Sunday, 3 May 2020

किसी को संविधान निर्माता बनाने के लिए किस ऐसी योग्यता की अपेक्षा होती है जो केवल एक ही व्यक्ति में होती है उसके अतिरिक्त किसी दूसरे में नहीं होती !जिस विशेषज्ञता के कारण ही किसी एक व्यक्ति को  निर्माता होने का सम्मान दे दिया जाता है | उस विशेषज्ञता का नाम और परिचय क्या है ?

मानव शब्दमनु से ही बना है किंतु किसीपिता की संतानों काचिंतन भी अलगअलग होते देखाजाता है अच्छी संतानें अपनेपिताका मान सम्मान करती हैंउनकीकहीहुई बातें मानती हैंउसीमें कुछसंतानें बिगड़भी जातीहैंजोनतोउनकी बातेंमानती हैंऔर न उन्हेंमानती हैंतथा न उनके द्वारा लिखी हुईमनुस्मृतिमानती हैं |

जातियाँ अपनी सच्चाई के कारण ही टिकी हुई हैं तथा आरक्षण का आधार ही अनुचित एवं अन्याय पूर्ण है इसीलिए आरक्षण से आजतक किसी का भला हुआ ही नहीं जातियों का सम्मान इसीलिए आज भी बना हुआ है और आगे भी ... !

आरक्षण की तो वो स्थिति है करना के समय सरकारें सारी मदद देने का दावा ठोंक रही हैं फिर भी मजदूरवर्ग पलायन है उसे पता है कि सरकारें कभी कुछ किसी को दे ही नहीं सकती हैं क्योंकि उनके पास कुछ होता ही नहीं है

No comments: