शौर्य शांति एवं ज्ञान विज्ञान के साक्षात प्रतीक भगवान् परशुराम जी की जय हो!
महिलाएँ शालीन वेष भूषा में रहते हुए अपना पराक्रम प्रदर्शित करें और चरित्रवती बनें अपने पति बच्चों भाइयों नाते रिश्तेदारों के बीच चारित्रिक पवित्रता बढ़ाने के विषय में संवाद करें एवं इनके इन्हीं गुणों को महत्व दें इन्हीं पर आकर्षित होने की बातें करें और ऐसी पवित्रता को ही अपनी पहली पसंद बनावें !महिलाओं के ऐसा व्रत लेने मात्र से बलात्कार मुक्त समाज का निर्माण होगा !
परशुराम जी के आशीर्वाद से सीता जी राक्षसों की नगरी में जाकर भी अपना शील सुरक्षित रख पाती हैं !ब्यूटी पार्लर की शौकीन सूर्पनखा श्री राम के पास जाकर भी नाक कटा लेती है !इसलिए सुरक्षा और असुरक्षा अपने ऊपर आधारित है महिलाओं के आधीन चलने वाला पुरुष समाज तो महिलाएँ जैसा चाहेंगी वैसा बन जाएगा !किंतु महिलाओं की वेषभूषा रहन सहन श्रृंगार परिधानों बात व्यवहारों से जिस दिन लगने लगेगा कि महिलाएँ बलात्कार मुक्त समाज बनाना चाहती हैं उसी दिन से बंद हो जाएंगे बलात्कार !पुरुष बेचारे तो महिलाओं की पसंद पर कुर्वान होने को तैयार हैं किंतु दुर्भाग्य से महिलाओं की पहली पसंद बन ही नहीं पाया बलात्कार मुक्त समाज !
उनके उत्कट श्रृंगारों को देखकर लगता है कि मानों वो किसी को खोज रही हैं इसलिए उनकी ही पहली पसंद बनने के लिए पुरुषों ने भी तरह तरह की वेषभूषा धारण कर रखी है !स्त्रियों का अधिक से अधिक पुरुषों की पसंद बनने का प्रयास करना ही तो फैशन है यही पुरुषों का स्त्रियों के प्रति जानना चाहिए !जिनके जीवन में वेकेंसी ही न हो वो ऐसी वेषभूषा ही क्यों धारण करें !
No comments:
Post a Comment