Tuesday, 15 November 2016

भ्रष्टाचार क्यों और कैसे ?कौन कौन हैं भ्रष्टाचार के किरदार !

        भ्रष्टाचार क्यों और कैसे ?कौन कौन हैं भ्रष्टाचार के किरदार !
     भ्रष्टाचार की कहानी शुरू आखिर किए होती है जानिए आप भी !
सरकारों में सम्मिलित नेता लोग सरकारी कर्मचारियों से धनराशि इकट्ठी करवाते हैं उसके लिए उन कर्मचारियों को घूस लेनी पड़ती है इसी प्रकार से नेता लोग भ्रष्टाचार के द्वारा करोड़ों अरबों रूपए इकठ्ठा करवाते हैं इसके लिए अधिकारी कर्मचारी लोग कलेक्शन का टारगेट पूरा करने के लिए सभी प्रकार की अपराधों का अप्रत्यक्षरूप से समर्थन करने लगते हैं सरकारी जमीनों पर कब्जा करवाने से लेकर जनता पर सभी प्रकार का अत्याचार करवाते हैं वे किन्तु  कलेक्शन करके नेताओं को देते हैं उसके बदले नेता लोग उनकी सैलरी बढ़ा देते हैं किंतु उन कर्मचारियों को यदि लगता है कि उन्हें उनके हिस्से से कुछ कम मिला है तो वे  सरकारों में बैठे नेताओं को पोल खोलने की धमकी देकर हड़ताल पर चले जाते हैं सरकारों में बैठे नेतालोग घबड़ाकर  उनसे समझौता करने लगते हैं !इसी तुष्टीकरण के कारण सरकारी कामकाज की क्वालिटी दिनों दिन गिरती जा रही है स्कूल, अस्पताल, डाक, टेलीफोन आदि की पिटती सरकारी सेवाएँ नेताओं और भ्रष्टाचारी सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों की आपसी साँठ गाँठ के द्वारा सरकारी भ्रष्टाचार की कहानी बयाँ करते हैं ।

No comments: