प्रधानमंत्री जी !योग्य ईमानदार अनुभवी कर्मठ देश भक्त एवं ज़िंदा विचार वाले उच्चशिक्षित लोगों को राजनीति में लाने का प्रयास कीजिए ताकि देश की सर्वोत्तम प्रतिभा का उपयोग देश के लिए किया जा सके !हे प्रधानमंत्री जी !राजनैतिक उद्योगपतियों की चमचागिरी करके राजनैतिक दलों में घुसपैठ कर लेने वाले अयोग्य एवं भ्रष्ट नेताओं से भारतीय राजनीति को मुक्त करवाने के लिए कुछ कठोर कदम उठाइए ! राजनीति रूपी गंगा मैया का भी निर्मलीकरण किया जा सके !जिस राजनीति की हर किसी को हर जगह जरूरत पड़ती है वो इतनी गन्दी है कि उसका जल तो आचमन करने लायक भी नहीं बचा है !चोरों छिनारों बेइमानों लुच्चों लुटेरों का आशियाना बन चुकी वर्तमान राजनीति के दरवाजे अब भले लोगों के लिए भी खुले तौर पर खोले जाएँ और पार्टी पदाधिकारियों का चयन उनकी योग्यता और प्रतिभा के आधार पर किया जाए ताकि पढ़े लिखे आम लोगों के लिए भी राजनीति में आना आसान हो !
वर्तमान समय में नेताओं की अयोग्यता जग जाहिर है किसी को अयोग्य कहना हो तो उसे चाहें अयोग्य कह लो या फिर नेता कहकर भी काम चलाया जा सकता है दोनों की एक ही बात है !संसद में अक्सर होने वाला गतिरोध या हुल्लड़ नेताओं की अयोग्यता के कारण ही तो होता है टीवी चैनलों की बहस में एक से एक मुचंड लोगों को पकड़ पकड़ कर ले आते हैं टीवी चैनलों वाले चैनलों पर वो कब क्या बोल देंगे इस पर किसी को भरोसा नहीं होता है !सब अपना अपना टेलेंट दिखा रहे होते हैं जिसमें सुनने और सहने लायक कुछ भी नहीं होता है केवल बकते रहना होता है किसी को सुनाई पड़े या न पड़े !
भाजपा की पहल -
राजनीति को सजीव बनाने की दिशा में मजबूत कदम ! सुना है कि बीजेपी टैलंट हंट आयोजित करेगी।
पहले भी प्रधानमंत्री जी कई कार्यक्रमों में युवाओं को मौका देने की बात करते रहे हैं।बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में भी उन्होंने बार-बार इस मुद्दे को उठाया है।प्रधानमंत्री इस बात के इच्छुक है कि देशभर से ऐसे
युवा चेहरे ढूंढे जाएं जिससे लोगों तक बीजेपी का संदेश पहुंच सके और भारत
की नई पीढ़ी के बीच पार्टी का आधार मजबूत किया जाए। इसको लेकर कई तरह के
सुझाव भी मिल रहे हैं- जैसे मॉक संसद का आयोजन, चर्चा, विमर्श करना है।
पार्टी ऐसे प्रवक्ता चाहती है ताकि युवा खुद को उनसे जोड़कर देख सकें।
प्रधानमंत्री जी का प्रयास है कि नए चेहरे आम जनता के मुद्दे पर बेहतर रिसर्च करने में
सक्षम हों और उनकी पृष्ठभूमि साफ-सुथरी हो। अब तक पार्टी द्वारा बड़े स्तर
पर सदस्यता अभियान चलाया गया है। अब अगला कदम पार्टी में अच्छे प्रवक्ताओं
को जोड़ना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में पार्टी सहयोगियों से कहा
था कि अगला लोकसभा चुनाव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़ा जाएगा !
अरे भाजपा वालो ! कृपया मेरे विषय में भी विचार करके देखना see more .....http://snvajpayee.blogspot.in/2012/10/drshesh-narayan-vajpayee-drsnvajpayee.html
No comments:
Post a Comment