Sunday, 10 June 2018

vaidik

 आँधी तूफान की घटनाएँ इतनी अधिक क्यों हुईं इस वर्ष ?

     गर्मी तो प्रत्येकवर्ष आती थी और आँधी भी हर वर्ष आती थी किंतु सन 2018 के मई जून में आँधी तूफान की जितनी अधिक एवं भयावह घटनाएँ घटित हो रही हैं ऐसा पहले तो कभी नहीं देखा गया था इस वर्ष ही ऐसा क्यों हो रहा है और कब तक आते रहेंगे इस प्रकार के भयानक आँधी तूफान इसके विषय में कोई पूर्वानुमान मौसम विभाग के पास भी नहीं है !ऐसी घटनाओं के घटित होने का कारण क्या है इसके विषय में भी कोई संतोष जनक उत्तर उनके पास नहीं है !वैसे भी सभी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं  के घटित होने के कारण उनकी भाषा में दो तीन ही हो सकते हैं ! एक तो ग्लोबल वार्मिंग ,दूसरा पश्चिमी विक्षोभ और तीसरा वायु प्रदूषण बस !किंतु ये तो प्रत्येक वर्ष की ही न्यूनाधिक ऐसी प्राकृतिक परिस्थिति है फिर इस वर्ष ऐसा अलग क्या है आखिर क्यों घटित हो रही हैं इतनी अधिक भयावह आँधी तूफान की घटनाएँ !हमारे यहाँ हर बात में तो रिसर्च होती है किंतु 2016 की गर्मियों में आग लगने की इतनी अधिक घटनाएँ क्यों घटित हुईं इस पर कोई रिसर्च न हुआ और न ही उसके कोई परिणाम सामने ही आए !आए भी होंगे तो बस वही तीन ग्लोबल वार्मिंग ,दूसरा पश्चिमी विक्षोभ और तीसरा वायु प्रदूषण इससे आगे का अभी तक हमारी समझ में कोई रिसर्च मौसम पर हुआ नहीं और न ही इसकी कोई जरूरत ही समझी गई न जाने क्यों ?मीडिया से लेकर हर कोई जानना चाहता है कि इस वर्ष आँधी तूफान की इतनी अधिक भयावह दुर्घटनाएँ क्यों घटित हुईं किंतु संतोष जनक उत्तर देने वाला कोई नहीं है !
         बंधुओं !मैं भारत के प्राचीन समयविज्ञान के आधार पर मौसम की प्रत्येक गतिविधि का अध्ययन करता रहता हूँ ऐसा अनुसंधान करते हुए मुख्य कुछ दशक बीत गए जिसके अनुभव भी हमारे पास हैं !मौसम संबंधी पूर्वानुमान लगाने की हमारी पद्धति समय विज्ञान के द्वारा अनुसन्धान करके मौसम संबंधी पूर्वानुमान लगाना होता है !ये विशुद्ध गणित की प्रक्रिया है जिस गणित के आधार पर आकाश में घटित होने वाले सूर्य और चंद्र के ग्रहणों का पूर्वानुमान आगे से आगे लगा लिया जाता है उसके लिए मौसम संबंधी पूर्वानुमान लगाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है बशर्ते कहीं से तो प्रोत्साहन मिले !

No comments: