Thursday, 10 January 2019

सिद्धांत

   भारतीयमौसमविभाग की स्थापना के उद्देश्यों की पूर्ति ऐसे कैसे होगी ?

   "1864 में कलकत्ते में आए भीषण चक्रवात से बड़ी जनधन हानि हुई थी !इसके बाद 1866 और 1871 ईस्वी में भीषण अकाल पड़ा जिनमें भयंकर जनधन हानि हुई थी !"
      ऐसी प्राकृतिक घटनाओं से भयभीत होकर ही प्राकृतिक घटनाओं के पूर्वानुमान लगाने के लिए 1875 ईस्वी में भारतीय मौसम विभाग की स्थापना की गई थी !इसके सञ्चालन पर एवं इससे संबंधित अनुसंधानों के लिए बहुत बड़ी धनराशि खर्च की गई जो जनता के खून पसीने के टैक्स से वसूली गई थी !भारतीय मौसम विभाग की स्थापना हुए आज 143 वर्ष बीत चुके हैं ! भारतीय मौसम विभाग अपने उद्देश्यों की पूर्ति में कितना सफल हो पाया है ?  
1. 16 जून 2013 को उत्‍तराखंड बाढ़ में हजारों लोग मारे गए जिसका पूर्वानुमान नहीं बताया गया था !
 
2. 2016 के अप्रैल मई में इतनी अधिक गर्मी पड़ी सूखा पड़ा कि ट्रेनों से पानी पहुँचाया गया !इस समय अकारण आग लगने की बीसों हजार घटनाएँ घटीं जब बिहार सरकार को दिन में चूल्हा न जलाने और हवन  न करने की अपील करनी पड़ी !ऐसा इसी वर्ष क्यों हुआ इसपर मौसम विभाग ने कहा कि रिसर्च करेंगे !आज तक नहीं पता लगा कि क्या हुआ उस रिसर्च से निकले निष्कर्ष का ?
 
3. 2018 के मई जून में भीषण आँधी तूफानों से भारी जन धन की हानि हुई ऐसा इसवर्ष क्यों हुआ और इसके बिषय में मौसम विभाग के द्वारा दिए गए सभी पूर्वानुमान गलत क्यों होते रहे !मौसम विभाग की चेतावनी पर 8 मई को तो आँधी तूफ़ान की आशंका के कारण स्कूल कालेज भी बंद करवा दिए गए थे किंतु कोई तूफान नहीं आया था ! इसके अलावा भी आँधी तूफानों से संबंधित लगभग सभी भविष्यवाणियाँ गलत सिद्ध होती रहीं !बाद में मौसम विभाग के DG ने स्वीकार  किया कि चक्रवात आँधी तूफान आदि चुपके चुपके से आते रहे जिनका पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सका !
 
4. 3 अगस्त को मौसम विभाग ने तृतीय चरण अर्थात अगस्त और सितंबर के पूर्वानुमान घोषित करते हुए अगस्त और सितंबर में सामान्य वर्षा की भविष्यवाणी की गई थी किंतु 7 अगस्त से केरल में भीषण बारिश होनी शुरू हो गई जिसमें केरल में बाढ़ का संकट खड़ा हो गया था!इस पर केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग के द्वारा पूर्वानुमान नहीं लगाए जा सके !
5. दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के वास्तविक कारणों की खोज अभी तक नहीं की जा सकी है !
6. वायु प्रदूषण के विषय में  पूर्वानुमान लगाने की व्यवस्था अभी तक नहीं की जा सकी है !
7. भूकंप आने के बिषय में कुछ काल्पनिक कारणों के अलावा अभी तक निश्चित और विश्वसनीय कारण नहीं खोजे जा सके हैं पूर्वानुमान की कसौटी पर जिनका परीक्षण किया जा सके ! 
 
जलवायु परिवर्तन -
     आधुनिक मौसम वैज्ञानिक लोग जब जिस प्रकार की प्राकृतिक घटनाएँ घटित होने की भविष्यवाणियाँ करते हैं यदि वैसा हो तब तो वो भविष्यवक्ता बन जाते हैं और यदि वैसा न हो उसके विरुद्ध कुछ हो जाए तो वो पानी बरसने को या तूफ़ान आने की भविष्यवाणी करें और वो गलत हो जाए तो सारा दोष ग्लोबलवार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसी मनगढंत अवधारणाओं पर मढ़कर अपनी साख को बचा लिया जाता है !
     अक्सर मौसम संबंधी जब जैसी घटनाएँ घटनाएँ घट जाती मौसम विभाग कुछ सप्ताह बाद तक उसी प्रकार की प्राकृतिक घटनाएँ और अधिक घटित होने की भविष्यवाणियाँ करते रहता है !जिनका कोई आधार नहीं होता है !वायु प्रदूषण हो या बर्षा 24 ,48 और 72 घंटे की अवधि दे देकर मौसम विभाग अपनी भविष्यवाणियों को आगे खिसकाता चला जाता है !ये पूर्वानुमान नहीं कहे जा सकते !पूर्वानुमान तो तब माने जाते जब घटना घटित होने से पूर्व एक बार भविष्यवाणी करके चुप बैठ जाए इसके बाद वो भविष्यवाणियाँ सही घटित होते चली जाएँ !
 2 मई 2018 को भीषण तूफान आया जिसमें बड़ी जनधन हानि हुई इसके बाद मौसम विभाग ने 5 मई एवं 8 मई को भी भीषण तूफ़ान आने की भविष्यवाणी की 8 मई की तो इसी आशंका से स्कूल कालेज तक बंद करवा दिए गए किंतु कोई तूफ़ान नहीं आया !यही ट्रिक मौसम विभाग के द्वारा सभी प्रकार की प्राकृतिक घटनाओं के विषय में अपनाई जाती है !जनता के द्वारा प्रतीकार या FIR करने पर या मीडिया के द्वारा घेरे जाने पर मौसम वैज्ञानिक अपनी साख बचाने के लिए ग्लोबलवार्मिंग और जलवायुपरिवर्तन जैसे निराधार मनगढंत ब्रह्मास्त्रों के पीछे छिप जाते हैं !प्राकृतिक घटनाओं के ऐसे सभी प्रकरणों में देखा जा सकता है !
 
इसमें अगस्त की भविष्यवाणी और चुपके चुपके तूफ़ान लगाने हैं !
 


 
 

पूर्वानुमान तभी चक्रवात का पूर्वानुमान लगाने के लिए    मौसम का पूर्वानुमान करने के लिए कोई ठोस आधार चाहिए जो आधुनिक विज्ञान के पास अभी तक ऐसा कुछ नहीं है सुपर कंप्यूटर की भी मौसम के बिषय में कोई सीधी भूमिका नहीं है !उसका काम डाटा कलेक्ट करना और उसके आधार पर तालमेल बैठाना होता है किंतु मौसम के पूर्वानुमान की प्रक्रिया यदि वही रहेगी जिसके आधार पर लगाया गया मौसम पूर्वानुमान अभी तक गलत होता रहा है तो सुपर कंप्यूटर उसे सही कैसे कर देगा !पिछले तेरह वर्षों में लगाए गए दीर्घावधि मौसम पूर्वानुमानों  में 8 वर्ष के पूर्वानुमान गलत निकल गए मात्र 5 वर्ष के ही सही निकले !ऐसे पूर्वानुमानों से सरकार एवं समाज का क्या लाभ !ऐसे पूर्वानुमानों से कृषि को क्या सहयोग मिल सकता है !इसी प्रकार से वर्षा के और पूर्वानुमान भी आधे से अधिक गलत निकल जाते हैं !
     
   

इसलिए एवं 2018 के मई जून में लगाए गए आँधी तूफान संबंधी पूर्वानुमान लगभग गलत ही निकल जाते रहे !मौसम विभाग की चेतावनी पर 8 मई को तो आँधी तूफ़ान की आशंका के कारण स्कूल कालेज भी बंद करवा दिए गए थे किंतु कोई तूफान नहीं आया था इसके अलावा भी आँधी तूफानों से संबंधित लगभग सभी भविष्यवाणियाँ गलत सिद्ध होती रहीं !बाद में मौसम विभाग के DG ने स्वीकार  किया कि चक्रवात आँधी तूफान आदि चुपके चुपके से आते रहे जिनका पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सका !
     3 अगस्त को मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर के पूर्वानुमान घोषित करते हुए अगस्त और सितंबर में सामान्य वर्षा की भविष्यवाणी की थी किंतु 7 अगस्त से केरल में भीषण बारिश होनी शुरू हो गई और केरल में बाढ़ का संकट खड़ा हो गया !
      भूकंपों के विषय में सरकारों के द्वारा कराए जा रहे इतने लम्बे

  7 मई को आँधी तूफान की भविष्यवाणी गलत हुई स्कूल कालेज भी बंद
अनुमान यदि इतना कमजोर है

अभी तक होता रहा है अंतर इतना होगा कि पहले की अपेक्षा कुछ जल्दी हो जाएगा एक कुछ अधिक डाटा !

भी नहीं क्योंकि उसका मौसम से सीधा कोई केवल गणना करता सकता है जबकि मौसम की गणना करने लायक जिस प्रकार से कोई ग्रहण कब पड़ेगा इसके कारण सूर्य चंद्र या पृथ्वी आदि तीन में से किसी एक में या इन तीनों में ही विद्यमान नहीं होते हैं अपितु इन तीनों के ही एक विशेष परिस्थिति में आ जाने से ग्रहण की घटना घटित हो जाती है !
      सूर्य चंद्र और पृथ्वी ये तीनों ऐसी परिस्थिति में कब आएँगे  जिसमें ग्रहण होता है इसके लिए सूर्य चंद्र और पृथ्वी का अलग अलग कितना भी अनुसंधान कर लिया जाए किंतु उससे ग्रहण के विषय में पता नहीं लगाया जा सकता है कि ग्रहण कब पड़ेगा !
     वस्तुतः ग्रहण सूर्य चंद्र और पृथ्वी तीनों के संयुक्त प्रभाव से घटित होता है ये तीनों कब किधर कितना किस गति(स्पीड)  से चलेंगे इसके लिए ये तीनों स्वतंत्र नहीं होते क्योंकि इन तीनों की गति पथ इनके अपने बश में नहीं होता है इसीलिए ये उसमें तिल भर भी परिवर्तन नहीं कर सकते हैं!इनके गति और पथ का निर्णय समय के अनुसार है जब जैसा समय आता है इन्हें तब तैसे चलना पड़ता है! उनके अपने अपने स्वभाव के अनुसार विचरण करने से यदि कोई ग्रहण घटित हो ही जाता है तो उस ग्रहण के घटित होने में इन तीनों की मुख्य भूमिका होने के बाद भी ग्रहण इन तीन में से किसी का उद्देश्य नहीं होता है !ग्रहण की घटना लगभग उसी प्रकार घटित होती है जिस प्रकार से आकाश में उड़ रहे बादलों की छाया पृथ्वी पर पड़ रही होती है !
      इसमें सूर्य बादल हवा और पृथ्वी का इस घटना के विषय में आपस में कोई संबंध भले न रहा हो और  इनका उद्देश्य भी ऐसा न रहा हो जिसकी पूर्ति के लिए ये गमन करते रहते हों फिर भी छाया  के घटित होने में इन चारों की ही मुख्यभूमिका होती है !सूर्य अपने स्वभाव के अनुसार हमेंशा की तरह अपना तेज प्रकट कर रहा होता है !हवा अपने स्वभाव के अनुसार उड़ रही होती है बादल अपने स्वभाव के अनुसार हवा की गति के साथ उड़ रहे होते हैं !पृथ्वी अपने स्वभाव के अनुसार बादलों की छाया भी उसी भाव से सह रही होती है जैसे जैसे आकाश की ओर से आ रही सर्दी गर्मी प्रकाश अंधकार धूप धूल छाया आदि सब कुछ सहा करती है !सूर्य चंद्र ग्रहण भी इसी  प्रकार का एक संयोग मात्र होता है!
    प्रकृति में या जीवन में जितनी भी घटनाएँ घटित होती हैं उनके कारण सूर्य चंद्र और हवा ही ! समय के प्रभाव से सूर्य चंद्र पृथ्वी हवा आदि के विचरण करते रहते हैं घटनाएँ घटित होती चली जाती हैं !इनका गति पथ कब कैसा होगा ये केवल समय को समझने वाले लोग ही जान सकते हैं !सिद्धांत गणित के सूत्रों के द्वारा सूर्य चंद्र पृथ्वी हवा आदि के गति पथ एवं स्वभाव को समझा जा सकता है इनकी संभावित परिस्थितियों का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है !इनके विषय में पूर्वानुमान लगाया जा सकता है!
     सिद्धांत गणित के इसी विज्ञान के द्वारा भारतीय ऋषियों ने सृष्टि के आरम्भ में ही सूर्य चंद्र ग्रहणों से लेकर मौसम के सभी प्रकारों का पूर्वानुमान लगाने की खोज कर ली !इसी के बल पर वे सैकड़ों वर्ष पहले सूर्य चंद्र ग्रहणों का पूर्वानुमान लगा लिया करते थे !वर्षा  बाढ़ सूखा आँधी तूफान वायु प्रदूषण बढ़ने आदि का पूर्वानुमान लगा लिया जाता था !उसी पद्धति से आज भी हमारे यहाँ ऐसी प्राकृतिक घटनाओं का पूर्वानुमान लगा लिया जाता है !

Tuesday, 8 January 2019

परिस्थितियाँ समय की गुलाम हैं !

      सर्व शक्तिमान समय का मूल स्वरूप तो एक ही है जिससे संपूर्ण सृष्टि का संचालन होता है प्रकृति उसी समय के अनुशार समय समय पर अपने आकार प्रकार स्वभाव स्वरूप आदि में विभिन्न प्रकार के बदलाव धारण करती रहती है जो ऋतुओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार के मौसम के रूप में दिखाई पड़ता है !समय किसी की परवाह किए बिना आगे बढ़ता जाता है प्रकृति और जीवन में बदलाब होते जाते हैं जो पेड़ आज छोटा है कल बड़ा हो गया इसमें पेड़ ने कुछ न नहीं किया केवल समय बीता है! उस समय पर समय ही ऐसा था कि उस समय वो पेड़ छोटा ही हो सकता था बाद में जब उस पेड़ के बड़े होने का समय आया तो पेड़ को बड़ा होना ही था इन दोनों परिस्थितियों में पेड़ तो वैसा ही बना रहा केवल समय बदलता गया तो पेड़ का स्वरूप भी बदलता चला गया !पेड़ में पड़े खाद पानी आदि का भी सहयोग रहा किंतु केवल खाद पानी के प्रभाव से यदि पेड़ का बड़ा होना संभव होता तो एक दिन बहुत सारा खाद पानी देकर पेड़ को एक ही दिन में बड़ा नहीं किया जा सकता है !यही स्थिति संसार के समस्त चराचर जगत की है !मनुष्य भी समय के साथ बढ़ते हैं !

     इसी प्रकार से जो समय जिसके अस्वस्थ रहने का होता है वो समय आते ही वो व्यक्ति अवस्थ हो जाता है और जो समय उसके स्वस्थ होने का आता है वो समय आते ही वो स्वस्थ होने लगता है यही कारन है कई लोग स्वदेश से विदेश तक चिकित्सा करवाते हैं किन्तु कोई लाभ नहीं मिलता किंतु कुछ दिन बाद वे अपने आप से ही स्वस्थ होने लगते हैं क्योंकि उस समय उनके स्वस्थ होने का समय आ चुका होता है !ऐसे ही जब जिसके जन्म होने का समय आता है तब उसका जन्म हो जाता है और जब मृत्यु का समय आता है तब उसकी मृत्यु हो जाती है ! कुछ रोगी अत्यंत सक्षम सभी सुख सुविधाओं से संपन्न होते हैं ऐसे रोगी रोग प्रारंभ होते ही अत्यंत सुयोग्य चिकित्सकों के तत्वावधान में उत्तम चिकित्सा का लाभ लेने लगते हैं किंतु यदि समय उनके स्वस्थ होने का नहीं अपितु मृत्यु का चल रहा होता है तो चिकित्सा का असर नहीं होता और समय का असर होता है इसीलिए सघन चिकित्सा सुविधा पा रहे रोगियों को भी  मरते जाता है !कई बार सुदूर गाँवों जंगलों में रहने वाले चिकित्सा सुविधा से बंचित रोगियों को भी स्वस्थ होते देखा जाता है उनके बड़े बड़े घाव भर जाते हैं चिकित्सक उन्हें औषधि देकर भी बताता है कि ये दवा इतनी मात्रा में इतने दिन लेनी होगी तब स्वस्थ होगे!समय का महत्त्व न होता तब तो उस औषधि की अधिक मात्रा लेकर तुरंत भी स्वस्थ हुआ जा सकता था !इसलिए जब जिसके स्वस्थ होने का समय आता है तभी वो स्वस्थ हो पाता है!
    इसी प्रकार से जो समय जिसके तनाव का आता है उस समय ही उसे तनाव होता है परिस्थितियाँ कुछ भी क्यों न हों !कई बार बहुत अच्छी परिस्थतियों में भी तनाव होते देखा जाता है !जो लड़का जिस लड़की से विवाह करना चाहता है और जो लड़की जिस लड़के से विवाह करना चाहता है यदि वे दोनों जैसा चाहते हैं बिलकुल वैसा ही हो जाए तो भी जब उन दोनों के मन में एक दूसरे के प्रति तनाव का समय आता है तब उन्हें एक दूसरे से तनाव होने ही लगता है दोनों एक दूसरे से ऊभ जाते हैं एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते हैं एक दूसरे से तलाक ले लेते हैं !ऐसे में एक दूसरे से जब मिलने का समय हुआ तो एक दूसरे से मिलने के लिए तड़पने लगे जब बिछुड़ने का समय हुआ तब एक दूसरे से बिछुड़ने लगे !
       इस प्रकार से जितने समय तक  जिसे तनाव रहना होता है उतने समय तक ही रहता है उसके बाद ठीक हो जाता है !पहले जिन व्यक्तियों  वस्तुओं  या परिस्थितियों के न होने पर होने के लिए तनाव हुआ करता था बाद में उन्हीं के न होने के लिए तनाव होने लगता है ! जिस मकान गाड़ी आदि को प्राप्त करने के लिए पहले कभी तनाव हुआ करता था बाद में उन्हें छोड़ने या बेचने का तनाव हुआ करता है !ऐसी सभी परिस्थितियों में व्यक्ति वास्तु परिस्थितियाँ एक रहने पर भी दोनों का समय अलग अलग होता है जो समय जिससे मिलकर रहने का था उसमें उससे मिलकर खुश होने की इच्छा होती थी और जो समय जिससे अलग रहने का था उसमें उससे अलग होकर खुश रहने का मन करने लगता है !
      एक समय आदमी जिस तरह का व्यापार करने का या नौकरी पाने के लिए बहुत प्रयास करता है किंतु सफल नहीं होता है तो दूसरे समय वही व्यापार  या वही नौकरी आसानी से मिल जाती है और सफल हो जाते हैं !
        एक समय पति पत्नी स्वस्थ और सहज होते हैं तो भी उन्हें संतान नहीं हो रही होती है तो दूसरे समय केवल समय बदल जाता है और उन्हें संतान हो जाती है !
         जब वर्षा का समय आता है तो पानी से वर्षा ऋतु आती है
 
कभी अत्यंत को अत्यंत जिन व्यक्तियों वस्तुओं एक समय !
है परिस्थितियाँ कुछ भी क्यों न रही हों !
      
 
 
 दवा तो इतने समय में स्वस्थ होंगे वो समय की बिना टीका लगे हुए भी उनके बच्चे स्वस्थ रहते हैं



के साथ पेड़ के छोटेपन का संबंध था !इसी मौसम का जन जीवन पर पड़ने वाला विभिन्न प्रकार का प्रभाव समाज में विभिन्न प्रकार के बदलावों के रूप में दिखता है !इसके अलावा भी समय समय पर बदलते रहने वाले मनुष्यादि सभी प्राणियों के स्वास्थ स्वभाव आदि पर भी अनेकों रूपों में देखने सुनने को मिलता है !कई बार किसी क्षेत्र विशेष का बहुत बड़ा वर्ग एक साथ एक जैसे रोग से पीड़ित होने लगता है तो कई बार सभी स्वस्थ हो जाते हैं इसी प्रकार से कई बार मनुष्यों का कोई बड़ा वर्ग स्वभाव के बिषैले बदलाव का शिकार होकर उन्माद ग्रस्त हो जाता है और आपस में एक दूसरे से लड़ने झगड़ने लग जाता है और कुछ समय बाद वही लोग वैसी ही परिस्थितियों में भी आपस में प्रेम पूर्वक रहने लगते हैं ऐसे सामूहिक सभी प्रकार के अच्छे बुरे बदलाव समय के मूल स्वरूप से प्रेरित ही तो होते हैं !

Wednesday, 2 January 2019

भूकंप,सुनामी, दुर्घटना ,आतंक,आंदोलन ,आग


                                                                       भूकंप -
7-11-2018 मणिपुर में भूकंप के झटके 
     इंफालः मणिपुर में बुधवार को तड़के 4.1 की मामूली तीव्रता वाला भूकंप आया। भारतीय मौसम विज्ञान ने बताया कि तड़के चार बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया। इसका केंद्र चंदेल जिले में जमीन से 49 किलोमीटर की गहराई में था।see more...https://www.punjabkesari.in/national/news/earthquake-shocks-felt-in-manipur-901018 

मिजोरम के चंपाई में थरथराई धरती, 5.3 तीव्रता का भूकंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आइजल Updated Sat, 10 Nov 2018 11:42 PM ISTशनिवार रात मिजोरम भूकंप के झटकों से थर्रा गया। राज्य के चंपाई इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों की तीव्रता 5.3 रिकॉर्ड की गई। भूकंप रात करीब 10.45 बजे के करीब आया था। see more...https://www.amarujala.com/india-news/earthquake-in-champai-of-mizoram-with-the-magnitude-of-5-3

Updated: November 11, 2018, 2:51 PM IST भारत-नेपाल बॉर्डर पर भूकंप के झटके
बताया जा रहा है कि 12 बजकर 37 मिनट और 32 सेकेंड पर भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. इस कुछ क्षण के लिए धरती हिलने से लोगों में दहशत पैदा हो गई और उन्हें घरों से बाहर निकलना पड़ा.https://hindi.news18.com/news/nation/earthquake-of-magnitude-5-0-nepal-india-border-dlpg-1578422.html

न्यूज डेस्क/अमर उजाला, देहरादून Updated Sun, 11 Nov 2018 12:57 PM IST
उत्तराखंड: दो बार भूकंप के झटकों से हिला पिथौरागढ़, घरों से बाहर भागे लोगsee more....https://www.amarujala.com/dehradun/earthquake-tremors-twice-in-uttarakahnd-pithoragarh

Publish Date:Wed, 05 Dec 2018 12:30 PM (IST)
7.5 के जोरदार भूकंप से दहला न्यू कैलेडोनिया, सुनामी की चेतावनी और इलाका खाली करने के आदेश !न्यू कैलेडोनिया में जबरदस्त भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा अधिकारियों ने प्रशांत द्वीप को तुरंत खाली करने के भी निर्देश किए हैं।see more...https://www.jagran.com/world/other-tsunami-warnings-for-new-caledonia-vanuatu-after-strong-earthquake-of-seven-point-five-18716728.html

 फ्राँस में भूकंप - 7-12-2018 कैलेडोनिया 7 दिसंबर !कैलेडोनियामें शुक्रवार को तीव्र झटके महसूस किए गए इसकी तीव्रता 6. 2 थी !see more..... http://www.univarta.com/earthquake-shocks-in-france/world/news/1429252.html

 8-12-2018 जापान में भूकंप -
जापान के फुकुसीमा प्रान्त में शनिवार को भूकंप के तीव्र झटके लगे जिसकी तीव्रता 5. 1 आँकी गई ! यद्यपि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है see more... https://www.punjabkesari.in/international/news/earthquake-in-japan-916099

10 -12 -2018 -चीन के भूकंप और भूस्खलन में 3 3 की मौत और 5 घायल !
see more... https://www.punjabkesari.in/international/news/china-s-earthquake-and-landslide-kill-3-5-wounded-916894


जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में भूकंप का झटका
PTI / December 23, 2018
भद्रवाह, 21 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के भालेसा इलाके के कुछ हिस्सों और भद्रवाह घाटी में शुक्रवार को मध्यम तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया।मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तड़के तीन बजकर 48 मिनट पर भद्रवाह में 3.7 तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया।see more...https://hindi.business-standard.com/storypage_hin.php?autono=1276807
 
                                                                   आग


Dainik Bhaskar
Nov 12, 2018, 12:07 PM IST
अमेरिका / कैलिफोर्निया के जंगलों में 85 साल में सबसे भीषण आग, 31 की मौत, 200 लापता see more...https://www.bhaskar.com/international/news/death-toll-and-missing-numbers-rises-in-california-wildfires-01279495.html 

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 17 Dec 2018 01:26 AM IST
रूस : घरों में लगी भीषण आग, छह बच्चों समेत 10 की मौतsee more...https://www.amarujala.com/world/10-dead-including-six-children-a-fierce-fire-in-homes-in-russia

Bokaro
By news wing On Dec 18, 2018
फुसरोः टेलर की दुकान पर गिरा हाईटेंशन तार, आगलगी से लाखों का नुकसान
25 से 30 लाख के नुकसान की आशंका,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू !बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार स्थित भूतबंगला के पास फिट्विल साड़ी एंड टेलर दुकान में 17 सोमवार की रात भीषण आग लग गयी.see more...https://newswing.com/fusro-fire-in-store-burning-goods/82266/
मुंबई: अंधेरी के कामगार अस्पताल में आग, 8 की मौत, 146 घायल

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:Dec 18, 2018, 09:00AM IST
मुंबई के ईएसआईसी कामगार अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार 17शाम हुए हादसे में करीब 146 लोग घायल हुए हैं। मौके पर अग्निशमन दल पहुंच गया है और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/other-news/mumbai-fire-broke-out-at-esic-kamgar-hospital-in-andheri-many-injured/articleshow/67129944.cms

भीषण अग्निकांड में तीन मकान जलकर राख, सात परिवार बेघर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला Updated Tue, 17 Dec 2018 10:45 AM IST
शिमला जिले की चिड़गांव तहसील के सेरी वासा गांव में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है। हादसे में एक गौशाला और तीन मकान जलकर राख हो गए हैं। अग्निकांड से सात परिवार बेघर हो गए। आग से करीब डेढ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। see more...https://www.amarujala.com/shimla/four-houses-including-cowshed-gutted-in-fire-at-rohru-shimla 

भाषा | Updated:Dec 17, 2018, 03:06PM IST
कोलकाता में मिनीबस में लगी आग
कोलकाता, 17 दिसंबर (भाषा) मध्य कोलकाता में सोमवार की दोपहर एक मिनीबस में आग लग गयी। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/kolkata/fire-in-minibus-in-kolkata/articleshow/67126805.cms

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जीरकपुर Updated Tue, 18 Dec 2018 09:48 AM IST
जीरकपुर: हाईवे पर अवैध सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 170 दुकानें जलकर राख, तबाही का मंजर !चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर जीरकपुर में परमार पेट्रोल पंप के बैक साइड पर प्रीत कालोनी स्थित अवैध सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई, जिसमें 170 दुकानें जलकर खाक हो गईं। सोमवार देर रात यह आग लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 170 अवैध दुकानें जलकर राख हो गईं।see more...https://www.amarujala.com/chandigarh/fire-in-vegetable-market-under-zirakpur-flyover-on-chandigarh-ambala-highway

मीटर में स्पार्किंग से लगी आग, घर के बाहर खड़े पांच वाहनों को पहुंचा नुकसान
Publish Date:Mon, 17 Dec 2018 12:26 PM (IST)
मीटर में स्पार्किंग से लगी आग, घर के बाहर खड़े पांच वाहनों को पहुंचा नुकसान
चंडीगढ़ के सेक्टर 41 में घर के बाहर खड़े पांच दोपहिया वाहन आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गए।see more...https://www.jagran.com/punjab/chandigarh-five-two-wheeler-vehicle-damage-in-fire-at-chandigarh-18756700.html 

झेंगझोऊ 17 दिसंबर (शिन्हुआ) चीन के हेनान प्रांत में सोमवार को एक फैक्ट्री में लगी आग के कारण 11 लोगों की मौत हो गयी।स्थानीय प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी। शांगकियू शहर की एक फैक्ट्री में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे आग लग गयी जिसsee more....http://ashokanews.com/hi-in/blog/2018/12/18/fire-in-factory-china-11-deaths/  

हंबड़ा रोड कपड़ा फैक्टरी में लगी आग, माल जल कर राख
Panchkula bureauPanchkula bureau Updated Mon, 17 Dec 2018 10:35 PM IST
अमर उजाला ब्यूरो !लुधियाना। हंबड़ा रोड स्थित कपड़ा फैक्टरी में सोमवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची। साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आगsee more...https://www.amarujala.com/punjab/ludhiana/71545066139-ludhiana-news

Publish Date:Mon, 17 Dec 2018 07:35 PM (IST)संदिग्ध हालात में क्रेन के अंदर लगी आग, ¨जदा जला चौकीदार!जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: एसजीएम नगर के राजा चौक पर रविवार रात क्रेन में संदिग्ध हालत में आग लग गई। उसमें रखवाली के लिए आगे सीट पर लेटर चौकीदार ¨जदा जल गया। see more....https://www.jagran.com/haryana/faridabad-crime-junk-guard-alive-inside-the-crane-after-a-fire-in-suspected-condition-18757930.html

                                बस दुर्घटना:
ख़बर न्यूज़ डेस्क, Updated: 8 दिसम्बर, 2018 11:42 AM
NEWS FLASH: जम्मू-कश्मीर : पुंछ में बस गहरी खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत की आशंका
..see more...https://khabar.ndtv.com/news/breaking-news/breaking-news-exit-polls-assembly-elections-2018-rajasthan-madhya-pradesh-election-8-dec-2018-1959518

News18Hindi
Updated: December 23, 2018, 3:20 AM IST गुजरातः 300 फीट गहरी खाई में गिरी छात्रों से भरी बस, 10 की मौत !यह हादसा 22-12-2018 शनिवार शाम छह बजे के आसपास हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 10 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि 40 छात्र घायल थे. करीब 15 छात्र बस में ही फंसे हुए थे.see more....https://hindi.news18.com/news/nation/bus-carrying-school-going-kids-fell-off-10-killed-1628461.html
 
Updated: December 9, 2018, 12:08 PM IST महाराष्ट्र के चंद्रपुर में ट्रक-वैन की टक्कर में 11 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर
यह घटना उस वक्त घटी जब 14 लोगों को लेकर जा रही वैन रात करीब 9:30 बजे कोरपना-वानी रोड से गुजर रही थी.see more...https://hindi.news18.com/news/maharashtra/chandrapur-11-people-dead-4-critically-injured-in-a-collision-between-two-vehicles-1612085.html


 आतंक:
Updated Dec 09, 2018 | 12:38 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल
मुठभेड़ श्रीनगर: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 24 घंटे से मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी ढेर, 5 जवान घायल
देशश्रीनगर के मुजगुंड में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बाच शनिवार से ही मुठभेड़ जारी है। खबर है कि 3 आतंकी ढेर हो गए हैं जबकि 5 जवान घायल हो गए हैं। ऐहतियातन तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।see more....https://hindi.timesnownews.com/india/article/srinagar-mujgund-encounter-between-terrorist-and-security-force-5-jawan-injured-internet-suspended/328311

आंदोलन: 
पेरिस में पीली जैकेट पहन कर सड़कों पर आए कई प्रदर्शनकारी !पेरिस, आठ दिसंबर (एएफपी) राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के खिलाफ पीली जैकेट पहने कई प्रदर्शनकारी शनिवार को चैम्प्स-एलीसी में सुबह-सुबह एकत्र हो गए। इसी स्थान पर पिछले शनिवार को हिंसा हुई थी। ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शन के मद्देनजर पेरिस को शनिवार को हाई अलर्ट पर रखा गया। राजधानी में विभिन्न स्थानों पर 650 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया ।see more....https://navbharattimes.indiatimes.com/india/many-protesters-on-the-street-wearing-yellow-jacket-in-paris/articleshow/67007137.cms   

aajtak.in [Edited By: राम कृष्ण]नई दिल्ली, 09 दिसंबर 2018, अपडेटेड 13:39 IST
संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने के ठीक दो दिन पहले राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में धर्मसभा कर रही है.see more....https://aajtak.intoday.in/story/delhi-ramlila-maidan-vishva-hindu-parishad-dharmsabha-construction-of-ram-mandir-in-ayodhya-live-update-1-1045808.html

बुलंदशहर, जेएनएन। स्याना में 3 दिसंबर को गोकशी को लेकर हुए बवाल में शहीद हुए कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की हत्या में आरोपित माने जा रहे जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को सैन्य अधिकारियों ने शनिवार रात 1:00 बजे नोएडा एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया। यहां से बुलंदशहर पुलिस उसको गिरफ्तार कर स्याना कोतवाली ले आई। एसटीएफ के सीओ ने मेरठ में बताया कि पूछताछ मेंsee more...https://www.jagran.com/uttar-pradesh/bulandshahr-sit-team-take-statement-of-bulandshahr-gokashi-main-accused-18730337.html

 

आँधी और तूफान final

   
                                        सितंबर 2018
  1. 12 सितंबर 2018  अमरीका पर मंडराता तबाही के तूफ़ान फ़्लोरेंस का ख़तराsee more...https://www.bbc.com/hindi/international-45493096
  2. sandhyapravakta.com Sep 12, 2018, 08:26 IST    पटना सहित राज्य के कई जिलों में आंधी- तूफान पटना सहित कई जिलों में दोपहर के बाद आई अचानक आँधी और तूफान के साथ ही हल्की बूंदा-बादी के बाद लोगों ने गर्मी सेsee more...https://news.raftaar.in/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9 C%E0%A5%8D%E0%A4%AF-%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B2-% E0%A4%8 6%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A5%80-%E0%A4%A4%E0%A5%82%E0% A 4%A B% E0%A4%BE%E0%A4%A8/detail/e688f337885723 1890216 3c4a f06 3059
  3. Updated: 13 सितम्बर, 2018 10:28 AM अमेरिका में भयंकर तूफान से 54 लाख घरों पर संकट, 225 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाएंअमेरिका में तूफान फ्लोरेंस कैरोलिना कहर ढा रहा है.see more....https://khabar.ndtv.com/news/ wo rld/hurricane-florence-in-america-people-in-crisis-1915812
  4. 16 सितंबर 2018 चीन पहुंचा घातक मैंगकूट तूफ़ान, हाई अलर्ट पर कई शहरsee more...https://www. bbc.com/hindi/international-45541384 
  5. फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद चीन पहुंचा मांखुत तूफान, 24.5 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला गयाइम्स न्यूज नेटवर्क |see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/after-philippines-and-hong-kong-typhoon-mangkhut-hits-china/articleshow/65831197.cms
  6. Publish Date:Sun, 16 Sep 2018 12:16 AM (IST) अमेरिका में घातक हुआ फ्लोरेंस तूफान, पांच लोगों की मौत !see more....https://www.jagran.com/world/america-us-hurricane-florence-storms-in-carolina-5-people-die-can-increase-number-18429134.html
  7. भाषा | Updated:Sep 16, 2018, 10:03PM ISTk फिलीपींस में तूफान मांखुत से अब तक 62 की मौतsee more...https://navbharattimes. indiatimes .com/world/asian-countries/typhoon-mangkhut-head ing -towards-china/articleshow/65829474.cms
  8. Publish Date:Tue, 18 Sep 2018 02:43 PM (IST)अमेरिका: फ्लोरेंस तूफान का कहर जारी, अब तक 31 लोगों की मौतsee more....https://www.jagran.com/world/america-hurricane-florence-death-toll-rises-to32-18438772.html
  9. 27 सितंबर 2018 को 3:26 बजे लियूआ सितंबर में 70 वर्षों तक दक्षिण प्रशांत का पहला चक्रवात है see more...https://www.radionz.co.nz/international/pacific-news/367412/liua-is-south-pacific-s-fir st-cyclone-in-september-for-70-years navbharattimes.indiatimes.com 
  10. Sep 29, 2018, 17:45 ISTपश्चिमी जापान ओकीनावा पहुंचा शक्तिशाली तूफान, 17 लोग घायल  तेज हवाओं से पेड़ उखड़ गए जिससे रास्ते अवरुद्ध हो गए। सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने बताया कि ओकीनावा में करीब 700 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और करीब 200000 से ज्यादा घरों की बिजली काट दी गई। उसने बताया कि मुख्यत: पश्चिमी जापान में कम से कम 386 उड़ानें रद्द करsee more...https://news.raftaar.in/typhoon-hits-japan-trami-okinava-department-world-news-%E0%A4%93%E0%A4%95%E0%A5%80%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0% A4%B5%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%BE-%E0%A4%A4%E0%A5%82%E0%A4%AB%E0%A4%BE%E0%A4%A 8-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97/detail/b943a42f164680 e923c1a5d949389897
                          अक्टूबर 2018
  1.  नवभारत टाइम्स | Updated:Oct 5, 2018, 03:36AM ISTजल्द ही तूफान‘लुबान’ से होगा उत्तर भारत का मौसम खुशनुमाsee more....https://navbharattimes. indiatimes.com/india/luban-cyclone-will-make-delhis-weather-pleasant/articleshow/660754 85.cms
  2. Dainik Bhaskar Oct 11, 2018, 09:27 AM IST तूफान / ओडिशा और आंध्र के तट से टकराया तितली; तटीय इलाकों में हो रही तेज बारिश, कई जगह भूस्खलन Cyclone Storm 'Titli' to hit NC AP on Oct 11, alert in odhishaचक्रवात ओडिशा तट से 280 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में उठा। तितली बंगाल की खाड़ी से उठने वाला इस साल का दूसरा चक्रवाती तूफान !विशाखापट्टनम. चक्रवाती तूफान तितली आज सुबह ओडिशा के गंजम जिले के गोपालपुर और आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम के तट से 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आज सुबह 5 बजे   टकराया। इससे तटवर्ती इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। दोनों राज्यों में कई जगहों पर भूस्खलन की खबर है। कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। इसे अति गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में रखाsee more...https://www.bhaskar.com/national/news/cyclone-storm-titli-to-hit-nc-ap-on-oct-11-alert-in-odhisha-0884600.html
  3. नई दिल्ली कोलंबो | एजेंसियां Last updated: Fri, 12 Oct 2018 03:34 AM IST'तितली’ से तबाही : चक्रवाती तूफान से भारत में 8 और श्रीलंका में 12 लोगों की मौत    Titli Cycloneबंगाल की खाड़ी में उठे ‘तितली’ तूफान ने गुरुवार को ओडिशा, आंध्रप्रदेश में भारी तबाही मचाई। तूफान के कारण आंध्रप्रदेश में आठ लोगों की मौत हो गई झारखंड और बंगाल भी प्रभावित। वहीं तितली से श्रीलंका में भी 12 लोगों के मारे जाने की see more....https://www.livehindustan.com/national/story-eight-killed-as-cyclone-titli-lashes-andhra-odisha-coast-leaves-thousands-stranded-2218295.html
  4. अमेरिका : प्रचंड हुआ फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा तूफान 'माइकल' वाशिंगटन, एजेंसीLast updated: Thu, 11 Oct 2018 03:17 AM ISTTyphoon Jebi likely to hit Japan on Tuesdayअमेरिका में फ्लोरिडा के खाड़ी तट की ओर बढ़ रहा तूफान माइकल श्रेणी-चार के 'अत्यधिक खतरनाक तूफान में तब्दील हो गया है। राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बुधवार को बताया कि तूफान 210 किलोमीटर प्रति घंटे see morre....https://www.livehindustan.com/international/story-america-hurricane-michael-makes-landfall-in-florida-largest-storm-to-hit-region-in-100-years-
  5. न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Thu, 11 Oct 2018 03:36 PM IST ओडिशा में तूफान के बाद दिल्ली-एनसीआर में चल रही धूल भरी आंधी, गिरा पारा, किसानों को होगा नुकसानsee more....https://www.amarujala.com/delhi-ncr/dusty-storm-blows-in-delhi-ncr-merc ury-dips-far mers-will-face-consequence
  6. 14 अक्तूबर 2018 नेपाल: तूफ़ान में सात पर्वतारोहियों की see more...https://www.bbc.com/hindi/international-45853154
  7.  Dainik Bhaskar    Oct 25, 2018, 04:41 AM ISTन्यूयॉर्क | प्रशांत महासागर में उठा तूफान विला मंगलवार 25-10-2018को पश्चिमी मैक्सिको के तट से टकराया। इसके चलते पूरे इलाके.. न्यूयॉर्क | प्रशांत महासागर में उठा तूफान विला मंगलवार को पश्चिमी मैक्सिको के तट से टकराया। इसके चलते पूरे इलाके में भारी बारिश के साथ 120 किमी प्रति घंटे कीरफ्तार से हवा चल रही है।see more.... https: //www.bhaskar.com/mp/sagar/news/villa-storm-hits-the-coast-of-mexico-with-winds-blowing-at-120-km-h-044128-3052718.html  
  8. Dainik Bhaskar   Oct 25, 2018, 03:26 PM IST                                                                           राजस्थान / सम के रेतीले धोरों में तूफानी बारिश, उड़े टेंट; वाहनों में बैठ पर्यटकों ने बचाई अपनी जान     जैसलमेर. राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सम के रेतीले धोरों में बुधवार रात आए तूफान ने तबाही मचा दी। रात मौसम एकाएक पलट गया और तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद तूफानी हवा चलने लग गई।इसके साथ तेज हुई बारिश व ओलावृष्टि से बचने को सभी पर्यटकों ने भाग कर वाहनों में बैठे। इससे पहले बुधवार को शाम तक मौसम एकदम साफ था, लेकिन रात नौ बजे हल्की बारिश ने थोड़ी देर में विकराल रूप धारण कर लिया।see more...https://www.bhaskar.com/rajasthan/jodhpur/news/border-area-jaisalmer-sum-sand-dunes-full-moon-thunder-shower-01152365.html                                              नवंबर 2018 
  1.  न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Fri, 16 Nov 2018 10:44 AM IST   तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘गाजा’ ने मचाई तबाही, 22 की मौत, 81 हजार लोगो को सुरक्षित निकाला गया !तमिलनाडु के तट पार कर चुके भीषण चक्रवाती तूफान ‘गाजा’ राज्य में भारी तबाही मचाई है। तूफान की वजह से हुए हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या 22 पहुंच गई है। राज्य में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे हैं। तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, निचले इलाकों से 80 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। गाजा के असर से चलते राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।see more...https://www.amarujala.com/india-news/gaja-cyclone-could-cross-tamilnadu-coast-this-morning
  2. aajtak.in [Edited by: सुरेंद्र कुमार वर्मा]नई दिल्ली, 17 नवंबर 2018, अपडेटेड 13:30 ISTतमिलनाडु और पुड्डुचेरी में गाजा तूफान 2004 में आए सुनामी के बाद सबसे प्रलयकारी तूफान साबित हुआ. हालांकि इस बार सुनामी जैसी तबाही नहीं हुई, लेकिन जान-माल का काफी नुकसान जरूर हुआ. अब तक इस तूफान के कारण 36 लोगों की मौत हो चुकी है.करीब 110 किलो प्रति घंटा की स्पीड वाले गाजा तूफान के कारण राज्य के कई जिलों में करीब 13 हजार ट्रांसफॉर्मर गिर गए जबकि 5 हजार से ज्यादा पेड़ उखड़ गए. फिलहाल तूफान केरल की तरफ मूड़ गया है.see more...https://aajtak.intoday.in/story/cyclone-gaja-biggest-catastrophe-tamil-nadu-andaman-struck-tsunami-1-1041172.html
  3.  Publish Date:Mon, 19 Nov 2018 12:15 PM (IST)अब 18 नवंबर को वियतनाम में आया 'तोराजी' तूफान का कहर, 14 की मौत !वियतनाम में तूफान ‘तोराजी’ ने ढाया कहर, 14 की मौत हनोई। उष्णकटिबंधीय चक्रवातीय तूफान के बाद बारिश के कारण दक्षिण-मध्य वियतनाम में हुए भूस्खलन में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य के लापता होने की खबर हैं।see more....https://tahlkanews.in/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%A4%E0%A5%82%E0%A4%AB%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%A4%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%80/
  4.   24 November 2018 at 09:38Dainik BhaskarNov 22, 2018, 09:56 AM ISTस्पेन / 31 साल में सबसे बड़ा तूफान, समुद्र में 40 फीट ऊंची लहरें उठीं; कनारी द्वीप से 65 घरों को खाली करायासभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। सभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।मैड्रिड. स्पेन के कनारी द्वीप में भूकंप के जबर्दस्त झटके आए। इसके चलते समुद्र में भी जोरदार लहरें उठीं। 40 फीट ऊंची उठी लहरों ने तट के पास बने अपार्टमेंटों को नुकसान पहुंचाया। द्वीप से 65 घरों को खाली करा लिया गया। तूफान के चलते तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक खराब मौसम रहने की चेतावनी दी है।see more...https://www.bhaskar.com/international/news/powerful-storm-hammered-spain-canary-islands-01318393.html  
  5.  22 -11 -2018 आस्ट्रेलिया में उठा धूल का बवंडर !भारी बारिस बाढ़ आँधी तूफ़ान आदि !सरकार ने जारी की स्वास्थ्य चेतावनी !see MORE.... https://www.patrika.com/miscellenous-world/giant-dust-storm-hits-australia-causing-health-scare-3743069/
                               दिसंबर -2018
  1.  3-12-2018 , अमेरिका में भीषण चक्रवाती तूफान !see more... https://www.punjabkesari.in/international/news/destructive-tornado-strikes-taylorville-illinois-25-people-hurt-913445
  2. 4. By: Satyendra Singh | Publish Date: Tue 04-Dec-2018 07:02:16 AM (IST)मौसम : दक्षिण में आंधी-तूफान तो उत्तर भारत में घना रहेगा कोहरा see more....https://inextlive.jagran.com/weather-today-foreca-st-bulletin-of-north-and-south-india-tuesday-4th-december-2018-201812030030
  3. मौसम : तटीय इलाकों में आंधी-तूफान की चेतावनी,By: Satyendra Singh | Publish Date: Sat 08-Dec-2018 07:01:16 AM (IST)मौसम :दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में आंधी-तूफान की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। उत्तर भारत में इन दिनों हवाएं काफी ठंडी चल रही हैं आैर सर्दी भी बढ़ रही है। आज भी यहां न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के आसार है। see more....https://inextlive.jagran.com/weather-today-and-foreca-st-bulletin-of-north-and-south-india-saturday-8th-december-2018-201812070021
  4. Dec 09, 2018, 02:51 AM ISTHoshangabad News - cloud rainy season made from cyclone rising from bengalबंगाल से उठे चक्रवात से बने बादल बरसे, धान भीगीHoshangabad News - होशंगाबाद में शनिवार शाम 6 बजे अचानक हुई बारिश ने सबको चौंका दिया। वे आॅफ बंगाल से उठे चक्रवात के कारण अचानक बादल बने हैं। चक्रवात का असर पूरे दक्षिण मप्र में बताया जा रहा है।मौसम सहायक डीएस गौर ने बताया कि अगले दो दिनों तक चक्रवात का असर देखने को मिलेगा। इसके चलते बादल भी बने रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना भी बनी रहेगी।चक्रवात का असर होशंगाबाद से लगे जिलों पर होगा। यहां बारिश और हवा चलेगी।see more....https:/ -from-cyclone-rising-frombengal-025152-3378828.html   9. चक्रवात की बारिश से मौसम का बदला मिजाजAmbikapur News - बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के प्रभाव से सोमवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज हवाओं के साथ...Dainik BhaskarDec 11, 2018, 02:00 AM ISTAmbikapur News - revenge of the weather with the cyclone rainबंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के प्रभाव से सोमवार 10 को दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। शहर में करीब 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। see more...https://www.bhaskar.com/chhatisgarh/ambikapur/news/revenge-of-the-weather-with-the-cyclone-rain-020055-3388028.html
  5. ओडिशा पर फिर मंडराया चक्रवात का खतराPublish Date:Fri, 14 Dec 2018 05:03 PM (IST)see more...https://www.jagran.com/odisha/bhubaneshwar-cyclone-alert-odisha-cyclone-alert-odisha-18747468.html 
  6. Dainik BhaskarDec 18, 2018, 08:02 AM ISTहैदराबाद. बंगाल की खाड़ी में उठा फेथई तूफान Dec 17 सोमवार दोपहर आंध्रप्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले के तट से टकराया। अधिकारियों के मुताबिक, इसके असर से तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है। हवाओं की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी।see more...https://www.bhaskar.com/national/news/cyclone-phethai-hit-andhra-pradesh-coast-news- updates-01397176.html
  7. इंडोनेशिया में सुनामी से तबाही, 62 की मौतनवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:Dec 23, 2018, 11:15AM ISTरिंग ऑफ फायर कहे जानेवाले इंडोनेशिया में फिर सुनामी ने भारी तबाही मचा दी है। ज्वालामुखी द्वीप सुंडा में आई इस सुनामी में अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है और 600 के घायल होने की खबर है। सुनामी की वजह से तटीय इलाके में बड़ी इमारतें जमीन में मिल गई। समुद्र में चट्टानों के खिसकने के कारण सुनामी आई।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/tsunami-apparently-spawned-by-undersea-landslides-from-volcanic-eruption-in-indonesia/articleshow/67213355.cms
  8. मनीला, भाषा Updated Sun, 30 Dec 2018 04:30 PM ISTफिलीपीन में तूफान का कोहराम, मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई!फिलीपीन में सप्ताहांत पर आए एक तूफान के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि बाढ़ में डूबे इलाकों में बचाव अभियान चल रहा है।see more....https://www.amarujala.com/world/22-people-dead-in-philippines-due-to-storm
  9. aajtak.in [Edited by: विशाल कसौधन]नई दिल्ली, 28 दिसंबर 2018, अपडेटेड अमेरिका में तूफान, सैकड़ों उड़ानें रद्द, लोगों की छुट्टियां बर्बाद25-12-2018 अमेरिका में तूफान के कारण उड़ानों की निगरानी रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, 6,500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और करीब 800 उड़ानें रद्द कर दी गईं.see more....https://aajtak.intoday.in/story/storm-in-the-us-hundreds-of-flights-were-canceled-ruining-people-holidays-1-1050114.html
  10. 12:29 ISTनवजीवन डेस्कPublished: 31 Dec 2018, 5:13 PMEngagement: 46फिलीपींस में तूफान, बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। चक्रवाती तूफान उस्मान के चलते मरने वालों की संख्या 68 पहुंच गई है। नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल के मुताबिक, मनीला के बिकोल क्षेत्र में तूफान उस्मान ने शनिवार 29-12-2018को दस्तक दी।अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिलीपींस: ‘उस्मान’ तूफान के कारण मरने वालों की संख्या पहुंची 68, कई लोग अब भी लापता अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।see more....https://www.navjivanindia.com/international/death-toll-in-philippines-floods-landslides-rises-to-68-many-peoples-missing
                                                                  विशेष

        चुपके से आकर नींद उड़ा रहे बड़े चक्रवात ​आने वाले दिनों में मौसम दुनिया के लिए एक बढ़ा खतरा बनने वाला है। इसका संकेत हाल में बढ़ते चक्रवात हैं। मौसम आशीष तिवारी, नवभारत टाइम्स | Updated:Nov 26, 2018, 03:39AM IST
     विभाग के महानिदेशक केजे रमेश के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के कारण कई ऐसे चक्रवात हैं जिनके आने का अंदेशा ही नहीं हो पा रहा है।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/the-big-cyclone-that-is-sleeping-quietly/articleshow/66797704.cms




Tuesday, 1 January 2019

अक्टूबर -नवंबर :2018 pradushan

                                  अक्टूबर -नवंबर :2018 
भाषा, Updated: 28 अक्टूबर, 2018 10:41 PM
दिल्ली में छाई धुंध की चादर: इस मौसम की अब तक की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई
दिल्ली में रविवार को मोटी धुंध की चादर छाई रही और इस मौसम की अब तक की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गईsee more....https://khabar.ndtv.com/news/delhi-ncr/the-worst-air-quality-recorded-till-now-this-season-in-delhi-1938964

Last updated: Wed, 31 Oct 2018 08:18 PM
'दमघोंटू' हवा से दिल्ली-NCR को अभी राहत नहीं, तीन नवंबर से और बढ़ेगा प्रदूषण
नई दिल्ली, एजेंसी।see more....https://www.livehindustan.com/national/story-delhi-ncr-air-pollution-air-quality-returns-to-very-poor-category-after-wind-speed-picks-up-after-november-3-2247428.html

ख़बर न्यूज़ डेस्क, Updated: 4 नवम्बर, 2018 7:01 AM
विशेषज्ञों का दावा- रोजाना 15 से 20 सिगरेट पीने के बराबर है दिल्ली-NCR की हवा का असर
विशेषज्ञों ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में खराब वायु प्रदूषण का सेहत पर असर एक दिन में 15-20 सिगरेट पीने के बराबर है.see more...https://khabar.ndtv.com/news/india/expert-says-air-pollution-in-delhi-same-as-smoking-15-20-cigarettes-a-day-1942523

Updated Nov 04, 2018 | 14:12 IST | भाषा
दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार, पहुंची 'बेहद खराब' से 'खराब' की कैटेगरी में
Delhi's air quality improved : पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण से दिल्ली वालों को सांस लेने में काफी परेशानियों हो रही थी लेकिन अब एयर क्वालिटी में सुधार में सुधार हुआ है। फिर भी हवा 'खराब' की कैटेगरी में है।नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को सुधार देखने को मिला। पिछले तीन सप्ताह से लगातार प्रदूषण स्तर गंभीर और बेहद खराब चल रहा था, see more...https://hindi.timesnownews.com/india/article/delhis-air-quality-improved-reached-extremely-worst-to-poor-category/309270

Monday, 05 November, 2018प्रदूषण : दिल्ली वालों ने 22 दिन बाद ली रहत की साँस !see more....http://epaper.livehindustan.com/imageview_302132_64978330_4_1_05-11-
2018_i_7.pagezoomsinwindows.php 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Thu, 08 Nov 2018 09:58 AM IST
दिल्ली में वायु का 'आपातकाल', गुणवत्ता सूचकांक ने पार किया 1000 का आंकड़ा, की जा रही पानी की बौछारsee more...https://www.amarujala.com/photo-gallery/delhi-ncr/after-diwali-delhi-air-quality-become-hazardous-anand-vihar-air-reach-999-thick-smog
9 नवंबर 2018

दिल्ली बागपत कानपुर लखनऊ वाराणसी पटना आदि में बढ़ा वायु प्रदूषण see more... http://epaper.livehindustan.com/epaper/Delhi-NCR/Delhi-NCR/2018-11-09/1/Page-15.html
दिल्ली की हवा खराब होने से 89 फीसदी लोग बेचैन या बीमार महसूस कर रहे: रिपोर्ट

पीटीआई | Updated:Nov 13, 2018, 09:29PM IST
प्रदूषण के चलते लगातार खराब हो रही दिल्ली-एनसीआर की हवा ने अब लोगों को बुरी तरह प्रभावित करना शुरू कर दिया है। एक स्टडी के मुताबिक खराब हवा के चलते राजधानी के 89 फीसदी लोग बीमारी का सामना कर रहे हैं या फिर बेचैनी महसूस करते हैं।अध्ययन में भारी वायु प्रदूषण वाले शहरों दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, पटना, लखनऊ, वाराणसी, अमृतसर, सिंगरौली, धनबाद, रायपुर, कोरबा, चंद्रपुर, अंगुल, नागपुर को शामिल किया गया है और बेंगलुरु, पुणे, मुंबई और चेन्नई जैसे शहर तेजी से प्रदूषित हो रहे हैं। see more....https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/89-percent-people-in-delhi-feel-sickness-or-discomfort-due-to-air-pollution-says/articleshow/66609831.cms

ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Thu, 15 Nov 2018 04:51 AM IST
दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार रात हुई बूंदाबांदी की वजह से दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी से एक पायदान खिसककर बहुत खराब श्रेणी में आ गई है।see more....https://www.amarujala.com/photo-gallery/delhi-ncr/delhi-ncr-pollution-level-down-after-rain

भाषा | Updated:Nov 20, 2018, 01:27PM IST
हवा के 'जहर' को दूर करने को इस सप्ताह कराई जा सकती है आर्टिफिशल बारिश !20-11-2018 मंगलवार को दिल्ली में हवा की क्वॉलिटी ‘बेहद खराब’ कैटिगरी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 352 दर्ज किया गया जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।दिल्ली की एयर क्वॉलिटी पिछले तीन सप्ताह में बिगड़कर खतरनाक स्तर पर पहुंची
see more....https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/this-week-artificial-rains-are-expected-to-be-done-to-settle-down-the-pollutants-of-delhi-air/articleshow/66705620.cms

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दिल्ली Updated Sat, 24 Nov 2018 07:11 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर बहुत खराब, अगले तीन दिनों तक रहेगा बुरा हालsee more...https://www.amarujala.com/delhi-ncr/delhi-ncr-air-quality-again-very-poor-category-no-relief-for-next-three-days

एयर पलूशनः स्कूलों को 2 घंटे की देरी से खोलने पर विचार
नवभारत टाइम्स | Updated:Nov 24, 2018, 10:35AM IST
वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली में स्कूलों और दफ्तरों के शुरू होने के समय में बदलाव पर विचार किया जा रहा है। हाल ही में टास्क फोर्स की बैठक में स्कूलों को 2 घंटे की देरी से खोलने पर चर्चा की गई।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/power-road-and-water-delhi/air-pollution-schools-to-open-2-hrs-late-offices-2-hrs-early/articleshow/66780984.cms 

न्यूज डेस्क/अमर उजाला, देहरादून Updated Sun, 25 Nov 2018 10:01 AM IST
उत्तराखंड की आबोहवा में भी घुल रहा 'जहर', सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े see more...https://www.amarujala.com/dehradun/air-pollution-killed-6000-people-every-year-in-uttarakhand?pageId=1

                                   दिसंबर  : 2018 

 By Prabhat Khabar | Updated Date: Dec 2 2018 7:22AM
वायु प्रदूषण में पटना और गया ने दिल्ली को भी छोड़ा पीछे, देश में सबसे अधिक दूषित रही पटना की हवा पटना : पिछले करीब 30 दिनों से बिहार के मुख्य शहरों की हवा बेहद दूषित रही है. शनिवार को पटना और गया का एयर क्वालिटी इंडेक्स प्रदूषण के लिए कुख्यात दिल्ली और ग्रेटर नोएडा से अधिक दर्ज हुआ हैsee more...  see more...https://www.prabhatkhabar.com/news/patna/air-pollution-patna-bihar-polluted-air-quality-index-delhi-mumbai/1228858.html

चीन में वायु प्रदूषण का कहर, 79 शहरों में अलर्ट जारी
Publish Date:Sun, 02 Dec 2018 01:34 AM (IST)
चीन में वायु प्रदूषण का कहर, 79 शहरों में अलर्ट जारी !प्रदूषण का स्तर अत्यधिक होने पर रेड अलर्ट और उससे थोड़ा कम होने पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है।शंघाई, रायटर। चीन के कई बड़े शहर स्मॉग (धुएं और धुंध का मिश्रण) की चपेट में है। इस कारण देश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए 79 शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। see more...https://www.jagran.com/world/china-alert-in-china-after-air-pollution-on-79-cities-18703584.html 

Tuesday, Dec 04, 2018
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में सरकार फेल, अभी और बढ़ सकता है प्रदूषण !see more...https://www.navodayatimes.in/news/khabre/virat-kohli-can-still-be-troubled-said-ricky-ponting/101454/

ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Wed, 05 Dec 2018 01:28 AM IST
सावधान! चार दिन तक बहुत खराब रहेगी दिल्ली की हवा, दिया जा रहा ये आदेश !see more...https://www.amarujala.com/photo-gallery/delhi-ncr/delhi-air-pollution-alert-upcoming-four-days-air-quality-down-in-ncr

ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Sun, 09 Dec 2018 01:10 AM IST
दिल्ली का एक्यूआई बहुत खराब, अगले दो दिन ऐसे ही रहेंगे हालात!
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्तर पर स्थिर है। वहीं, प्रमुख प्रदूषण कण पर्टिकुलेट मैटर आपात स्तर की ओर हैं। हवा न मिलने के कारण सतह से कुछ ही ऊंचाई पर प्रदूषण कण जमे हुए हैं। इस पूरे सप्ताह एक भी दिन हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो सका। प्रदूषण की रोकथाम करने वाली एजेंसियों ने कई आदेश जारी किए, लेकिन इसका भी असर नहीं दिखाई दिया। पूरे दो हफ्तों से दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता एक जैसी है।see more...https://www.amarujala.com/photo-gallery/delhi-ncr/delhi-air- quality-is-very-bad-situation-will-remain-same-for-next-two-days

Updated: December 10, 2018, 10:34 PM IST 

दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर हुई स्थिति, ईसीपीए कर रही है निगरानी
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड या सीपीसीबी ने समग्र वायु गुणवत्ता इंडेक्स (एक्यूआई) 412 दर्ज किया है. जो गंभीर श्रेणी में आता है.see more...https://hindi.news18.com/news/delhi/the-serious-situation-of-air-pollution-in-delhi-ecpa-is-monitoring-nodrt-1614501.html

11-12-2018 दिवाली जैसी जहरीली हो गई है दिल्ली की हवा see more... http://epaper.livehindustan.com/imageview_53610_90238762_4_1_11-12-2018_i_5.pagezoomsinwindows.php

प्रदूषण:बूंदाबांदी से प्रदूषण में मामूली राहत, ठंड बढ़ी
नई दिल्ली | कार्यालय संवाददाता** - 13 Dec 2018दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर से सुधरकर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। मंगलवार रात बूंदाबांदी और बुधवार दिन में चली हवा के बाद 12 Dec 2018 प्रदूषण से मामूली राहत मिली है। साथ ही ठंड भी बढ़ गई है।see more....http://epaper.livehindustan.com/epaper/Delhi-NCR/Delhi-NCR/2018-12-13/1/Page-7.html

 नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम
Last updated: Thu, 13 Dec 2018 11:56 AM
बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दिल्ली में बारिश के बाद प्रदूषण से मिली राहत
seemore...https://www.livehindustan.com/national/story-winters-grips-north-india-after-heavy-snowfall-in-mountains-while-pollution-decreases-in-new-delhi-after-rain-2311270.html

Friday, Dec 14, 2018 नई दिल्ली/टीम डिजिटल।
बारिश से राजधानी को राहत, लंबे समय बाद सांस लेने लायक हुई हवा! बारिश के बाद दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का प्रकोप कम हुआ है। बरसात में प्रदूषक तत्व छंट तो गए, see more....https://www.navoday atimes.in/news/khabre/cpim-targets-rss-modi-govt-over-rbi-governor-shaktikant-das/102259/


नवभारत टाइम्स | Updated:Dec 14, 2018, 09:22AM IST
बारिश और पहाड़ी हवाएं दिल्ली के लिए बनीं एयर प्यूरीफायर !बारिश और पहाड़ों से आई ठंडी हवाओं की बदौलत 38 दिनों बाद सामान्य हवा में सांस ली है, लोगों ने गुरुवार के मौ सम को जमकर एन्जॉय किया। गुरुवार को प्रदूषण 200 से नीचे पहुंच गया, जिससे लोगों को काफी राहत महसूस हुई।see more...https:// navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/rain-and-hilly-winds-made-of-air-purifiers/articleshow/67080218.cms 

22-12-2018 शनिवार से प्रदूषण फिर बढ़ गया - see more...http://epaper.livehindustan.com/imageview_9145_72189016_4_1_23-12-2018_i_7.pagezoomsinwindows.php


भाषा, Updated: 24 दिसम्बर, 2018 9:28 AM
दिल्लीवालों सावधान: और जहरीली हो गई राजधानी की हवा, पांच दिन तक न निकलें घर से बाहर पढ़ें | Read INदिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में जाने के बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि वे अगले तीन से पांच दिन तक घर से बाहर निकलने से बचे और निजी गाड़ियों के इस्तेमाल से परहेज करें.see more...https://khabar.ndtv.com/news/delhi/pollution-board-tells-delhi-residents-to-minimise-outdoor-exposure-1967100

Published: December 24, 2018 8:46 AM IST
नई दिल्ली.गैस चेंबर बनी दिल्ली: सीजन का सबसे प्रदूषित दौर, इन्हें घरों में कैद रहने की सलाह
दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में सीजन का सबसे प्रदूषित दिन था. प्रदूषण के स्तर में लगातार इजाफा हो रहा है.see more...https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/air-pollution-is-dangerous-stage-in-delhi/

नवभारत टाइम्स | Updated:Dec 25, 2018, 08:31AM IST
दिल्ली में प्रदूषण के कारण बिगड़े हालात, फैक्ट्रियां और कंस्ट्रक्शन बंदकेंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने प्रदूषण फैलाने के आरोप में कई सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों को नोटिस जारी किया है। मंगलवार शाम तक ऐसे ही हालात रहने का अनुमान है।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/power-road-and-water-delhi/pollution-in-delhi-very-bad-situation-factories-and-construcion-work-closed/articleshow/67238648.cms

नई दिल्ली, 24 दिसंबर 2018, अपडेटेड 23:55 IST.aajtak.in [Edited by: रविकांत सिंह]
Delhi NCR Air pollution: लगातार तीसरे दिन दिल्ली की हवा बदतर, सुधार की गुंजाइश कममंगलवार देर शाम से सुधार की उम्मीद है, जब पर्याप्त धूप की वजह से कोहरा खत्म होगा. लेकिन प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगीदिल्ली की हवा लगातार तीसरे दिन गंभीर श्रेणी में बनी रही क्योंकि हवा की तेजी से प्रदूषण तत्व तेजी से फैल रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि क्रिसमस की शाम तक दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण जारी रहेगा.see more...https://aajtak.intoday.in/story/delhi-ncr-air-pollution-air-quality-index-safar-1-1049204.html
 
Poonam Gaur, नवभारत टाइम्स | Updated:Dec 26, 2018, 08:42AM IST
दिल्ली: 50 घंटे पलूशन की 'इमर्जेंसी' झेलने के बाद अब मिली थोड़ी राहत!इस साल की सबसे लंबी 50 घंटे प्रदूषण की 'इमर्जेंसी' झेलने के बाद अब दिल्ली-एनसीआर को कुछ राहत मिली है। seemore....https://navbh arattimes.indiatimes.com/metro/delhi/power-road-and-water-delhi/after-50-hours-pollution-emergency-some-relief-in-delhi-pollution-level/articleshow/67249766.cms
 
 Publish Date:Thu, 27 Dec 2018 09:14 AM (IST)
न दिवाली है, न खेतों में जल रही पराली है; फिर दिल्ली में इतना प्रदूषण क्यों है?
अभी साल का वो वक्त है जब दिवाली को गुजरे लंबा वक्त हो चुका है। पंजाब, हरियाणा में पराली भी नहीं जल रही और नए साल की आतिशबाजी अभी बाकी है। ऐसे में दिल्ली का प्रदूषण चौंका रहा है।पटियाला/नई दिल्ली, गौरव सूद। राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार हमेशा हरियाणा और पंजाब को ही दोषी ठहराती रही है, लेकिन इन दिनों पंजाब में पराली नहीं जल रही है। इसके बावजूद दिल्ली में प्रदूषण स्तर पंजाब से ढाई से तीन गुना ज्यादा है। दिल्ली के ऐसे हालात को see more....https://www.jagran.com/news/national-parali-is-not-burning-still-the-pollution-of-delhi-is-three-times-of-punjab-jagran-special-18790459.html



Monday, 31 December 2018

सूर्य चंद्र ग्रहणों की तरह

      मैं सूर्य चंद्र ग्रहणों की तरह ही मौसम से संबंधित पूर्वानुमान गणित के द्वारा लगा लेता हूँ इन्हें महीनों वर्षों पहले लगा लिया जाता है इस विषय में मदद के लिए मैं आपसे मिलना चाहता हूँ मुझे आपका समय चाहिए !-9811226973 /83 

विभाग के झूठे पूर्वानुमानों के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए मुझे आपसे मदद चाहिए !जिस विभाग पर सरकार का इतना धन खर्च होता है उसकी भूमिका क्या है और उसे वो निभा कितनी  रहा है 9811226973 /83

Friday, 14 December 2018

नामविज्ञान

   महोदय नमस्कार !

    विषय - पार्टी के लिए अपनी नामवैज्ञानिक सेवाएँ देने के विषय में  निवेदन -
              चुनावों में 'नामविज्ञान' की बहुत बड़ी भूमिका होती है मैंने BHU से इसी विषय पर Ph.D.की है मैं पार्टी को अपनी सेवाएँ देना चाहता हूँ !इसके लिए मैं क्या आपसे संपर्क कर सकता हूँ यदि हाँ तो कैसे ?
        श्रीमान जी !
         नामविज्ञान के बारे में -
             चुनावों में किस नाम के प्रत्यासी को किस नाम के प्रत्यासी के सामने उतारने से क्या परिणाम निकलेंगे !किस नाम के संसदीय क्षेत्र के लिए किन किन नामों के प्रत्यासी अधिक उपयुक्त होंगे !
     इसके साथ ही पार्टी के किस पद पर किस नाम के व्यक्ति को बैठाया जाए ताकि उसे संबंधित अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं का प्रिय बनाया जा सके !जिससे आपसी विवाद न बढ़ें !
    गठबंधन बनाने हेतु किसी पार्टी के किस नाम के नेता को अपने साथ मिलाने के लिए अपने किस नाम के व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए जिसकी बातों  पर वो विश्वास कर लेगा !
    किस नाम के नेता को प्रभावित करने के लिए कौन सा प्रकार अपनाया जाए एवं उस संबंध को निभाने के लिए उससे संबंधित किस किस विषय में कितनी सावधानी सहनशीलता और सतर्कता कहाँ कहाँ बरती जानी चाहिए !जिससे कि वो गठबंधन निभ सके !
          आदि विषयों पर पूर्वानुमान लगाने हेतु 'नामविज्ञान' की बहुत बड़ी उपयोगिता है !

                                                                                      अस्तु आपकी सेवा में सादर समर्पित !

                                                                                                                      डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
                                                                            " संस्थापक -राजेश्वरी प्राच्य विद्या शोध संस्थान"
                                                                              K-71,छाछी बिल्डिंगचौक ,कृष्णानगर, दिल्ली           
                                                                                                                      9811226973 / 9811226973