ऐसे भ्रष्ट अफसरों पर कार्यवाही न करने के लिए सरकार जिम्मेदार !सरकार चोर बाजारी में हिस्सा खाना बंद करे !
भ्रष्ट अफसरों पर कठोर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है सरकार !अवैध एवं गैर क़ानूनी काम काज करने वाले या अवैध कब्जे करने वाले या अवैध निर्माण करने वाले दोषी हैं किंतु वे दोषी नहीं हैं क्या जिनकी जिम्मेदारी इन अवैध कार्यों को न होने देने की थी !यदि ये हुए हैं तो इसके लिए वे अफसर दोषी हैं उनके कार्यों को देखे बिना सरकार उन्हें सैलरी देती रही इसके लिए सरकार पूरी तरह दोषी है !उन्हें आज तक दी गई सैलरी वापस न लेने के लिए सरकार दोषी है!काम नहीं तो सैलरी किस बात की ?उन्हें नौकरी से न निकालने के लिए सरकार दोषी है काम नहीं करना है तो नौकरी क्यों ?अवैध काम करवाने के बदले ली गई घूस के द्वारा बनाई गई सम्पत्तियों के विरुद्ध जाँच न करने एवं उन्हें जप्त करके शक्त सन्देश न देने के लिए केवल सरकार दोषी है !सरकार कार्यवाही करने से डरती क्यों है क्या उन भ्रष्ट अधिकारियों की कमाई से हिस्सा लेती है इसलिए उन पर कार्यवाही करने से सरकार की अपनी पोल खुलने का भय है क्या ?
इसलिए ऐसी भ्रष्ट सरकारों के विरुद्ध मतदान करके जनता इन्हें कठोर दंड दे !
इसलिए ऐसी भ्रष्ट सरकारों के विरुद्ध मतदान करके जनता इन्हें कठोर दंड दे !
No comments:
Post a Comment