Saturday, 8 August 2020

कोरोना -4

कोरोना पैदा कैसे हुआ ?
     चीन के वुहान में कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत कैसे हुई, इसमें दुनिया भर के रिसर्चरों और पत्रकारों की महीनों से रुचि रही है शुरुआती शोध में वुहान के एक बाजार की बात कही गई जहां मच्छी के साथ साथ जंगली जानवरों का मांस भी बेचा जा रहा था. बताया गया कि यहां चमगादड़ बेचे जा रहे थे और यहीं से कोरोना संक्रमण शुरू हुआ|जनवरी के अंत में "साइंस" नाम की विज्ञान पत्रिका ने एक लेख छापते हुए चीन के आधिकारिक बयान पर सवाल उठाया जिसके अनुसार वायरस मीट बाजार में जानवरों से इंसानों में फैला | इसके बाद ."द लैंसेंट" पत्रिका ने लिखा कि कोविड-19 संक्रमण के शुरुआती 41 मामलों में से 13 कभी वुहान के मीट बाजार गए ही नहीं.इसके बाद पता लगा कि चीन की उस मीट बाजार में चमगादड़ थे ही नहीं |इसलिए वायरस चीन की वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब से निकला है |
     इसके बाद वॉशिंगटन पोस्ट ने एक आर्टिकल छाप कर इन खबरों का खंडन किया. अखबार ने जानकारों के हवाले से लिखा कि रिसर्च दिखाती है कि वायरस प्राकृतिक है, इंसानों द्वारा प्रयोगशाला में बनाया गया नहीं. इसके बाद 17 मार्च को नेचर मेडिसिन विज्ञान पत्रिका में क्रिस्टियान जी एंडरसन की रिसर्च छपी जिसने वायरस के प्राकृतिक स्रोत से आने की बात की पुष्टि की है | 
    जनवरी के अंत में "साइंस" नाम की विज्ञान पत्रिका ने एक लेख छापते हुए चीन के आधिकारिक बयान पर सवाल उठाया जिसके अनुसार वायरस मीट बाजार में जानवरों से इंसानों में फैला."द लैंसेंट" पत्रिका ने लिखा कि कोविड-19 संक्रमण के शुरुआती 41 मामलों में से 13 कभी वुहान के मीट बाजार गए ही नहीं | 
     कुल मिलाकर इस बिषय में अभी तक  के अनुसंधानों के आधार पर विश्वास पूर्वक यह नहीं कहा जा सका है कि वुहान की लैब से गलती से वायरस लीक नहीं हुआ होगा और इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि यह वायरस प्राकृतिक नहीं है | 

कोरोना संक्रमण शुरू कब हुआ? 
   चीन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर में कहा गया है कि वायरस पहली बार 17 दिसंबर 2019 को संज्ञान में आया। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था पहला संक्रमण नवंबर 2019 में हुआ. अमेरिका की जॉर्जटन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के डेनियल लूसी ने एक इंटरव्यू के आधार पर माना गया कि संक्रमण की शुरुआत नवंबर 2019 में ही हो चुकी थी| 
    हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अध्ययन में दावा किया गया है कि चीन के वुहान में कोरोना वायरस का संक्रमण अगस्त 2019 में ही फैला होगा। हो सकता है उससे पहले ही इसका प्रसार हुआ होगा।30 जनवरी को भारत में पहला मामला सामने आया।
  
 एक इंसान से दूसरे इंसान में संक्रमण!
चीन के विषाणु विशेषज्ञों ने कोरोना के एक इंसान से दूसरे इंसान में संक्रमण के बारे में 19 जनवरी को पुष्टि की। उसके बाद अधिकारियों ने वुहान में 23 जनवरी से लॉकडाउन लागू किया।

No comments: