Wednesday 25 June 2014

कौन हैं दस अवतार 
विष्णु के मुख्य 10 अवतार माने गए हैं। वराहपुराण में दशावतारों की पूजा का उल्लेख है। 
मत्स्य
कूर्म
वराह
नरसिंह
वामन
परशुराम
राम
कृष्ण
बुद्ध
कल्कि 
 
पुराणों में जिन 24 अवतारों का वर्णन है, वे हैं- 
नारायण (विराट पुरुष), ब्रह्मा, सनक-सनंदन-सनत्कुमार-सनातन, नर-नारायण, कपिल, दत्तात्रेय, सुयश, हयग्रीव, ऋषभ, पृथु, मत्स्य, कूर्म, हंस, धन्वंतरि, वामन, परशुराम, मोहिनी, नृसिंह, वेदव्यास, राम, बलराम, कृष्ण, बुद्ध, कल्कि। 

बुद्ध और कल्कि
विष्णु के सभी अवतारों में कल्कि ही एक ऐसा अवतार है जिसके बारे में कहा जाता है कि अभी यह अवतार होना बाकी है। जबकि बुद्ध ने जिस धर्म (बौद्ध धर्म) की नींव रखी, उसमें अवतार की अवधारणा ही नहीं है।