यांग्ज़ी नदी 'वुहान' से होकर गुजरती है |वुहान सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (WHDC)
यांग्त्सीक्यांग
दक्षिण-पश्चिमी चीन में महसूस किए गए भूकंप के कई झटके, 6 की मौत, 75 घायल
एजेंसी,बीजिंगlast updated: Tue, 18 Jun 2019 03:46 AMचीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में 17 जून सोमवार को एक के बाद एक भूकंप के
पांच झटके महसूस किए गए। इनमें से एक की तीव्रता 6.0 थी। भूकंप ने समूचे
प्रांत को हिलाकर रख दिया, जिसमें 6 की मौत हो गई, जबकि 75 लोगों के घालय
होने की खबर है। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र
यिबीन शहर के बाहरी इलाके में 16 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप
रात में करीब 10:55 बजे आया। इसके बाद कम तीव्रता के भूकंप आये।see more... https://www.livehindustan.com/international/story-at-least-six-dead-75-hurt-in-china-earthquake-2580357.html
चीन के सिचुआन प्रांत में 5.4 तीव्रता का भूकंप, 31 जख्मी 25 -3-1965
3 . 30 pm
3 . 30 pm
एजेंसी,बीजिंग Last updated: Sun, 23 Jun 2019 11:10 PM
चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत के
गोंगशिआन काउंटी में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया है।जिसमें 31 लोग जख्मी
हो गए।चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने
बताया कि यह भूकंप 22 जून शनिवार रात 10 बजकर 29 मिनट पर आया।सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि
शनिवार को भूकंप आने के बाद, यीबिन के गोंगशीआन काउंटी में 23 जून रविवार सुबह आठ
बजकर 28 मिनट पर 4.6 तीव्रता का भूकंप बाद का झटका आया।see more... https://www.livehindustan.com/international/story-china-5-magnitude-quake-hits-sichuan-province-31-injured-2588907.html
चीन में आया भूकंप, 5.2 की तीव्रता से महसूस हुए झटके
Publish Date:Sun, 13 Oct 2019 10:00 AM (IST)चीन में 12 अक्टूबर शनिवार को रात्रि 10.55 पर 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके चीन के शहर
गुआंग्शी ज़ुआंग (Guangxi Zhuang) यूलिन शहर में महसूस
किए गए।यूलिन शहर चीन के दक्षिण में समुद्र के किनारे स्थित है see more... http://www.univarta.com/news/world/story/1757313.html
कोरोना से जूझ रहे चीन में भूकंप के झटके के बाद अफरातफरी!
नई दिल्ली, 03 फरवरी 2020, अपडेटेड 11:05 IST
कोरोना की मार झेल रहे दक्षिण पश्चिम चीन में सोमवार को भूंकप के झटके
महसूस किए गए. भूकंप केंद्र दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगडू इलाके में तेज झटके महसूस किए गए.चेंगडू जिंगयांग नदी के पास स्थित है जो आगे जाकर चीन की सबसे लम्बी यांग्त्सी नदी में मिलती है जो आगे जाकर वूहान होते हुए शंघाई के पास पूर्वी समुद्र में मिलती है see more....https://aajtak.intoday.in/story/earthquake-jolts-chinas-sichuan-province-rescuers-magnitude-epicentre-rescue-india-coroana-virus-death-toll-1-1160488.html
विशेष :
चीन में वुहान सेंट्रल हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ कोरोनावायरस के प्रकोप के बारे में सबसे पहले आगाह करने वाले 34 वर्षीय डॉक्टर ली वेनलियांग थे सात फरवरी को सुबह 2:58 बजे उनका निधन हो गया।
डॉक्टर ली वेनलियांग ने पिछले साल 30 दिसंबर को ही वुहान में पहला मामला सामने आने पर ही इस
वायरस के बारे में रिपोर्ट दी थी।जिस
मेडिकल स्कूल से वह पढ़े थे, उसी के ऑनलाइन एल्युमनी चैट ग्रुप वीचैट पर
बताया कि उनके अस्पताल में स्थानीय मछली बाजार से सात मरीज आए हैं, जिनमें
सार्स जैसी बीमारी के लक्षण पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में आइसोलेशन
वार्ड में रखा गया है। उन्होंने अपने दोस्तों को अपने जानकारों, दोस्तों, रिश्तेदारों को गोपनीय
तरीके से इस बारे में आगाह करने को कहा था लेकिन कुछ ही घंटों में उनके
संदेश का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था। इस पर वुहान पुलिस ने उन पर अफवाह
फैलाने का आरोप लगाया था। see more... https://www.jagran.com/world/china-death-of-chinese-coronavirus-doctor-sparks-online-anger-at-government-20009408.html
________________________________________
भूकंप के झटकों से हिला चीन का शिनजियांग प्रांत, 6.0 आंकी गई तीव्रता !
Publish Date:Sun, 19 Jan 2020 11:39 PM (IST)
बीजिंग, एएफपी। चीन के शिनजियांग प्रांत में भूकंप के
झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप
की तीव्रता 6.0 आंकी गई है। भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 9:27 पर आया और
इसका केंद्र प्राचीन रेशम मार्ग के शहर काशगर से 100 किलोमीटर
पूर्व-पूर्वोत्तर था।
हिरोशिमा पर गिराए बम से 17 गुना ज्यादा घातक था उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण : इसरो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 15 Nov 2019 07:10 PM IST
yangtze river and jingiang river
A- 2019-12-10 16:02:54 (UTC) 32km NW of Youdian, China ये वुहान शहर से 256 किलोमीटर उत्तर में है |
B-11km WNW of Neijiang, China ,2019-12-18 00:14:06 (UTC)10.0 km ये वुहान शहर से 1118 किलोमीटर पश्चिम में है
C -7km SSW of Tiandian, China2019-12-26 10:36:37 (UTC)10.0 kmये वुहान शहर से 122 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में है |
D-
16km S of Suhe, China 2019-12-26 19:24:55 (UTC)10.0 kmkm ये वुहान शहर से 212 किलोमीटर उत्तर पूर्व में है |
B-
B-
B-
B-
B-
B-
No comments:
Post a Comment