जाते हैं !
इसमें सबसे बड़ी समस्या इस जगह होती है कि उन दोनों को नहीं पता होता है कि दोनों के नाम के पहले अक्षरों के न मिलने के कारण ये तनाव बढ़ता जा रहा है !ऐसे लोग यदि हमारे यहाँ संपर्क करते हैं तो उन्हें जिस जिस प्रकार की परिस्थितियाँ पैदा हो सकती हैं उसका पूर्वानुमान करके पहले ही बता दिया जाता है इसके साथ साथ उन्हें किस किस प्रकार की सावधानियाँ वर्तनी चाहिए उसके लिए भी सावधान कर दिया जाता है !
कई बार ऐसे विवाहित लोग जिस घर में रह रहे होते हैं दोष उस स्थान में ही होता है इसीलिए और सब जगह तो प्रसन्न रह लेते हैं किंतु अपने घर में पहुँचते ही दोनों का तनाव बढ़ने लगता है जिसका कारण वे एक दूसरे को समझने लगते हैं !ऐसी परिस्थिति से ग्रस्त लोगों को स्थान संबंधी दोष पता नहीं होते हैं !
इसलिए ऐसे लोग हमारे यहाँ संपर्क करके अपने घर के सुख शान्ति के विषय में पूर्वानुमान लगा सकते हैं और समय नाम स्थान आदि के दोषों के निराकरण के विषय में आवश्यक सुझाव प्राप्त कर सकते हैं !
लोग जिस घर में
व्यापार विज्ञान-
व्यापार शुरू करने वाले कुछ व्यक्ति धन संसाधन और अच्छा अनुभव होने के बाद भी असफल होते देखे जाते हैं जबकि वे परिश्रम भी बहुत करते हैं फिर भी सफलता नहीं मिलती है ! ऐसे समय लोग कर्म भाग्य लक कुदरत आदि का दोष मानकर निराश हो जाते हैं !ऐसे हैरान परेशान निराश हताश लोग पंडितों पुजारियों तांत्रिकों मुल्ला मौलवियों वास्तु वालों के यहाँ चक्कर लगाने लगते हैं जहाँ उनकी समस्याओं का समाधान तो होना तो संभव होता ही नहीं है उलटे वो लोग तमाम प्रकार के बहम डाल कर चले जाते हैं पैसे भी ले जाते हैं ऐसे असफल व्यापारी लोग लुट-पिट कर तनाव अवसाद डिप्रेशन आदि में चले जाते हैं !
इसलिए ऐसे वैज्ञानिक युग में तमाम अंधविश्वासों के चक्कर में न पढ़कर 'समयविज्ञान' 'नामविज्ञान' और 'स्थानविज्ञान' का सहयोग हमारे यहाँ से लेकर अपने व्यापार को प्रारंभ करना या बिगड़े हुए व्यापार को ठीक ढंग से व्यवस्थित करना चाहिए !
उद्योग व्यापार आदि के लिए समय ,नाम और स्थान का महत्त्व !
किसी व्यापारी का समय सही न हो तो कितना भी प्रयास और परिश्रम किया जाए तो भी लाभ न होकर अपितु घाटा होता जाता है !इसी प्रकार से नाम का दोष होने पर किसी से संबंध ही नहीं बन पाते हैं लेबर कारीगर ग्राहक आदि साथ छोड़ देते हैं !इसलिए व्यापार नष्ट हो जाता है !ऐसे ही यदि व्यापार करने का स्थान ठीक न हो
तो ऐसे स्थान पर काम करने से न अपने को यदि आपको नया उद्योग व्यापार आदि नया शुरू करना है या चलते हुए उद्योग व्यापार आदि को अच्छा लगता है न अपने कर्मचारियों कारीगरों ग्राहकों आदि को !सबको बेचैनी घबड़ाहट अरुचि आदि होने लगती है !इस कारण से व्यापार नहीं चल पाता है !इन्हीं 'समय' 'नाम' 'स्थान' आदि 'तीनों बातों को अब आप विस्तार से समझिए -
ऐसी परिस्थिति में पति पत्नी में से जिस किसी का समय जब ख़राब चल रहा होता है उस समय उसे तनाव होता है जिसका कारण उसका अपना समय होता है जबकि उसके लिए वो अपने सबसे अधिक करीबी अर्थात जीवन साथी को जिम्मेदार मानने लगता या लगती है !ऐसी परिस्थिति में जीवन साथी का समय यदि सही चल रहा होता है तो वो अपने ऊपर लगाए गए सारे झूठे आरोप सह जाता है और मानसिक सपोर्ट करते हुए अपने जीवन साथी का बुरा समय सहयोग पूर्वक पार करवा देता है !बुरा समय बीतने के बाद फिर दोनों अपना सामान्य जीवन आनंद पूर्वक व्यतीत करने लगते हैं !
कई बार पति पत्नी दोनों का ही बुरा समय कुछ अंतर से एक साथ शुरू हो जाता है उसमें एक का तीन वर्ष है और दूसरे का एक वर्ष है ऐसी परिस्थिति में वो जो एक वर्ष का समय है जो कि दोनों का बुरा समय एक साथ आ गया उसमें दोनों ही लोग अपनी समस्याओं के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार मानने लगते हैं !ऐसी परिस्थिति में यदि एक दूसरे के प्रति थोड़ी भी गैर जिम्मेदारी असहनशीलता उग्रता आदि दिखाई गई तो संबंध विच्छेद (तलाक)जैसी घटनाएँ घटित होते देर नहीं लगती है !ऐसे बुरे समय को पार करने में दोनों ओर से बड़े धैर्य एवं सूझ बूझ की आवश्यकता होती है !दोनों यदि सहन शीलता पूर्वक ऐसे समय को व्यतीत कर लें तो बाद में फिर दोनों आनंद पूर्वक रहने लगते हैं !प्रेम या संबंधों की परीक्षा बुरे समय में भी होती है !
ऐसी परिस्थिति पैदा होने पर सबसे बड़ी कठिनाई यह होती है कि उन दोनों को यह पता नहीं होता है कि उनमें से किसका कितने समय के लिए बुरा हैं इसमें उन्हें किस किस प्रकार की सावधानियाँ बरतनी पड़ेंगी !इसके लिए जो लोग हमारे यहाँ संपर्क करके अपने समय का पूर्वानुमान लगाकर उसके अनुसार चल जाते हैं उनका समय शांति पूर्वक बीत जाता है !
इसी प्रकार से ऐसे दोनों लोगों के नाम के पहले अक्षरों में आपसी तालमेल यदि मधुर हुआ तब तो दोनों एक दूसरे के प्रति हमेंशा मधुर व्यवहार किया करते हैं यदि ये सम या शत्रु हुआ तो ऐसे दोनों लोग आपस आजीवन एक दूसरे से असहमत बने रहते हैं कई बार ये असहमति घृणा और शत्रुता में बदलते देखी जाती है !
यहाँ सबसे बड़ी कठिनाई इस जगह होती है कि नाम के कारण होने वाले तनावों या बिगड़ने वाले संबंधों में असावधानी दोनों ओर से बरती जा रही होती है !नाम के अक्षरों के असामंजस्य के कारण दोनों एक दूसरे को गलत समझने की भूल कर रहे होते हैं !जिससे दोनों को तनाव हो रहा होता है दोनों एक दूसरे को कोसा करते हैं कई बार संबंध अधिक भी बिगड़ते देखे जाते हैं !
इसमें सबसे बड़ी समस्या इस जगह होती है कि उन दोनों को नहीं पता होता है कि दोनों के नाम के पहले अक्षरों के न मिलने के कारण ये तनाव बढ़ता जा रहा है !ऐसे लोग यदि हमारे यहाँ संपर्क करते हैं तो उन्हें जिस जिस प्रकार की परिस्थितियाँ पैदा हो सकती हैं उसका पूर्वानुमान करके पहले ही बता दिया जाता है इसके साथ साथ उन्हें किस किस प्रकार की सावधानियाँ वर्तनी चाहिए उसके लिए भी सावधान कर दिया जाता है !
कई बार ऐसे विवाहित लोग जिस घर में रह रहे होते हैं दोष उस स्थान में ही होता है इसीलिए और सब जगह तो प्रसन्न रह लेते हैं किंतु अपने घर में पहुँचते ही दोनों का तनाव बढ़ने लगता है जिसका कारण वे एक दूसरे को समझने लगते हैं !ऐसी परिस्थिति से ग्रस्त लोगों को स्थान संबंधी दोष पता नहीं होते हैं !
इसलिए ऐसे लोग हमारे यहाँ संपर्क करके अपने घर के सुख शान्ति के विषय में पूर्वानुमान लगा सकते हैं और समय नाम स्थान आदि के दोषों के निराकरण के विषय में आवश्यक सुझाव प्राप्त कर सकते हैं !
लोग जिस घर में
व्यापार विज्ञान-
व्यापार शुरू करने वाले कुछ व्यक्ति धन संसाधन और अच्छा अनुभव होने के बाद भी असफल होते देखे जाते हैं जबकि वे परिश्रम भी बहुत करते हैं फिर भी सफलता नहीं मिलती है ! ऐसे समय लोग कर्म भाग्य लक कुदरत आदि का दोष मानकर निराश हो जाते हैं !ऐसे हैरान परेशान निराश हताश लोग पंडितों पुजारियों तांत्रिकों मुल्ला मौलवियों वास्तु वालों के यहाँ चक्कर लगाने लगते हैं जहाँ उनकी समस्याओं का समाधान तो होना तो संभव होता ही नहीं है उलटे वो लोग तमाम प्रकार के बहम डाल कर चले जाते हैं पैसे भी ले जाते हैं ऐसे असफल व्यापारी लोग लुट-पिट कर तनाव अवसाद डिप्रेशन आदि में चले जाते हैं !
इसलिए ऐसे वैज्ञानिक युग में तमाम अंधविश्वासों के चक्कर में न पढ़कर 'समयविज्ञान' 'नामविज्ञान' और 'स्थानविज्ञान' का सहयोग हमारे यहाँ से लेकर अपने व्यापार को प्रारंभ करना या बिगड़े हुए व्यापार को ठीक ढंग से व्यवस्थित करना चाहिए !
उद्योग व्यापार आदि के लिए समय ,नाम और स्थान का महत्त्व !
किसी व्यापारी का समय सही न हो तो कितना भी प्रयास और परिश्रम किया जाए तो भी लाभ न होकर अपितु घाटा होता जाता है !इसी प्रकार से नाम का दोष होने पर किसी से संबंध ही नहीं बन पाते हैं लेबर कारीगर ग्राहक आदि साथ छोड़ देते हैं !इसलिए व्यापार नष्ट हो जाता है !ऐसे ही यदि व्यापार करने का स्थान ठीक न हो
तो ऐसे स्थान पर काम करने से न अपने को यदि आपको नया उद्योग व्यापार आदि नया शुरू करना है या चलते हुए उद्योग व्यापार आदि को अच्छा लगता है न अपने कर्मचारियों कारीगरों ग्राहकों आदि को !सबको बेचैनी घबड़ाहट अरुचि आदि होने लगती है !इस कारण से व्यापार नहीं चल पाता है !इन्हीं 'समय' 'नाम' 'स्थान' आदि 'तीनों बातों को अब आप विस्तार से समझिए -
1. 'समय' का महत्त्व -
जिसका समय जिस प्रकार के काम के लिए अच्छा होता है उसे ही उस समय में और उस प्रकार के काम में या उद्योग व्यापार आदि में लाभ होता है !इसलिए अच्छे प्रयास तो बहुत लोग करते देखे जाते हैं उसके लिए परिश्रम भी बहुत करते हैं धन लगाते हैं आवश्यक संसाधन जुटाते हैं किंतु इतना सब कुछ होने पर भी उस काम से आपको लाभ तभी होता है जब आपका समय अच्छा होता है ! इसलिए आपके उद्योग व्यापार आदि की सफलता में आपके समय की बहुत बड़ी भूमिका होती है !
यदि आप कोई फर्म या उद्योग लगाना चाहते हैं तो आपके घर के सदस्यों में से जिसका समय सबसे अच्छा हो उसी के नाम से काम शुरू किया जाना चाहिए !साथ ही यह भी पता होना चाहिए कि उसका अच्छा समय है कब तक एवं उसके बाद आपके घर के किस सदस्य का समय कब अच्छा आएगा ?उसी के अनुसार उद्योग स्थापित करना चाहिए !
जिसका समय जिस प्रकार के काम के लिए अच्छा हो उसके नाम से उसी प्रकार का कार्य व्यापार या उद्योग प्रारंभ करना चाहिए !
वह उद्योग आदि यदि आप किसी पार्टनर के साथ लगाते हैं तो उस पार्टनर का भी उस प्रकार के काम के लिए समय अच्छा होना चाहिए !
उस काम में आपका साथ देने वाले जितने कर्मचारियों का समय जितना अधिक अच्छा होता है वे उस काम में आपकी उतनी अच्छी मदद कर पाते हैं !
नोट - प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव उसके समय के अनुसार बदलता रहता है उसका उसके बात व्यवहार पर भी असर पड़ता है !एक समय उसे जो बात व्यवहार आदि पसंद होता है दूसरे समय में उसे उन्हीं परिस्थितियों में तनाव होने लगता है इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए !
विशेष - जिस कर्मचारी का समय अच्छा होता है वो परेशान होकर नहीं रह सकता है इसलिए ऐसे कर्मचारियों की दूसरे कर्मचारियों से तुलना किए बिना इन्हें कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ देकर भी बनाए रखना चाहिए !
2. 'नाम' का महत्त्व -
यदि आप कोई कंपनी या फैक्ट्री चलाते हैं या कोई अन्य उद्योग है तो आपको उसमें कर्मचारी रखने होते हैं उन्हें उनकी योग्यता काम या विश्वसनीयता के आधार पर सबको अलग अलग जिम्मेदारी देनी पड़ती है जिनके अनुसार उन्हें आपके प्रति समर्पित भावना से एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना होता है !यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो आपका नुक्सान होता है !
ऐसी परिस्थिति में हमारे यहाँ से आपको सलाह मिल सकती है कि जिस नाम के व्यक्ति को जिस नाम की फर्म में आप काम के लिए रख रहे हैं वो व्यक्ति अपनी सेवाओं से उस फर्म को कितना लाभ पहुँचा पाएगा !
दूसरी बात उस व्यक्ति के नाम के आधार पर आपको बताया जाएगा कि वो व्यक्ति आपके साथ कितनी ईमानदारी और कितनी बफादारी से जुड़कर कितने समय तक काम कर पाएगा !उसका विश्वास आपको कितना करना चाहिए !
तीसरी बात उस व्यक्ति के स्वभाव के विषय में आपको बताया जाएगा कि वो व्यक्ति आपकी या अपने साथ काम करने वाले लोगों की किस किस प्रकार की बातों एवं व्यवहारों को सह पाएगा और क्या नहीं सह पाएगा !
चौथी बात उस व्यक्ति की रूचि किस किस प्रकार के कामों को करने की होगी जिन्हें वो आसानी से उत्साह पूर्वक अच्छे से करता जाएगा !
पाँचवीं बात वो व्यक्ति किस नाम वाले आपने से सीनियर कर्मचारी की बात मान पाएगा और किस नाम के अपने से जूनियर कर्मचारी को अपनी बात मनवा पाएगा !
6 वो व्यक्ति किन किन नामों वाले कर्मचारियों के साथ ग्रुप बनाकर आपके या आपकी फर्म के विरुद्ध कोई षडयंत्र कर सकता है !इसे रोकने के लिए आपको अपने किस नाम के अपने बफादार कर्मचारी को उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रखा जाना चाहिए !
7 आपकी फर्म में आपके पति पत्नी पुत्र पुत्री भाई बहन या पार्टनर आदि कई मालिक हैं तो उनमें से किस नाम का मालिक किस नाम के कर्मचारी से कितने अच्छे ढंग से काम ले पाएगा !
8. जिस कर्मचारी का समय जितना अधिक अच्छा होता है उसके रहने से उस फर्म को उतना अधिक लाभ होता है !
3.स्थान का महत्त्व -
कोई भी उद्योग व्यापार आदि आप जिस स्थान पर प्रारंभ करना चाहते हैं वो भूमि इतनी अच्छी हो जहाँ बहुत लोगों का मन बार बार आने का हो वहाँ रुकने का हो ! जो जगहें बहुत अच्छी होती हैं वहाँ बाजार मेला आदि सफल हो पाते हैं !इसीप्रकार से बाजार या शहरों आदि में भी जो छोटे छोटे भूखंड अलग अलग प्रकार के होते हैं जो कुछ कम या कुछ अधिक अच्छे होते हैं उनमें से जो जितना अधिक अच्छा होगा वो भूखंड स्थान विज्ञान की दृष्टि से उद्योग व्यापार के लिए बहुत अच्छी होती है !
नौकरी आदि वालों के लिए विशेष बात -
यदि आप कहीं नौकरी करते हो तो जो समय आपका अच्छा होता है उसमें तो उस कंपनी का मालिक या आपका सीनियर आपको महत्त्व देता है और आपकी सुख सुविधाओं का ख्याल रखता है आपकी इच्छा का सम्मान करता है आपको महत्त्व देता है आपकी प्रशंसा करता है !आपकी अधिकाँश माँगें मानते जाता है क्योंकि आपके अच्छे समय का उसे लाभ हो रहा होता है !किंतु जब आपका समय खराब चलने लगता है तब ये सभी बातें उलटी होती जाती हैं उससे दुःख होता है !
कोई भी उद्योग व्यापार आदि आप जिस स्थान पर प्रारंभ करना चाहते हैं वो भूमि इतनी अच्छी हो जहाँ बहुत लोगों का मन बार बार आने का हो वहाँ रुकने का हो ! जो जगहें बहुत अच्छी होती हैं वहाँ बाजार मेला आदि सफल हो पाते हैं !इसीप्रकार से बाजार या शहरों आदि में भी जो छोटे छोटे भूखंड अलग अलग प्रकार के होते हैं जो कुछ कम या कुछ अधिक अच्छे होते हैं उनमें से जो जितना अधिक अच्छा होगा वो भूखंड स्थान विज्ञान की दृष्टि से उद्योग व्यापार के लिए बहुत अच्छी होती है !
नौकरी आदि वालों के लिए विशेष बात -
यदि आप कहीं नौकरी करते हो तो जो समय आपका अच्छा होता है उसमें तो उस कंपनी का मालिक या आपका सीनियर आपको महत्त्व देता है और आपकी सुख सुविधाओं का ख्याल रखता है आपकी इच्छा का सम्मान करता है आपको महत्त्व देता है आपकी प्रशंसा करता है !आपकी अधिकाँश माँगें मानते जाता है क्योंकि आपके अच्छे समय का उसे लाभ हो रहा होता है !किंतु जब आपका समय खराब चलने लगता है तब ये सभी बातें उलटी होती जाती हैं उससे दुःख होता है !
जिस जिस व्यक्ति के साथ आपका नामदोष नहीं है उस उस व्यक्ति के साथ आपके संबंध मधुर हो जाते हैं इसलिए आपके साथ काम करने वाले लोगों का तालमेल यदि आपके साथ ठीक बैठ जाता है तब तो कार्यस्थल पर बहुत लोग आपसे प्रेम पूर्वक व्यवहार करने लगते हैं किंतु यदि आपका उन लोगों के साथ तालमेल ठीक न हो तो आपके साथ अच्छा वर्ताव नहीं करते हैं !इसलिए जहाँ भी जिसके साथ भी सीनियर या जूनियर के रूप में आपको काम करना पड़े तो आपको इस बात का पूर्वानुमान लगा लेना चाहिए कि आपकी किस नाम के व्यक्ति से मित्रता हो सकती है और किससे नहीं !आपको किसका विश्वास करना चाहिए किसका नहीं उसी हिसाब से आपको सबके साथ तालमेल बनाकर चलना चाहिए !
कई बार जिस स्थान पर आपको काम करना पड़ रहा है वो स्थान ही अच्छा नहीं होता है उस कारण से वहाँ पहुँचते ही आपको तनाव घबड़ाहट बेचैनी आदि होने लगती है जिससे आपकी परेशानी उस स्थान के कारण बढ़ती चली जाती है जबकि आप अपने उस तनाव का कारण अपने आस पास वाले सीनियर जूनियर आदि सहयोगियों को मानकर आप उनके साथ कलह किया करते हैं !जिसका नकारात्मक असर आपकी इमेज पर पड़ने लगता है !
परिवार विज्ञान -
समय, नाम और स्थान का होता है बहुत महत्त्व !
परिवार में आपसी सदस्यों में प्रेम हो यह आवश्यक है इसके लिए आवश्यक है कि घर का प्रत्येक सदस्य एक दूसरे के प्रति कपट न करे अच्छे विचार रखे खुद प्रसन्न रहे और दूसरों को प्रसन्न रखने का प्रयास करे !परिवार के सदस्यों के बीच आपस में जब प्रेम होगा एक दूसरे के प्रति विश्वास होगा तभी सुख शांति का वातावरण बन पाएगा !इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव एक दूसरे को पसंद आने लायक हो !
परिवार विज्ञान -
समय, नाम और स्थान का होता है बहुत महत्त्व !
परिवार में आपसी सदस्यों में प्रेम हो यह आवश्यक है इसके लिए आवश्यक है कि घर का प्रत्येक सदस्य एक दूसरे के प्रति कपट न करे अच्छे विचार रखे खुद प्रसन्न रहे और दूसरों को प्रसन्न रखने का प्रयास करे !परिवार के सदस्यों के बीच आपस में जब प्रेम होगा एक दूसरे के प्रति विश्वास होगा तभी सुख शांति का वातावरण बन पाएगा !इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव एक दूसरे को पसंद आने लायक हो !
किसी का किसी के साथ अच्छा या बुरा संबंध उसके स्वभाव के अनुसार होता है प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव तीन बातों के अनुसार बनता या बिगड़ता रहता है पहली बात किसी के ऊपर जब जैसा समय चल रहा होता है तब तैसा स्वभाव बनता बिगड़ता रहता है !दूसरी बात जिस नाम का व्यक्ति जिस नाम के व्यक्ति से मिलता या बात व्यवहार करता है उसी के अनुसार उसका स्वभाव बनता या बिगड़ता रहता है!तीसरी बात जो व्यक्ति जिस स्थान पर रहता या काम करता है उस स्थान पर रहने या काम करने वाले लोगों के स्वभाव पर उस स्थान के अच्छे बुरे होने का भी असर पड़ता है !इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के संबंधों पर उसके समय का उसके नाम का और उस स्थान का बहुत बड़ा असर होता है !इन तीनों बातों के सामान्य हुए बिना किसी परिवार में सुख शांति की परिकल्पना नहीं की जा सकती है !
सुखी परिवार के लिए समय का महत्त्व -
प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव उसके समय के अनुशार बदलता रहता है जिसका जब जैसा समय होता है तब वैसा स्वभाव बनता है !स्वभाव सँभलता है तो घर में शांति होती है और स्वभाव बिगड़ता है तो घर में अशांति अर्थात तनाव होता है !
किसी भी परिवार में जब जितने समय तक जितने प्रतिशत सदस्यों का समय अच्छा चल रहा होता है उस परिवार में उतने समय तक उतने प्रतिशत वातावरण शांति का रहता है !इसी प्रकार से जितने प्रतिशत लोगों का समय खराब चल रहा होता है उस परिवार का उतने प्रतिशत वातावरण कलह युक्त और तनाव पूर्ण रहता है !
परिवार में जब जिन लोगों का समय अच्छा चल रहा होता है उतने समय तक उन लोगों की दिनोंदिन तरक्की होती चली जाती है उनके सभी प्रकार के प्रयास सफल होते चले जाते हैं इसलिए ऐसे लोग उतने समय तक अत्यंत प्रसन्न रह लेते हैं इसीलिए ये दूसरों को भी परेशान नहीं करना चाहते हैं इनके पास अपने विषय में अच्छा सोचने और करने के अलावा इतना समय ही नहीं होता है कि ये किसी दूसरे के विषय में बुरा सोचें और बुरा करें !इसलिए ये खुद भी अच्छे रहते हैं और चाहते हैं कि उनका परिवार भी प्रसन्न रहे!
इसलिए जिस परिवार में जिस समय में जितने अधिक सदस्यों का शुभ समय चल रहा होता है उस परिवार में उतने समय तक सुख शांति बनी रहती है!यदि अशुभ समय वाले सदस्यों की संख्या अधिक होती है तो उस परिवार में सब कुछ उल्टा होता चला आता है ऐसे समय में कलह से बचने के लिए कुछ सावधानियाँ बरतनी पड़ती हैं !उससे कुछ सुधार हो जाता है !
इसलिए किसी घर में कभी कलह न हो आपस में एक दूसरे के प्रति प्रेम प्यार बना रहे उन्हें अपने परिवार के सभी सदस्यों के आने वाले समय का हमेंशा पूर्वानुमान लगाते रहना चाहिए!इसके अलावा जिस घर में जब कलह बढ़ने लगे तो समझदारी इसी में है कि किसी से बिना कुछ कहे या लड़े भिड़े अपने परिवार के सभी सदस्यों का हमारे यहाँ से समय चेक करवावे उसके अनुसार अपने घर में शांति स्थापित करने का प्रयास करे !
नोट- ऐसी परिस्थितियाँ पैदा होने पर पंडों पुजारियों तांत्रिकों मुल्ला मौलवियों से पूछने जाने या उनके मनगढंत उपायों जादूटोनों आदि अंधविश्वासों पाखंडों से उस परिवार में तनाव और अधिक बढ़ जाता है !इसलिए परिवार में किसी प्रकार की अशांति होने पर हमारे यहाँ से अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों के विषय में उचित पूर्वानुमान प्राप्त करें !
जिस भी व्यक्ति का जब समय अच्छा होता है उस समय में ऐसे व्यक्ति की सोच विचार पसंद निर्णय लेने की क्षमता आदि सब कुछ बहुत अच्छा हो जाता है !ऐसे समय में वह व्यक्ति जो निर्णय लेता है या जो व्यापार काम काज आदि करता है घर या जगह जमीन आदि खरीदता है जो संबंध बनाता है या मित्र चुनता है वो सब उसे अच्छे एवं सहयोग करने वाले मिल जाते हैं !ऐसे समय में विवाह करता है तो उसे जीवन साथी अच्छा मिल जाता है !ऐसे समय में अपने लोग तो उसकी बात मानते ही हैं विरोधी लोग भी उसमें बुराई खोजना कम कर देते हैं !ऐसे लोगों को कई कामों का श्रेय (क्रेडिट)बिना कुछ किए भी मिलते देखा जाता है !ऐसे लोगों के हाथ में यदि घर की मलकियत पहुँच जाती है और घर के सभी सदस्य उनका समर्थन करने लग जाते हैं!
किसी भी परिवार में जब जितने समय तक जितने प्रतिशत सदस्यों का समय अच्छा चल रहा होता है उस परिवार में उतने समय तक उतने प्रतिशत वातावरण शांति का रहता है !इसी प्रकार से जितने प्रतिशत लोगों का समय खराब चल रहा होता है उस परिवार का उतने प्रतिशत वातावरण कलह युक्त और तनाव पूर्ण रहता है !
परिवार में जब जिन लोगों का समय अच्छा चल रहा होता है उतने समय तक उन लोगों की दिनोंदिन तरक्की होती चली जाती है उनके सभी प्रकार के प्रयास सफल होते चले जाते हैं इसलिए ऐसे लोग उतने समय तक अत्यंत प्रसन्न रह लेते हैं इसीलिए ये दूसरों को भी परेशान नहीं करना चाहते हैं इनके पास अपने विषय में अच्छा सोचने और करने के अलावा इतना समय ही नहीं होता है कि ये किसी दूसरे के विषय में बुरा सोचें और बुरा करें !इसलिए ये खुद भी अच्छे रहते हैं और चाहते हैं कि उनका परिवार भी प्रसन्न रहे!
इसलिए जिस परिवार में जिस समय में जितने अधिक सदस्यों का शुभ समय चल रहा होता है उस परिवार में उतने समय तक सुख शांति बनी रहती है!यदि अशुभ समय वाले सदस्यों की संख्या अधिक होती है तो उस परिवार में सब कुछ उल्टा होता चला आता है ऐसे समय में कलह से बचने के लिए कुछ सावधानियाँ बरतनी पड़ती हैं !उससे कुछ सुधार हो जाता है !
इसलिए किसी घर में कभी कलह न हो आपस में एक दूसरे के प्रति प्रेम प्यार बना रहे उन्हें अपने परिवार के सभी सदस्यों के आने वाले समय का हमेंशा पूर्वानुमान लगाते रहना चाहिए!इसके अलावा जिस घर में जब कलह बढ़ने लगे तो समझदारी इसी में है कि किसी से बिना कुछ कहे या लड़े भिड़े अपने परिवार के सभी सदस्यों का हमारे यहाँ से समय चेक करवावे उसके अनुसार अपने घर में शांति स्थापित करने का प्रयास करे !
नोट- ऐसी परिस्थितियाँ पैदा होने पर पंडों पुजारियों तांत्रिकों मुल्ला मौलवियों से पूछने जाने या उनके मनगढंत उपायों जादूटोनों आदि अंधविश्वासों पाखंडों से उस परिवार में तनाव और अधिक बढ़ जाता है !इसलिए परिवार में किसी प्रकार की अशांति होने पर हमारे यहाँ से अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों के विषय में उचित पूर्वानुमान प्राप्त करें !
सुखी परिवार के लिए नाम का महत्त्व -
किसी परिवार के कुछ सदस्यों का परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनके नाम के पहले अक्षर का आपस में ठीक तालमेल न होने से उस परिवार में कलह होने या बढ़ने लगता है !क्योंकि किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के अनुसार उस व्यक्ति का स्वभाव बनता है!चूँकि सभी अक्षर आपस में एक दूसरे के मित्र नहीं होते कुछ अक्षर एक दूसरे में मित्र होते हैं तो कुछ सम और कुछ शत्रु होते हैं !कुछ अक्षर ऐसे भी होते हैं जो जिस अक्षर के प्रति मित्रता का भाव रखते हैं जबकि वो अक्षर उस अक्षर के प्रति मित्रता की भावना नहीं रखता है अपितु उस अक्षर को सम या शत्रु मानता है !
ऐसी परिस्थिति में जिस घर में सदस्यों के नाम आपस में एक दूसरे के प्रति मित्र भावना वाले अधिक होते हैं !उस घर में लोग एक दूसरे के प्रति समर्पित होते हैं वहाँ कलह कम होता है बिपरीत परिस्थितियों में या गरीबत के दिनों में भी ऐसे घरों के सदस्य आपस में प्रेम पूर्वक रह लिया करते हैं !यदि परिवार के सदस्यों के नाम अक्षर एक दूसरे के मित्र न होकर अपितु शत्रु हुए तो ऐसे लोग एक दूसरे के प्रति हमेंशा बुरा सोचते बुरा करते एवं बुरा बोलते रहते हैं !
इसलिए किसी घर में कभी कलह न हो घर के सदस्यों में आपस में एक दूसरे के प्रति प्रेम प्यार बना रहे उन्हें अपने परिवार के सभी सदस्यों के आने वाले समय का हमेंशा पूर्वानुमान लगाते रहना चाहिए !इसके अलावा जिस घर में जब कलह बढ़ने लगे तो समझदारी इसी में है कि किसी से बिना कुछ कहे या लड़े भिड़े अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम हमारे यहाँ से अवश्य चेक करवावें !उके अनुसार अपने घर में शांति स्थापित करने का प्रयास करे !
किसी परिवार के कुछ सदस्यों का परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनके नाम के पहले अक्षर का आपस में ठीक तालमेल न होने से उस परिवार में कलह होने या बढ़ने लगता है !क्योंकि किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर के अनुसार उस व्यक्ति का स्वभाव बनता है!चूँकि सभी अक्षर आपस में एक दूसरे के मित्र नहीं होते कुछ अक्षर एक दूसरे में मित्र होते हैं तो कुछ सम और कुछ शत्रु होते हैं !कुछ अक्षर ऐसे भी होते हैं जो जिस अक्षर के प्रति मित्रता का भाव रखते हैं जबकि वो अक्षर उस अक्षर के प्रति मित्रता की भावना नहीं रखता है अपितु उस अक्षर को सम या शत्रु मानता है !
ऐसी परिस्थिति में जिस घर में सदस्यों के नाम आपस में एक दूसरे के प्रति मित्र भावना वाले अधिक होते हैं !उस घर में लोग एक दूसरे के प्रति समर्पित होते हैं वहाँ कलह कम होता है बिपरीत परिस्थितियों में या गरीबत के दिनों में भी ऐसे घरों के सदस्य आपस में प्रेम पूर्वक रह लिया करते हैं !यदि परिवार के सदस्यों के नाम अक्षर एक दूसरे के मित्र न होकर अपितु शत्रु हुए तो ऐसे लोग एक दूसरे के प्रति हमेंशा बुरा सोचते बुरा करते एवं बुरा बोलते रहते हैं !
इसलिए किसी घर में कभी कलह न हो घर के सदस्यों में आपस में एक दूसरे के प्रति प्रेम प्यार बना रहे उन्हें अपने परिवार के सभी सदस्यों के आने वाले समय का हमेंशा पूर्वानुमान लगाते रहना चाहिए !इसके अलावा जिस घर में जब कलह बढ़ने लगे तो समझदारी इसी में है कि किसी से बिना कुछ कहे या लड़े भिड़े अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम हमारे यहाँ से अवश्य चेक करवावें !उके अनुसार अपने घर में शांति स्थापित करने का प्रयास करे !
जिस भी व्यक्ति का जब समय अच्छा होता है उस समय में ऐसे व्यक्ति की सोच विचार पसंद निर्णय लेने की क्षमता आदि सब कुछ बहुत अच्छा हो जाता है !ऐसे समय में वह व्यक्ति जो निर्णय लेता है या जो व्यापार काम काज आदि करता है घर या जगह जमीन आदि खरीदता है जो संबंध बनाता है या मित्र चुनता है वो सब उसे अच्छे एवं सहयोग करने वाले मिल जाते हैं !ऐसे समय में विवाह करता है तो उसे जीवन साथी अच्छा मिल जाता है !ऐसे समय में अपने लोग तो उसकी बात मानते ही हैं विरोधी लोग भी उसमें बुराई खोजना कम कर देते हैं !ऐसे लोगों को कई कामों का श्रेय (क्रेडिट)बिना कुछ किए भी मिलते देखा जाता है !ऐसे लोगों के हाथ में यदि घर की मलकियत पहुँच जाती है और घर के सभी सदस्य उनका समर्थन करने लग जाते हैं!
किसी परिवार में अधिक सदस्य जब अच्छे समय वाले होते हैं तब उस घर में सुख शांति संपन्नता स्वयं ही होने लगती है दिनों दिन विकास होता चला जाता है!प्रसन्नता का वातावरण बनने लगता है !
यद्यपि किसी का समय हमेंशा एक जैसा नहीं रहता है !इसलिए जैसे जैसे अच्छे समय वाले सदस्यों की संख्या घटने लगती है वैसे वैसे परिस्थितियाँ विगड़ने लगती हैं और घर के काम बिगड़ने लगते हैं निर्णय गलत होने लगते हैं कार्य व्यापार रुक जाता है अच्छे मित्र छोड़ छोड़कर जाने लग जाते हैं और बुरे लोगों का साथ दुखदायी होने लगता है !
जिस घर में अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के समय वाले सदस्य एक साथ रह रहे होते हैं उनमें बुरे समय वाले सदस्य यदि बहुमत में होते हैं तो परिणाम अच्छे नहीं निकलते हैं और अच्छे समय वाले सदस्य यदि बहुमत में होते हैं तो उस घर का वातावरण सुख शांति पूर्ण बना रहता है !
नोट - प्रत्येक
व्यक्ति का स्वभाव उसके समय के अनुसार बदलता रहता है उसका उसके बात
व्यवहार पर भी असर पड़ता है !एक समय उसे जो बात व्यवहार आदि पसंद होता है
दूसरे समय में उसे उन्हीं परिस्थितियों में तनाव होने लगता है इसका भी
ध्यान रखा जाना चाहिए !
विशेष - घर के जिस सदस्य का समय अच्छा होता है वो परेशान होकर नहीं रह सकता है इसलिए ऐसे सदस्यों की दूसरे सदस्यों से तुलना किए बिना इन्हें कुछ अतिरिक्त
महत्त्व देकर भी साथ बना रखना चाहिए ताकि उनके अच्छे समय का लाभ घर के सभी सदस्यों को मिलता रहे !
परिवार में नाम का महत्त्व -
यदि आप कोई कंपनी या फैक्ट्री चलाते हैं या कोई अन्य उद्योग है तो आपको
उसमें कर्मचारी रखने होते हैं उन्हें उनकी योग्यता काम या विश्वसनीयता
के आधार पर सबको अलग अलग जिम्मेदारी देनी पड़ती है जिनके अनुसार उन्हें आपके
प्रति समर्पित भावना से एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना होता है !यदि वो
ऐसा नहीं करते हैं तो आपका नुक्सान होता है !
ऐसी परिस्थिति में हमारे यहाँ से आपको सलाह मिल सकती है कि जिस नाम के
व्यक्ति को जिस नाम की फर्म में आप काम के लिए रख रहे हैं वो व्यक्ति अपनी
सेवाओं से उस फर्म को कितना लाभ पहुँचा पाएगा !
दूसरी बात उस व्यक्ति के नाम के आधार पर आपको बताया जाएगा कि वो
व्यक्ति आपके साथ कितनी ईमानदारी और कितनी बफादारी से जुड़कर कितने समय तक
काम कर पाएगा !उसका विश्वास आपको कितना करना चाहिए !
तीसरी बात उस व्यक्ति के स्वभाव के विषय में आपको बताया जाएगा कि
वो व्यक्ति आपकी या अपने साथ काम करने वाले लोगों की किस किस प्रकार की
बातों एवं व्यवहारों को सह पाएगा और क्या नहीं सह पाएगा !
चौथी बात उस व्यक्ति की रूचि किस किस प्रकार के कामों को करने की
होगी जिन्हें वो आसानी से उत्साह पूर्वक अच्छे से करता जाएगा !
पाँचवीं बात वो व्यक्ति किस नाम वाले आपने से सीनियर कर्मचारी की
बात मान पाएगा और किस नाम के अपने से जूनियर कर्मचारी को अपनी बात मनवा
पाएगा !
6 वो व्यक्ति किन किन नामों वाले कर्मचारियों के साथ ग्रुप बनाकर आपके
या आपकी फर्म के विरुद्ध कोई षडयंत्र कर सकता है !इसे रोकने के लिए आपको
अपने किस नाम के अपने बफादार कर्मचारी को उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के
लिए रखा जाना चाहिए !
7 आपकी फर्म में आपके पति पत्नी पुत्र पुत्री भाई बहन या पार्टनर
आदि कई मालिक हैं तो उनमें से किस नाम का मालिक किस नाम के कर्मचारी से
कितने अच्छे ढंग से काम ले पाएगा !
8. जिस कर्मचारी का समय जितना अधिक अच्छा होता है उसके रहने से उस फर्म को उतना अधिक लाभ होता है !
No comments:
Post a Comment