Sunday, 28 June 2015

bhajapa

 एक साल की अवधि में मोदी जी ने क्या विकास किया -चिदंबरम 
किंतु चिदंबरम साहब !दस वर्ष में आप ने क्या विकास किया ये भी तो बताना चाहिए !


बिहार चुनाव: जाति के नाम पर वोट जुगाड़ने में जुटी सियासी पार्टियां - एक खबर
  किंतु वैसे तो  जातिवाद को गालियाँ देते हैं ये नेता ,जबकि इन नेताओं की जिंदगी ही जातिवाद के आधीन है । बंधुओ !यदि ये मनुवाद को गलत मानते हैं तो महान जाति  वैज्ञानिक महर्षि मनु की कही हुई जातियों के बिना इनकी कोई योजना सफल क्यों नहीं हो पाती है ? न तो ये चुनाव लड़ पाते हैं और न ही सरकार चला पाते हैं इनकी हर योजना जाति  आधारित होती है आटा दाल चावल रोजी रोजगार हर कुछ देते बांटते समय महर्षि मनु की कही हुई जातियों  को ही आधार बनाया जाता है इसका मतलब महर्षि मनु की बातें सच हैं उनका कहा हुआ जातिवाद भी सच है इसलिए जबतक हमारे जातिवादी नेता रहेंगे तब तक ऊँचनीच छुआ छूत आदि मिटाया नहीं जा सकता क्योंकि ये मिटते ही अकर्मण्य नेता किसी  लायक नहीं रह जाएँगे !यही तो उनकी जिंदगी की  सबसे बड़ी पूँजी है जिसके बल  पर वे राज करते हैं ।

मन की बात' कार्यक्रम में रक्षा बंधन पर बोले और रमजान को क्यों भूले मोदी ?-गुलाम नवी आजाद !
    किंतु गुलाम नवी आजाद साहब ! आपको भी तो रमजान याद रहा योगदिवस को क्यों भूल गए थे आप !योगदिवस के भय से आपके  तो पार्टी प्रमुख लोग ही पलायन कर गए थे तो ये बात उनसे भी आपको पूछनी चाहिए थी कि आप लोग कहाँ भागे जा रहे हैं !अरे दिल्ली में ही रहकर मोदी के योग का मुकाबला किया जाएगा !किन्तु इतनी हिम्मत उनकी भी नहीं बँधा सके आप !रही बात मोदी जी की वो तो रमजान के विषय में आज नहीं कल बोल देंगे किंतु पहले योग दिवस पर पार्टी समेत आपकी अनुपस्थिति के बारे में क्या कहेंगे आप !
राजग सरकार की बड़ी उपलब्धि आरएसएस के सांप्रदायिक एजेंडा का प्रसार करना है...- सीताराम येचुरी 
   किंतु  येचुरी साहब ! ये देश आरएसएसकी राष्ट्र भक्ति से सुपरिचित है तभी तो सभी दलों ने लोक सभा चुनावों के समय जितना बदनाम करने की कोशिश की उतना अधिक बहुमत मिला अब आप लोगों ने फिर वही शुरू किया है अब क्या बिहार का चुनाव जितवाने के लिए भाजपा के प्रचार प्रसार में लगे हैं आप !

U P Police

 यूपी पुलिस सूरज मुखी फूल की तरह केवल सपाइयों की ओर ही देखती है !

हथियार चलाने में फिसड्डी ,भैंस खोजने में कुशल  यूपी पुलिस अब खोजेगी मुर्गियां-एक खबर 

     मैं तो यही कहूँगा कि भगवान करे उन्हें इस काम में भी भारी सफलता मिले हम तो यही चाहते हैं  कि ये कीर्तिमान भी हमारे अपने प्रदेश के पुलिस के लोगों को ही मिले ताकि इसी बहाने  हमारे प्रदेश का देश विदेश में नाम हो सरकार को भी कार्य कुशलता का यश मिले वैसे भी जब मुर्गियाँ मिल जाएँगी इसका मतलब चोरी हुई चीज खोजने में हमारी पुलिस की  कोई बराबरी नहीं कर सकता !सुना है मुर्गियों का सम्मान कुछ लोग नास्ता करके भी करते हैं भगवान न करे ऐसा हुआ हो !

 वैसे भी मुर्गियाँ ही क्यों कोई आश्चर्य नहीं जब  चीटी चमगादड़ भी लोग पालने लगें और वो खो जाएँ तो  पुलिस से कहें खोजो ! इसलिए अब तो यूपी पुलिस पुलिस को मिलने चाहिए जहाज !अन्यथा कल किसी के पालतू तोता मैना कबूतर खो गए तो … !

     खैर इसी  बहाने यूपी पुलिस को एक काम तो मिला  क्राइम रोक पाना तो अब संभव नहीं है  सपा सरकार है तो इसमें थोड़ा बहुत काम  सपाइयों के घर गाँव नाते रिश्तेदारों और उनके पशु पक्षियों को ही रखाना होता है इतना ही काम है उनके नाते रिश्तेदार जिसे सतावें वो यदि उनके विरुद्ध आवाज उठावें  तो उन्हें डरा धमका कर शांत  करना होता है ! वैसे भी यूपी पुलिस सूरज मुखी फूल की तरह केवल सपाइयों की ओर ही देखती है  खैर !इसके अलावा किया भी क्या जाए  अपनी उपस्थिति तो दर्ज करवानी ही पड़ेगी !आखिर सैलरी जो लेते हैं तो इसी बहाने सही !वैसे भी  हथियार चलाने में फिसड्डी कब के सिद्ध हो चुके हैं ये लोग !see more...


 

Friday, 12 June 2015

ज्योतिष का फर्जीवाड़ा - ज्वैलरीशॉप वाले लोग चला रहे हैं ज्योतिष का कारोबार !



फर्जीडिग्री रखना यदि अपराध है तो फर्जीडिग्री वाले ज्योतिषियों तांत्रिकों पर क्यों नहीं होती है कार्यवाही ?वो तो खुले आम टीवी चैनलों पर कर रहे होते हैं अपना प्रचार !
संस्कृत विश्वविद्यालय बंद करे सरकार!अन्यथा उनकी गरिमा की रक्षा करे !
कानून सबके लिए समान होना चाहिए अन्यथा पक्षपात के आरोप तो सरकारों पर लगेंगे ही !फर्जी डिग्रियों के मामले में भेदभाव क्यों ?फर्जी डिग्री वाले ज्योतिषियों तांत्रिकों की डिग्रियों की क्यों नहीं होती है जाँच ? ज्योतिष और तंत्र के क्षेत्र में आडम्बर फैलाने वाले फर्जी लोगों पर कार्यवाही होते ही समाप्त हो जाएगा अंध विश्वास ! ऐसे लोगों ने उपद्रव उठा रखा है टीवी see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/06/blog-post_9.html

  फर्जी डिग्री पकड़ने वालों का ध्यान  मलमल बाबाओं के गोलगप्पी उपायों की ओर क्यों नहीं जाता है ? इनके दावों का परीक्षण सरकार ने किया है क्या ?यदि नहीं तो क्यों ?see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/06/blog-post_9.htm

फर्जी ज्योतिषी और फर्जी तांत्रिकों को संरक्षण क्यों ?ज्योतिष के विषय में ये लोग दिन रात झूठ बोलते हैं इनकी बातों के शास्त्र में कहीं प्रमाण नहीं मिलते हैं फिर इस धोखा धडी पर  क्यों नहीं कसी जाती है नकेल ? see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/06/blog-post_9.html


ज्योतिष का फर्जीवाड़ा - ज्वैलरीशॉप वाले लोग चला रहे हैं ज्योतिष का कारोबार !
   ये लोग लालपीले कपड़े पहनाकर गले में तमाम मालाएँ लटका देते हैं माथे पर चन्दन लीपपोत कर एक अच्छे खासे इंसान को मिनटों में ज्योतिषी बनाकर केवल  इतना झूठ बोलने के लिए बैठा देते हैं टीवी चैनलों पर कि वो हर किसी को भविष्य के भय दिखाकर समस्याओं  के समाधान के लिए उसे डरा धमका कर उनकी दुकानों पर बिकने वाले नग नगीनों यंत्र तंत्र ताबीजों कवचों कुण्डलों मणियों को ख़रीदे ! हैरान परेशान जनता अपने दुःख दर्द को मिटाने की आशा से हर जगह मत्था टेकती है उनके पास भी चली जाती है और फँस जाती है उनके षड्यंत्र में !क्या इसे रोना सरकार का काम नहीं है फर्जी डिग्री के लिए प्राण देने वाली सरकार का धन इस धोखाधड़ी की और क्यों नहीं है आखिर कब तक चलेगा ये पाखंड का कारोबार ?see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/06/blog-post_9.html



पति पत्नी तनाव हरण यंत्र, व्यापर बर्द्धक कवच

      हैरान परेशान जनता अपने दुःख दर्द को मिटाने की आशा से हर जगह मत्था टेकती है किन्तु यह जिम्मेदारी सरकार की है कि वो संस्कृत विश्व विद्यालयों के भिन्न भीं विषयों के रीडर प्रोफेसरों की एक प्रमाणित कमिटी का गठन करने जिनके अप्रूवल लिए बिना धर्म एवं धर्म शास्त्रों के विषय में प्रेक्टिस करने वाले को इन्लीगल मन जाए साथ ही उस कमिटी के सदस्यों को हिदायद दी जाए कि वो उन्हीं व्यक्तियों को अप्रूवल देंगे जो उन विषयों के डिग्री होल्डर विद्वान हों और उनकी बातें शास्त्र प्रमाणित हों !
   ऐसे लोगों को दावों का परीक्षण करके सही गलत का निर्णय क्यों नहीं करती है सरकार ! सरकार के पास संसाधन हैं सरकार सक्षम है अन्यथा जब कोई बड़ा घपले घोटाले या अन्य प्रदूषित गोरख धंधे का आरोप लगेगा तब धर्म एवं धार्मिकों को कटघरे में खड़ा किया जाएगा आखिर क्यों ?


            l
      ऐसे सभी प्रकार के धर्म विहीन बाबाओं की अप्रमाणित बातें एवं मनगढंत पाखंडी उपायों का हिंदू धर्म शास्त्रों से कोई मेल नहीं है ! इसलिए शास्त्र को मानने वाले हिन्दुओं का उनकी बकवास से कोई लेना देना नहीं हैं । बाकी  ऐसे सभी प्रकार के शास्त्रीय अपराधों को कब तक फलने फूलने देगी सरकार ये सरकार को सोचना है ये  सरकार जाने और जाने सरकार का क्राइम विभाग इनका हिंदुओं के धर्म एवं धर्म शास्त्रों से कोई लेना देना नहीं है !see more...http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/06/blog-post_9.html