Sunday, 7 April 2019

भूकंप अप्रैल

             भूकंप -6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक
आँधी तूफान -
  •  7-4-2019 को दोपहर बाद  राजस्थान में आया धूल का बवंडर !यहाँ दिन में छाया अँधेरा तथा बारिश के साथ गिरे ओले !see more.... https://www.patrika.com/jaipur-news/dust-storm-in-rajasthan-storms-rains-ole-in-rajastha-4393206/
  • तूफान से दिन में ही छाया अंधेरा, लोग बोले- पचास साल बाद देखा ऐसा नजारा
    Publish Date:Sun, 07 Apr 2019 06:00 PM (IST)
    प्रदेश में दिन के समय में ही अंधेरा छा गया। तेज हवा के साथ धूल को देख बच्‍चे सकपका गए तो वहीं बुजुर्गोें ने कहा उन्‍होंने इस तरह की आंधी करीब पचास साल के बाद देखी है।see more...https://www.jagran.com/haryana/hisar-dark-shadow-in-the-day-due-to-sharp-storm-in-haryana-state-19111280.html 


 वर्षा -
नई दिल्ली, 07 अप्रैल 2019, अपडेटेड 22:22 IST
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे आस-पास के इलाकों में रविवार रात को तेज बारिश हुई. इसके साथ कई इलाकों में ओले भी गिरे. हवाएं भी चल रही हैं. आसमान में रह रह कर बिजली भी चमक रही है. हालांकि, इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन ओले गिरने के बाद किसान परेशान हैं.
इससे पहले शनिवार रात पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे थे. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में देश के कई राज्यों में तेज बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.see more... https://aajtak.intoday.in/story/thunderstorm-duststorm-gusty-winds-new-delhi-light-rain-1-1073969.html





विमान दुर्घटना -