Wednesday, 11 March 2020

हिंसा

 19 से 21 दिसंबर के बीच समूचे उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हिंसा भड़की थी.

मऊ :सीएए के विरोध में 16 दिसंबर सोमवार  2019 को मऊ में हिंसा हुई थी।16 दिसंबर को मऊ के हाजीपुरा इलाके में कुछ लोग जामिया मिलिया इस्लामिया की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतर आए थे। 

   19 दिसंबर यानी गुरुवार को देश भर में प्रदर्शन हुए. यूपी की राजधानी लखनऊ कानपुर समेत कई शहरों में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई  !20  दिसंबर शुक्रवार दोपहर कानपुर में हज़ारों लोगों की भीड़ कई रास्तों से होते हुए एक ही जगह इकट्ठा हुई, फिर भी माहौल शांतिपूर्ण रहा लेकिन कुछ ही देर बाद दूसरे इलाक़े में हिंसा भड़क उठी और फिर ऐसी भड़की कि पुलिस और प्रशासन के लिए इसे सँभालना मुश्किल हो गया.|शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार दो दिन तक हिंसा होती रही,

कानपुर :सीएए के विरोध में 20 दिसंबर शुक्रवार और 21 दिसंबर शनिवार 2019 को यतीमखाना में हिंसा हुई थी।

jnu में हिंसा 15 दिसंबर को हुई

JNU में 5 जनवरी, 2020 को हिंसक घटना  घटित हुई 

15  दिसंबर सोमवार  2019 को रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसा हुई.



मऊ में हिंसा 
अलीगढ में हिंसा 
दिल्ली में हिंसा 
कानपुर में हिंसा 
बिजनौर में हिंसा 
फ़िरोज़ाबाद में हिंसा
लखनऊ में हिंसा
संभल में हिंसा
मेरठ में हिंसा
रामपुर में हिंसा
फ़िरोज़ाबाद में राशिद की मौत सिर पर चोट लगने से और वाराणसी में आठ वर्षीय मोहम्मद सगीर की मौत भगदड़ में दबने से हुई.
लोगों की मौत गोली लगने से हुई है उनकी पहचान इस प्रकार की गई है. मोहम्मद वकील (32 साल) लखनऊ, आफ़ताब आलम (22 साल) और मोहम्मद सैफ़ (25 साल) कानपुर में, अनस (21 साल) और सुलैमान (35 साल) बिजनौर में, बिलाल (24 साल) और मोहम्मद शेहरोज़ (23 साल) संभल में, जहीर (33 साल), आसिफ़ (20 साल) और आरिफ़ (20 साल) मेरठ में, नबी जहान (24 साल) फ़िरोज़ाबाद में और फ़ैज़ ख़ान (24 साल) रामपुर में.

No comments: