Sunday, 28 June 2015

bhajapa

 एक साल की अवधि में मोदी जी ने क्या विकास किया -चिदंबरम 
किंतु चिदंबरम साहब !दस वर्ष में आप ने क्या विकास किया ये भी तो बताना चाहिए !


बिहार चुनाव: जाति के नाम पर वोट जुगाड़ने में जुटी सियासी पार्टियां - एक खबर
  किंतु वैसे तो  जातिवाद को गालियाँ देते हैं ये नेता ,जबकि इन नेताओं की जिंदगी ही जातिवाद के आधीन है । बंधुओ !यदि ये मनुवाद को गलत मानते हैं तो महान जाति  वैज्ञानिक महर्षि मनु की कही हुई जातियों के बिना इनकी कोई योजना सफल क्यों नहीं हो पाती है ? न तो ये चुनाव लड़ पाते हैं और न ही सरकार चला पाते हैं इनकी हर योजना जाति  आधारित होती है आटा दाल चावल रोजी रोजगार हर कुछ देते बांटते समय महर्षि मनु की कही हुई जातियों  को ही आधार बनाया जाता है इसका मतलब महर्षि मनु की बातें सच हैं उनका कहा हुआ जातिवाद भी सच है इसलिए जबतक हमारे जातिवादी नेता रहेंगे तब तक ऊँचनीच छुआ छूत आदि मिटाया नहीं जा सकता क्योंकि ये मिटते ही अकर्मण्य नेता किसी  लायक नहीं रह जाएँगे !यही तो उनकी जिंदगी की  सबसे बड़ी पूँजी है जिसके बल  पर वे राज करते हैं ।

मन की बात' कार्यक्रम में रक्षा बंधन पर बोले और रमजान को क्यों भूले मोदी ?-गुलाम नवी आजाद !
    किंतु गुलाम नवी आजाद साहब ! आपको भी तो रमजान याद रहा योगदिवस को क्यों भूल गए थे आप !योगदिवस के भय से आपके  तो पार्टी प्रमुख लोग ही पलायन कर गए थे तो ये बात उनसे भी आपको पूछनी चाहिए थी कि आप लोग कहाँ भागे जा रहे हैं !अरे दिल्ली में ही रहकर मोदी के योग का मुकाबला किया जाएगा !किन्तु इतनी हिम्मत उनकी भी नहीं बँधा सके आप !रही बात मोदी जी की वो तो रमजान के विषय में आज नहीं कल बोल देंगे किंतु पहले योग दिवस पर पार्टी समेत आपकी अनुपस्थिति के बारे में क्या कहेंगे आप !
राजग सरकार की बड़ी उपलब्धि आरएसएस के सांप्रदायिक एजेंडा का प्रसार करना है...- सीताराम येचुरी 
   किंतु  येचुरी साहब ! ये देश आरएसएसकी राष्ट्र भक्ति से सुपरिचित है तभी तो सभी दलों ने लोक सभा चुनावों के समय जितना बदनाम करने की कोशिश की उतना अधिक बहुमत मिला अब आप लोगों ने फिर वही शुरू किया है अब क्या बिहार का चुनाव जितवाने के लिए भाजपा के प्रचार प्रसार में लगे हैं आप !

No comments: