ऐसा होता तो स्वयं बाबारामदेव जी का वजन तो अबतक ग्रामों तोलों छटाँकों में आ गया होता!वो तो दिन भर योग ही करते हैं !वैसे भी इस हिसाब से तो अब तक बहुत लोग ऐसे योग से अब तक आधे चौथाई हो गए होते !
काँग्रेसअध्यक्षा ने तो अपने योग बल से अपना वजन बढ़ने ही नहीं दिया क्या इसीलिए काँग्रेसियों की योग में रूचि नहीं हो रही है !पहले बढ़ावे फिर घटावे उससे अच्छा है कि बढ़ावे ही क्यों ?
वैसे भी यदि योग ऐसा ही होता तो स्वयं बाबा रामदेव जी अब तक कितने ग्राम के बचे होते वो तो दिनरात योग में ही सोते जागते उठते बैठते नहाते धोते आदि सब कुछ हैं |वे तो स्वयं योग को ही पहनते ओढ़ते और योग का ही धंधा व्यापार करते करते स्वयं में साक्षात् योगही हो गए हैं|उन्होंने घरघर में बलपूर्वक योग घुसा दिया है |
स्वयं साक्षात् प्रत्यक्ष बाबा रामदेव जी ही जब आधुनिक योग इंडस्ट्री में शामिल हुए थे तब जितने किलो के थे आज भी संभवतः लगभग उतने किलो के ही होंगे मैं तो वजन की दृष्टि से देखता नहीं हूँ मेरी दृष्टि तो केवल बचनों पर होती है कि अबकी कितने प्रतिशत सच बोले !पिछले साल तो ज्योतिष के विषय में अयोग्यता का परिचय दिया था ये सत्र रहा योग के नाम ! योग के विषय में उनकी जानकारी और बचनों के अनुशार यदि वजन घटता होता तो उनका भी तो घटता !क्योंकि वे तो साक्षात् योग के ही अवतार हैं ऐसी परिस्थिति में अब तक तो वो ग्रामों तोलों छटाँकों में आ गए होते !
योग के विषय में ऐसा बोलने की जरूरत क्या है !योग का आदर सारा देश अनंत काल से करता चला आ रहा है योग अपने बहुमूल्य अनंत गुणों से युक्त है !योग को वजन घटाने तक सीमित कर देना योग के साथ अन्याय है ये काम तो जिम में भी हो सकता है कसरतों कबड्डियों से हो सकता है किंतु ऐसे बोलने से योग की गरिमा घटती है ! योग तन मन और आत्मा को एक सूत्र में पिरोने का सहज अभ्यास है !
योग के साथ कैसे कैसे उपद्रव आज हो रहे हैं यह समझने के लिए हमें यह पेज भी देखना चाहिए !ऐसे तो जो जहाँ उछल कूद रहा वो उसे योग बता देता है किंतु योग की ऐसी व्याख्या से तो केवल कसरतों को बल मिल रहा है योग को नहीं !मेरे कहने का मतलब केवल इतना है कि योग का मतलब कुछ योग तो हो मिलावट खोर लोग भी कोई पर्सेंटेज तो बनाकर ही चलते होंगे !
पिछली बार बाबा जी ने कहा था कि ज्योतिष गलत है पाखंड है आदि आदि और भी बहुत कुछ मैंने तब भी खुले शास्त्रार्थ की चुनौती दी थी आज भी देता हूँ यदि सहस है तो सिद्ध करके दिखाएँ कि ज्योतिष शास्त्र गलत है अन्यथा कोई सनातनधर्मी व्यक्ति शास्त्रद्रोही कैसे हो सकता है -
काँग्रेसअध्यक्षा ने तो अपने योग बल से अपना वजन बढ़ने ही नहीं दिया क्या इसीलिए काँग्रेसियों की योग में रूचि नहीं हो रही है !पहले बढ़ावे फिर घटावे उससे अच्छा है कि बढ़ावे ही क्यों ?
वैसे भी यदि योग ऐसा ही होता तो स्वयं बाबा रामदेव जी अब तक कितने ग्राम के बचे होते वो तो दिनरात योग में ही सोते जागते उठते बैठते नहाते धोते आदि सब कुछ हैं |वे तो स्वयं योग को ही पहनते ओढ़ते और योग का ही धंधा व्यापार करते करते स्वयं में साक्षात् योगही हो गए हैं|उन्होंने घरघर में बलपूर्वक योग घुसा दिया है |
स्वयं साक्षात् प्रत्यक्ष बाबा रामदेव जी ही जब आधुनिक योग इंडस्ट्री में शामिल हुए थे तब जितने किलो के थे आज भी संभवतः लगभग उतने किलो के ही होंगे मैं तो वजन की दृष्टि से देखता नहीं हूँ मेरी दृष्टि तो केवल बचनों पर होती है कि अबकी कितने प्रतिशत सच बोले !पिछले साल तो ज्योतिष के विषय में अयोग्यता का परिचय दिया था ये सत्र रहा योग के नाम ! योग के विषय में उनकी जानकारी और बचनों के अनुशार यदि वजन घटता होता तो उनका भी तो घटता !क्योंकि वे तो साक्षात् योग के ही अवतार हैं ऐसी परिस्थिति में अब तक तो वो ग्रामों तोलों छटाँकों में आ गए होते !
योग के विषय में ऐसा बोलने की जरूरत क्या है !योग का आदर सारा देश अनंत काल से करता चला आ रहा है योग अपने बहुमूल्य अनंत गुणों से युक्त है !योग को वजन घटाने तक सीमित कर देना योग के साथ अन्याय है ये काम तो जिम में भी हो सकता है कसरतों कबड्डियों से हो सकता है किंतु ऐसे बोलने से योग की गरिमा घटती है ! योग तन मन और आत्मा को एक सूत्र में पिरोने का सहज अभ्यास है !
योग के साथ कैसे कैसे उपद्रव आज हो रहे हैं यह समझने के लिए हमें यह पेज भी देखना चाहिए !ऐसे तो जो जहाँ उछल कूद रहा वो उसे योग बता देता है किंतु योग की ऐसी व्याख्या से तो केवल कसरतों को बल मिल रहा है योग को नहीं !मेरे कहने का मतलब केवल इतना है कि योग का मतलब कुछ योग तो हो मिलावट खोर लोग भी कोई पर्सेंटेज तो बनाकर ही चलते होंगे !
पिछली बार बाबा जी ने कहा था कि ज्योतिष गलत है पाखंड है आदि आदि और भी बहुत कुछ मैंने तब भी खुले शास्त्रार्थ की चुनौती दी थी आज भी देता हूँ यदि सहस है तो सिद्ध करके दिखाएँ कि ज्योतिष शास्त्र गलत है अन्यथा कोई सनातनधर्मी व्यक्ति शास्त्रद्रोही कैसे हो सकता है -
No comments:
Post a Comment